पापी ग्रह केतु के नक्षत्र में बृहस्पति का प्रवेश, चमकने वाली है इन राशियों की किस्‍मत

पापी ग्रह केतु के नक्षत्र में बृहस्पति का प्रवेश, चमकने वाली है इन राशियों की किस्‍मत

बृहस्‍पति ग्रह को देवताओं के गुरु की उपाधि दी गई है। बृहस्‍पति एक राशि में लगभग एक वर्ष तक रहते हैं और इस तरह उन्‍हें सभी 12 राशियों में गोचर करने में 12 साल का समय लग जाता है। ऐसे में गुरु का प्रभाव लंबे समय तक रहता है।

इस समय गुरु वृषभ राशि में हैं और ग्रह राशि के साथ-साथ समय-समय पर नक्षत्र में परिवर्तन भी करते रहते हैं। फिलहाल गुरु मृगशिरा नक्षत्र में हैं लेकिन नवंबर में गुरु का नक्षत्र परिवर्तन होगा और इस बार गुरु रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि गुरु 28 नवंबर को बृहस्‍पतिवार के दिन दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे।

बृहस्‍पति के इस नक्षत्र में आने से सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस समय सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है। इस ब्‍लॉग में आगे इन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में रोहिणी नक्षत्र

रोहिणी नक्षत्र के स्‍वामी केतु ग्रह हैं और ये नक्षत्र बैल गाड़ी या रथ की तरह दिखाई देता है। इस नक्षत्र में जन्‍म लेने वाले जातक पतले और आकर्षक होते हैं। इनकी आंखें बहुत सुंदर और मनमोहक मुस्‍कान होती है। इन्‍हें प्रकृति से बहुत प्‍यार होता है। ये विनम्र और शिष्‍ट स्‍वभाव के होते हैं। दस नक्षत्र में जन्‍मे जातक सीधे और सरल स्‍वभाव वाले होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

न राशियों का होगा भाग्‍योदयइ

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र देव हैं और बृहस्‍पति का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए सुखदायक रहने वाला है। आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे और आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त करेंगे। आप अपने काम और कड़ी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे।

आपने पहले जो निवेश किया है, उससे अब आपको अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना है। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है, तो अब वह पूरा हो सकता है। आपकी वित्तीय स्थिति अच्‍छी रहने वाली है जिससे आप दान आदि करने में सक्षम रहेंगे। लंबे समय से चली आ रही परेशानियां अब खत्‍म हो सकती हैं। आपके लिए प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

बृहस्‍पति का रोहिणी नक्षत्र में आना कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ फल लेकर आएगा। आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। अटके हुए काम भी अब बनने लगेंगे। छात्रों की उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की इच्‍छा पूरी होगी। आपकी आय में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में हर किसी की जुबान पर आपका ही नाम होगा।

नौकरीपेशा जातकों के काम की सराहना होगी। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा और पद-प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपके लिए प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। पति-पत्‍नी के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग प्राप्‍त होगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी यह समय बहुत फायदेमंद साबित होगा। आपको हर तरफ से लाभ होने की संभावना है। आपके जीवन में जो भी परेशानी चल रही है, अब वह खत्‍म हो जाएगी। व्‍यापारियों की समस्‍याओं का भी अब अंत होगा। आप एक नई दिशा में आगे बढ़ेंगे। आपको अचानक से धन लाभ होने के आसार हैं।

बिज़नेस में खूब तरक्‍की करेंगे और मुनाफा कमाने के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे। आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके पद में इज़ाफा हो सकता है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. रोहिणी नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर. ये बुद्धिमान और संगीत कला से प्रेम करने वाले होते हैं।

प्रश्‍न 2. रोहिणी नक्षत्र का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. ज्‍योतिष के अनुसार रोहिणी नक्षत्र के स्‍वामी केतु हैं।

प्रश्‍न 3. क्‍या रोहिणी नक्षत्र शादी के लिए अच्‍छा है?

उत्तर. रोहिणी नक्षत्र विवाह कार्य के लिए शुभ माना जाता है।

प्रश्‍न 4. रोहिणी नक्षत्र की कौन सी राशि है?

उत्तर. इस नक्षत्र की राशि वृषभ है जिसके स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!