अक्टूबर मासिक राशिफल: कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस महीने रहेगा उत्तम या उठानी पड़ेंगी दिक्कतें?

कर्क राशि वालों, इस उम्मीद के साथ कि आपका सितंबर का महीना अच्छा बीता होगा अब हम उपस्थित हैं अक्टूबर महीने की राशिफल के साथ। इस राशिफल में हम आपके ग्रह गोचर के आधार पर यह बताने वाले हैं कि अक्टूबर का महीना आपके लिए कैसे परिणाम दे सकता है? जिससे कि आप यह अनुमान लगा सकें कि अक्टूबर के महीने को और बेहतर कैसे बनाया जाय। स्वाभाविक है कि इस राशिफल के माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि इस महीने आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? और यह जानने के बाद आप अपने जीवन को और बेहतर दिशा में ले जाने में कामयाब हो सकेंगे, हम ऐसी उम्मीद करते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि यह राशिफल एक प्रकार की स्थूल गणना होती है। आइए अब इस महीने के ग्रह गोचरों के बारे में जान लिया जाय कि इस महीने कौन से ग्रह का गोचर आपके किस भाव में रहने वाला है और उससे आपको क्या परिणाम मिलने वाला है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

कर्क राशि वालों, सूर्य के गोचर की बात करें तो सूर्य इस महीने 18 सितंबर तक आपके तीसरे भाव में, वहीं इसके बाद आपके चौथे भाव में नीच अवस्था में रहने वाले हैं। यानी कि 18 सितंबर तक सूर्य आपके फेवर में रहेंगे तो वहीं 18 सितंबर के बाद सूर्य आपको कमजोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल ग्रह 3 अक्टूबर तक आपके तीसरे भाव में रहते हुए अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। वहीं बाकी के समय में यह आपके चौथे भाव में रहकर कमजोर परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह के गोचर की बात की जाय तो बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 19 तारीख तक अर्थात 19 अक्टूबर तक आपके तीसरे भाव में रहेंगे। 

वहीं 19 अक्टूबर के बाद बुध आपके चौथे भाव में गोचर करने लगेंगे। अर्थात 19 अक्टूबर के बाद बुध तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। बृहस्पति ग्रह के गोचर की बात करें तो बृहस्पति ग्रह इस पूरे महीने आपके दशम भाव में वक्री अवस्था में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यद्यपि बृहस्पति का यह गोचर अनुकूल परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है लेकिन इस महीने शुक्र का गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा और बृहस्पति पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहेगा। अतः कुछ मामलों में बृहस्पति थोड़ा सा सपोर्ट कर सकते हैं। बाकी सामान्य तौर पर बृहस्पति से विशेष अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

शुक्र ग्रह की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत के दो दिनों तक आपके पहले भाव में रहेंगे। वहीं 2 अक्टूबर से बाकी के समय में आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं। अतः शुक्र से इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम की उम्मीद रखी जा सकती है। शनि ग्रह के गोचर की बात करें तो शनि ग्रह इस महीने आपके आठवें भाव में वक्री अवस्था में रहने वाले हैं। शनि के इस गोचर को अच्छा नहीं माना गया है और गहराई में जाकर देखें तो हम पाते हैं कि 15 अक्टूबर तक शनि ग्रह राहु के नक्षत्र में तो वहीं 15 अक्टूबर के बाद शनि ग्रह मंगल के नक्षत्र में रहने वाले हैं। 

मंगल के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में अच्छे परिणाम की उम्मीद आप रख सकते हैं। वैसे ज्यादातर मामलों के लिए शनि ग्रह का गोचर अच्छा नहीं माना जाएगा। सीधे शब्दों में कहें तो शनि ग्रह का गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं है। राहु ग्रह के गोचर को देखें तो राहु ग्रह पिछले महीनों की तरह आपके दशम भाव में बने हुए हैं लेकिन इस महीने राहु ग्रह केतु के प्रभाव में रहने वाले हैं। ये दोनों ही स्थितियां ठीक नहीं है। अतः राहु से हमें किसी भी प्रकार के सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इसी तरह केतु के गोचर से भी हम किसी विशेष सहयोग की उम्मीद नहीं रखना चाहेंगे। 

आइए अब जान लेते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचर का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है? 

