Kamada Ekadashi 2022: भगवान विष्णु की असीम कृपा दिलाएंगे ये राशिनुसार उपाय

सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान निर्धारित है। इस साल में पड़ने वाली तमाम एकादशी तिथियों में एक होती है कामदा एकादशी 2022 (Kamada Ekadashi 2022)। कहते हैं इस दिन का व्रत करने से व्यक्ति के जीवन के तमाम दुख और कष्ट दूर होने लगते हैं। इसके साथ ही कामदा एकादशी का व्रत और पूजन करने से भगवान विष्णु व्यक्ति के जीवन की सभी अधूरी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यही वजह है कि इस एकादशी का एक नाम फलदा एकादशी (Falda Ekadashi) भी है।

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं इस वर्ष कामदा एकादशी किस दिन पड़ रही है, इस एकादशी का क्या महत्व होता है, साथ ही जानते हैं इस दिन राशि अनुसार किए जाने वाले उपायों की भी जानकारी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

कामदा एकादशी 2022: शुभ मुहूर्त

12 अप्रैल, 2022 (मंगलवार)

कामदा एकादशी पारणा मुहूर्त: 13:38:42 से 16:12:07 तक 13, अप्रैल को

अवधि: 2 घंटे 33 मिनट

हरि वासर समाप्त होने का समय: 11:01:23 पर 13, अप्रैल को

जानकारी: ऊपर दिया गया मुहूर्त दिल्ली के लिए मान्य है। यदि आप अपने शहर के अनुसार इस दिन का शुभ मुहूर्त जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके जान सकते हैं।

कामदा एकादशी महत्व

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष को कामदा एकादशी मनाई जाती है। इस एकादशी के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति कामदा एकादशी का व्रत करता है उसके जीवन से सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाते हैं। साथ ही यह व्रत व्यक्ति के तन और मन को संतुलन करता है। इसके अलावा अधूरी मनोकामना को पूरा करने के लिए भी यह बेहद ही उपयुक्त माना गया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कामदा एकादशी व्रत विधि

एकादशी का व्रत निर्जला किया जाता है। 

  • ऐसे एकादशी तिथि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें। 
  • इस दिन की पूजा में भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल, आम, खरबूजे, दूध और पेड़ा आदि अर्पित करें। 
  • इस दिन की पूजा में ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। 
  • इसके अलावा यदि मुमकिन हो इस दिन मंदिर जाकर किसी पुजारी को या फिर जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन करा कर उन्हें अपनी यथाशक्ति अनुसार दक्षिणा दें। 

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कोई भी व्रत हमेशा दान पुण्य के बाद ही पूरा किया जाता है। ऐसे में कोशिश करें एकादशी के अगले दिन जरूरतमंद लोगों को दान दें और उसके बाद ही अपने व्रत का पारण करें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कामदा एकादशी के दिन राशि अनुसार अवश्य करें यह उपाय

  • मेष राशि: इस दिन शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर इसे भगवान विष्णु के समक्ष दीपक जलाएं। 
  • वृषभ राशि: भगवान श्री कृष्ण को माखन का भोग अर्पित करें। 
  • मिथुन राशि: भगवान वासुकीनाथ को मिश्री का भोग अर्पित करें। 
  • कर्क राशि: दूध में हल्दी मिलाकर भगवान नारायण को अर्पित करें। 
  • सिंह राशि: भगवान मदन गोपाल को गुड़ का भोग लगाएं। 
  • कन्या राशि: भगवान वेणु गोपाल को तुलसी पत्र अर्पित करें। (हालांकि यहां इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी कभी भी एकादशी तिथि के दिन ना तोडेंआप चाहें तो पूजा से 1 दिन पहले तुलसी के पत्ते तोड़ कर रख सकते हैं और फिर इसे अगले दिन पूजा में शामिल कर सकते हैं
  • तुला राशि: भगवान विष्णु को मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं। 
  • वृश्चिक राशि: भगवान राधेश्याम को दही में शहद मिलाकर अर्पित करें। 
  • धनु राशि: भगवान नन्द गोपाल को चने का प्रसाद चढ़ाएं।
  • मकर राशि: भगवान गोविंद को लौंग इलाइची का तांबूल चढ़ाएं।
  • कुंभ राशि: भगवान नारायण को नारियल मिशरी चढ़ाएं। 
  • मीन राशि: भगवान विष्णु को केसर का तिलक लगाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सुख समृद्धि के लिए इस दिन कर लें इनमें से कोई भी एक उपाय

  • यदि आपके विवाह में दिक्कतें आ रही है तो कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष हल्दी की दो साबुत गांठे चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी परेशानी जल्दी ही दूर होगी। 
  • कामदा एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को चने की दाल और मिठाई का दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी। 
  • जीवन में तरक्की प्राप्त करना चाहते हैं तो कामदा एकादशी के दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करें। 
  • भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन की पूजा में भगवान विष्णु को पीले गेंदे का फूल चढ़ाएं। 
  • कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में मोर पंख या मुकुट चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके दुःख-दर्द दूर होंगे और सुख समृद्धि का वरदान मिलेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।