बृहस्‍पति के शत्रु की राशि में गोचर करने पर बिगड़ जाएगी इन राशियों की सेहत, अस्‍पताल के लगाएंगे चक्‍कर

बृहस्‍पति के शत्रु की राशि में गोचर करने पर बिगड़ जाएगी इन राशियों की सेहत, अस्‍पताल के लगाएंगे चक्‍कर

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार कुछ दिनों या महीनों के अंतराल में सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं। चंद्रमा ढ़ाई दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं, तो वहीं शुक्र 28 दिनों में गोचर करते हैं। शनि ग्रह उन ग्रहों में से एक हैं जो सबसे अधिक समय में राशि परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के गोचर करने का प्रभाव सभी राशियों के जीवन के विभिन्‍न पहलुओं पर पड़ता है और इसके कारण राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इस बार बृहस्‍पति मई के महीने में राशि परिवर्तन कर रहे हैं और उनके इस गोचर का असर सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा। कुछ राशियों के लोगों को इस समय धन लाभ होगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों के लिए यह गोचर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं लेकर आएगा।

इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि गुरु के इस गोचर के कारण किन राशियों के जातकों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि गुरु का यह गोचर किस तिथि एवं किस राशि में हो रहा है और ज्‍यो‍तिषशास्‍त्र में बृहस्‍पति ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

बृहस्‍पति के गोचर की तिथि एवं समय

बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर होने जा रहा है। वृषभ राशि में गुरु का गोचर लोगों के जीवन में स्थिरता लेकर आता है और इस राशि में गोचर करने पर गुरु ग्रह शक्‍तिशाली प्रभाव देते हैं। गुरु ग्रह का प्रभाव व्‍यक्‍ति के करियर से लेकर अध्‍यात्‍म तक जीवन के हर पहलू पर पड़ता है। आगे जानिए कि ज्‍योतिष में बृहस्‍पति ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्‍योतिष में गुरु ग्रह का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बृहस्‍पति ग्रह मनुष्‍य के जीवन को नियंत्रित करने के साथ-साथ उसे पोषित भी करते हैं। इन्‍हें सबसे महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है और यह सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रहों में से भी एक हैं। इन्‍हें देवताओं के गुरु की उपाधि दी गई है। इस ग्रह के प्रभाव से व्‍यक्‍ति को सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। यह मान-सम्मान के साथ-साथ धर्म और अध्यात्म का भी प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

गुरु ग्रह महान, परोपकारी, आशावादी, सकारात्‍मक और प्रतिष्ठित ग्रह हैं। यह ग्रह स्‍वभाव से उदार और स्‍पष्‍टवादी है एवं इनके प्रभाव से व्‍यक्‍ति को भाग्‍य का साथ मिलता है। यह ग्रह धन, प्रसिद्धि और धर्म का कारक है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मई माह में बृहस्‍पति ग्रह के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को सेहत के मामले में नकारात्‍मक परिणाम मिलने के संकेत हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों को रखना होगा सेहत का ख्‍याल

मेष राशि

इस समय मेष राशि के लोगों को संतुलित जीवनशैली अपनानी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है। वहीं अगर आपका वजन काफी बढ़ गया है या आपको पाचन से जुड़ी समस्‍याएं हो रही हैं, तो आपको अपने खानपान पर ध्‍यान देना चाहिए। आप जंक फूड से दूर रहें और ज्‍यादा चिकनाई वाली चीज़ें भी न खाएं।

इस समय आपके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए नियमित व्‍यायाम करना और स्‍वस्‍थ खानपान को अपनी जीवनशैली में अपनाना आवश्‍यक होगा। अगर आप इन सभी बातों पर गौर नहीं करते हैं, तो आपकी सेहत में सुधार आ पाने की संभावना बहुत कम है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

यदि आपकी धनु राशि है, तो आपको गुरु के इस गोचर के दौरान अपनी सेहत को लेकर बहुत सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। आप इस समय अपने खानपान को लेकर कोई लापरवाही न करें। इसके अलावा अपनी सेहत से जुड़ी हर छोटी चीज़ पर ध्‍यान दें और मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को भी नज़रअंदाज़ न करें। आपको इस गोचर के दौरान कोलेस्‍ट्रॉल और पाचन से जुड़ी समस्‍याएं होने की आशंका है। बेहतर होगा कि आप अपनी सेहत का ख्‍याल रखें और किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

आपके लिए इस समय सेहत के मामले में कई तरह की चुनौतियां मौजूद रहने वाली हैं। आपको अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सजग रहने की आवश्‍यकता है। इसके साथ ही आप मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को भी नज़रअंदाज़ करने की गलती न करें। आपके लिए संतुलित जीवनशैली को अपनाना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। आपको स्‍वस्‍थ रहने के लिए नियमित व्‍यायाम, खानपान की स्‍वस्‍थ आदतें अपनाने और योग करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आपका ध्‍यान इन चीज़ों पर रहने के बजाय खुशियों की तलाश में रहेगा और यही आपकी सेहत में गिरावट आने का कारण बनेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को खासतौर पर सलाह दी जाती है कि उन्‍हें बृहस्‍पति के वृषभ राशि में प्रवेश करने के दौरान अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना होगा। आपको गले और पेट से जुड़ी बीमारियां होने की आशंका है। आपको इस समय सब काम छोड़कर अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए क्‍योंकि यही आपको अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में मदद कर सकता है। अगर सेहत में आपको कोई सुधार महसूस नहीं हो पा रहा है, तो आप डॉक्‍टर की सलाह भी ले सकते हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी किसी भी बात को हल्‍के में न लें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सेहत के मामले में सिंह राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा। आपको इस समय अपने सब काम छोड़कर अपने स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके अलावा अधिक तनाव लेने से बचें वरना आपकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति और ज्‍यादा खराब हो सकती है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको ध्‍यान एवं योग करने की सलाह दी जाती है। इससे आपको स्‍वस्‍थ रहने के साथ-साथ तनाव को दूर करने में भी मदद मिलेगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!