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों का करियर

कर्क राशि वालों, आपके कार्य स्थान का स्वामी मंगल इस महीने सिर्फ तीन दिनों तक अच्छी स्थिति में है। यानी की 3 अक्टूबर तक मंगल आपके तीसरे भाव में रहेगा, जो आपको काफी अच्छे परिणाम देना चाहेगा लेकिन 3 अक्टूबर के बाद मंगल आके चौथे भाव में चला जाएगा। साथ ही साथ अस्त भी रहने वाला है। ऐसे में कार्यक्षेत्र के मामले में वह कमजोर परिणाम दे सकता है। हालांकि चौथे भाव में होकर मंगल आपके कर्म स्थान को देखेगा और अपने स्थान को देखने के कारण वह कुछ मामलों में ही सही लेकिन अच्छे परिणाम देने की कोशिश करेगा। अर्थात जागरूक और चैतन्य रहकर आप अपने कार्य क्षेत्र को मेंटेन करने में समर्थ हो सकेंगे लेकिन अनुशासनहीन या लापरवाह होने की स्थिति में मंगल आपकी मदद करने में असमर्थ रहेंगे और आपको कुछ परेशानियों या कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। 

विशेषकर मंगल की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आपके कार्य स्थल पर देखने को मिल सकता है। आपके सहकर्मियों के साथ आपकी अनबन भी देखने को मिल सकती है अथवा किसी वरिष्ठ से किसी बात को लेकर बहस या नाराजगी संभावित है। अतः जब भी ऐसी स्थितियां नजर आएं, स्वयं को शांत रखना है और परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को एडजस्ट करने की कोशिश करनी है तथा वरिष्ठों का मान सम्मान बरकरार रखना है। ऐसा करने की स्थिति में नकारात्मक परिणामों में कमी देखने को मिलेगी। व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोग 19 अक्टूबर के बाद तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं नौकरी इत्यादि में बदलाव करने की कोशिश कर रहे लोगों को भी महीने के दूसरे पक्ष में ही अच्छे परिणाम की उम्मीद रखनी चाहिए। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति

कर्क राशि वालों, आर्थिक मामलों में इस महीने आपको मिले-जुले अथवा एवरेज से बेहतर परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। इस महीने आपके धन भाव का स्वामी सूर्य 18 अक्टूबर तक आपके तीसरे भाव में रहेगा और आपकी काफी हद तक मदद करना चाहेगा। यद्यपि सूर्य हर मामलों में मददगार बनेगा लेकिन आर्थिक मामलों में विशेष कर मददगार रह सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी शुक्र भी आपके आर्थिक मामलों में काफी सपोर्ट करना चाहेगा। 

वहीं 18 अक्टूबर के बाद आपके धन भाव का स्वामी नीच का हो जाएगा। जो संचित धन में कुछ कठिनाइयां उत्पन्न कर सकता है। अर्थात धन कहीं पर खर्च हो सकता है या फिर नए सिरे से बचत करना कठिन रह सकता है। देवगुरु बृहस्पति भी धन भाव को देखकर आपकी मदद करना चाह रहे हैं लेकिन वक्री होने के कारण पूरी तरह से मदद करने में पीछे रह सकते हैं। इस तरह से तमाम स्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस महीने को हम आर्थिक मामलों में एवरेज से बेहतर परिणाम देने वाला कह सकते हैं। 

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य

कर्क राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी इस महीने को हम मिला-जुला कहना चाहेंगे, क्योंकि आपके राशि स्वामी चंद्रमा का गोचर बहुत तेजी के साथ हर दो से ढाई दिनों में बदल जाता है। अतः उसके अनुसार स्वास्थ्य को लेकर मासिक फलादेश करना न्याय संगत नहीं है लेकिन आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य 18 अक्टूबर तक आपके तीसरे भाव में रहेगा, जो आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखने की कोशिश करेगा। 18 अक्टूबर के बाद सूर्य ग्रह नीच के हो जाएंगे, जो आपके स्वास्थ्य को बिगड़ने का काम कर सकते हैं। क्योंकि सूर्य ग्रह आपके चौथी भाव में नीचे के हो रहे हैं; लिहाजा कुछ मानसिक तनाव भी देखने को मिल सकता है। अर्थात किसी तनाव के चलते आप स्वयं को अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। 

इसके अलावा दूसरे भाव का स्वामी होकर सूर्य नीच का हो रहा है। ऐसी स्थिति में आपका खान-पान भी असंतुलित रह सकता है। मुंह के छाले, पेट की तकलीफ, आंखों में जलन जैसी समस्याएं बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। यानी कि 18 अक्टूबर तक का समय स्वास्थ्य के लिए अच्छा तो यह 18 अक्टूबर के बाद का समय स्वास्थ्य के लिए कमजोर रह सकता है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि अक्टूबर का महीना आपके स्वास्थ्य के लिए मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों की शिक्षा

कर्क राशि वालों, शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए इस महीने आपको अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह बुध 19 अक्टूबर तक आपके तीसरे भाव में है और तीसरे भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। अतः प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं लेकिन मासकॉम या दूरसंचार से संबंधित विषयों की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी इस समय अवधि में भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति ग्रह पिछले महीनों की तरह दशम भाव में है, जहां पर बृहस्पति को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है। 

साथ ही साथ इस महीने बृहस्पति वक्री भी है। अतः बृहस्पति से भी विशेष उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हालांकि दूसरे भाव में बृहस्पति की दृष्टि इस बात का संकेत कर रही है कि ऐसे विद्यार्थी जिनकी शिक्षा का आधार बोलना, समझना या समझना है। उन्हें कुछ हद तक अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही साथ बृहस्पति सप्तम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देख रहा है और नवम दृष्टि से छठे भाव को देख रहा है। अतः प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी भी कुछ हद तक अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यदि आप वास्तव में मेहनत करते हैं और एक सब्जेक्ट को कई बार पढ़ने पर यकीन रखते हैं, यानी कि भले ही वह विषय आपकी समझ में अच्छी तरह से आ गया हो फिर भी आप उसे बार-बार पढ़ने और समझते हैं तो ऐसे मामले में बृहस्पति आपको अच्छे परिणाम दे सकते हैं और आप काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर सकते हैं। व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ऐसा करके विशेष उपलब्धि भी प्राप्त कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

कर्क राशि वालों, सबसे पहले हम बात करेंगे आपकी लव लाइफ की तो, आपके पंचम भाव का स्वामी मंगल इस महीने सिर्फ तीन दिनों के लिए यानी की 3 अक्टूबर तक के लिए अच्छी स्थिति में है। अतः महीने की शुरुआत लव लाइफ के लिए काफी अच्छी रहने वाली है लेकिन 3 अक्टूबर के बाद मंगल ग्रह चौथे भाव में केतु के साथ युक्ति करने लगेंगे। यह एक अच्छी स्थिति नहीं है। ऐसे में कोई ऐसी समस्या उत्पन्न हो सकती है जिससे आपका मन खिन्न रहेगा और उसका असर आपकी लव लाइफ पर भी पड़ सकता है अथवा किसी बात को लेकर आपस में ऐसी गलतफहमियां देखने को मिल सकती हैं, जिससे संबंध कमजोर हो सकते हैं। अतः इन मामलों में चैतन्य रहते हुए किसी भी प्रकार की गलती न करते हुए यदि प्रेम का पूरा सम्मान करेंगे, तब जाकर अच्छे परिणाम की उम्मीद आप कर सकते हैं। 

वही दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने कुछ कमजोर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। आपके सप्तम भाव का स्वामी शनि आठवें भाव में होकर वक्री है, 15 अक्टूबर तक राहु के प्रभाव में है, इसके बाद मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में आ जाएगा। ये सारी स्थितियां बहुत अच्छी नहीं कही जाएगी। अतः इस महीने दांपत्य संबंधी मामलों में काफी समझदारी से निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। आपस में कहासुनी का लेवल बढ़ाने न पाए इस बात का ख्याल रखना है। महीने के पहले भाग में आपसी संदेह से बचने की सलाह भी हम आपको देना चाहेंगे। 

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

कर्क राशि वालों, आपके दूसरे भाव का स्वामी 18 अक्टूबर तक बहुत अच्छी स्थिति में है। जो पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य से बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। वहीं 18 अक्टूबर के बाद का समय पारिवारिक मामलों के लिए कमजोर कहा जाएगा। अतः पारिवारिक मामलों में यदि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो तो उसे 18 अक्टूबर के पहले ही संपन्न कर लेना उचित रहेगा। क्योंकि उसके बाद पारिवारिक सामंजस्य बिगड़ सकता है। 18 अक्टूबर के बाद आपकी बातचीत का तौर तरीका परिजनों के प्रति सौम्य के साथ-साथ सभ्य और सम्मानजनक भी रहे इस बात की कोशिश भी जरूरी रहेगी। 

वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में भी 18 अक्टूबर के पहले का समय तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि 18 अक्टूबर के बाद नीच का मंगल आपके चौथे भाव में रहेगा। जो गृहस्थ मामलों में आपको परेशानियों देने का काम कर सकता है। इस समय अवधि में आपके आसपास का माहौल भी कुछ ऐसा रह सकता है, जिससे घर में रहने की इच्छा कम हो। सारांश यह कि अक्टूबर 2023 का महीना पारिवारिक और गृहस्थ मामलों में आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने का पहला हिस्सा अच्छा तो वहीं दूसरा हिस्सा कमजोर रह सकता है। 

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

अक्टूबर 2023 में कर्क राशि वालों के लिए उपाय

  • अपनी समर्थ के अनुसार जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाएं। 
  • बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं। 
  • अस्थमा रोगियों की दवा खरीदने में मदद करें। 

तो हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!