ज्योतिष के अनुसार, जून का महीना काफी ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस माह कई बड़े ग्रहों का गोचर हो रहा है और इन गोचर से महत्वपूर्ण राजयोग का निर्माण होगा। इन राजयोग हर जगह देखने को मिलेगा। बता दें कि महीने की शुरुआत में ही यानी 01 जून 2024 की दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मंगल मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मेष राशि में बुध पहले से ही विराजमान हैं। इसके बाद 03 जून 2024 की मध्यरात्रि 03 बजकर 21 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में गोचर करेंगे। वृषभ राशि में शुक्र और सूर्य पहले से ही विराजमान हैं। इसके परिणामस्वरूप शुक्रादित्य, गुरु आदित्य और गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
इसके अलावा, जून के मध्य में यानी 15 जून की मध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हुए मिथुन राशि में गोचर करेंगे। साथ ही, बुद्धि, व्यापार, वाणी, त्वचा और धन के कारक ग्रह बुध भी 14 जून 2024 की रात 10 बजकर 55 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे, जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा। वहीं शुक्र भी 12 जून 2024 की शाम 06 बजकर 18 मिनट पर मिथुन राशि में आ जाएंगे, जिससे त्रिग्रही योग के साथ शुक्रादित्य और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। इसके साथ ही केतु कन्या राशि में और राहु मीन राशि में मौजूद रहेंगे। एक साथ कई शुभ योगों के निर्माण के फलस्वरूप कई जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इन सारे योगों से किन जातकों को लाभ होगा लेकिन, इससे पहले जान लेते हैं कि यह सभी योग कैसे बनते हैं और ज्योतिष में इसका क्या महत्व है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन शुभ योगों का हो रहा है निर्माण
जून के महीने में बड़े शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य के गोचर से बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग, शुक्रादित्य, गुरु आदित्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं यह योग किस प्रकार बनते हैं।
बुधादित्य योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में जब सूर्य और बुध एक साथ आते हैं, तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है। यह योग बहुत अधिक शुभ योगों में एक है।
त्रिग्रही योग
ज्योतिष के अनुसार, जब किसी एक ही राशि में जब दो से तीन ग्रह विराजमान रहते हैं, तो उस दौरान उस राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होता है।
शुक्रादित्य योग
शुक्र और सूर्य की युति होने पर शुक्रादित्य योग का निर्माण होता है। कुंडली में शुक्रादित्य योग के निर्माण से करियर में कई बड़े बदलाव होते हैं। साथ ही, धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
गुरु आदित्य योग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार देव गुरु बृहस्पति के साथ आदित्य अर्थात सूर्य का होना गुरु आदित्य योग का निर्माण करता है। सूर्य को नवग्रहों में राजा कहा जाता है और यह आत्मा, अधिकार, अहंकार, पिता और आत्मविश्वास का प्रतिनिधित्व करता है। बृहस्पति धन, ज्ञान और खुशी का प्रतिनिधित्व करता है।
लक्ष्मी नारायण राजयोग
कुंडली के किसी भाव या राशि में जब , वाणी, त्वचा धन आदि के कारक ग्रह बुध और शुक्र ग्रह एक साथ मौजूद होते हैं यानी उनकी युति हो रही होती है तब लक्ष्मी नारायण योग बनता है। इस योग के निर्माण से जातक धनवान हो जाता है।
आइए अब जानते हैं कि इन योगों का शुभ परिणाम किन जातकों को मिलने वाला है।
जून में बन रहे शुभ योगों से इन तीन जातकों को मिलेगा फायदा
वृषभ राशि
जून माह में बनने वाले शुभ योग आपके लिए किसी वरजान से कम साबित नहीं होंगे। इस अवधि आप निवेश के माध्यम से अपने जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में सक्षम होंगे जिससे आप ख़ुश नज़र आएंगे। आपको काम के सिलसिले से कई सारी यात्राएं करनी पड़ सकती है। साथ ही, आप अपनी माता की ख़ुशी के लिए धन खर्च भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। करियर की बात करें, तो आपको नौकरी में स्थिरता की प्राप्ति होगी। साथ ही, वरिष्ठ भी आपकी सराहना करते हुए नज़र आएंगे। आप अपने अच्छे प्रदर्शन और व्यवहार से नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त करेंगे।
आपके व्यपार की बात करें तो आप बिज़नेस में जिन तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं, उनकी वजह से आपकी स्थिति मार्केट में बहुत अधिक मजबूत होगी। आपको व्यापार में नए ऑर्डर मिलने और मुनाफा कमाने के योग बनेंगे। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, वृषभ राशि वाले अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होंगे और इसके परिणामस्वरूप आपको संतुष्टि और खुशी प्राप्त होगी। जो लोग विदेश में रहते हैं, उन्हें ज्यादा धन कमाने की राह में भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही, आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप इस अवधि एकदम फिट महसूस करेंगे और अपनी सेहत में अधिक से अधिक ध्यान देंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मिथुन राशि
करियर के लिए जून माह में बन रहा यह योग आपके लिए समृद्धि लेकर आएगा। ऐसे में, आप नौकरी में ज्यादा लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपके व्यापार में संपन्नता देखने को मिलेगी। इस दौरान आप नए दोस्त बनाने में सफल रहेंगे और यह दोस्ती लंबे समय तक आपका साथ देगी। जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें इस अवधि में मिलने वाले कार्य शीर्ष पर पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी कड़ी मेहनत का बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। प्रबल संभावना है कि आपको पदोन्नति प्राप्त हो या आपके वेतन में वृद्धि हो। इससे आपके करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आपकी उन्नति देख आपके माता-पिता आपसे बहुत अधिक प्रसन्न होंगे।
जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस अवधि में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं और साथ ही, अच्छा लाभ कमाने में भी सक्षम होंगे। यह लोग व्यापार में अपने प्रदर्शन के आधार पर नए बिज़नेस में भी प्रवेश कर सकते हैं जिसमें आप उच्च मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, आप बिना किसी परेशानी के पैसा कमाते हुए दिखाई देंगे और ऐसे में, आप अच्छी बचत भी कर सकेंगे। साथ ही, ट्रेड और सट्टेबाजी के माध्यम से भी आपको धन की प्राप्ति होगी। आपके रिलेशनशिप की बात करें तो रिश्ते में प्रेम और सौहार्द बना रहेगा। इस समय आप रिलेशनशिप में उच्च मूल्य स्थापित करने की स्थिति में होंगे। साथ ही, आप दोनों का रिश्ते एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रहेगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मकर राशि
जून माह में बन रहे है शुभ योग से आप संपत्ति खरीदने में धन निवेश करते हुए नज़र आएंगे जिसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस समय आप कामयाबी का आनंद लेंगे। करियर के लिहाज़ से, जो जातक नौकरी करते हैं, तो यह अवधि आपके लिए सफलता लेकर आ सकती है। साथ ही, आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। यदि आप प्रमोशन या वेतन वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार आपका पूरा होगा। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त होगा। वहीं, आपको काम के सिलसिले में यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और इस तरह की यात्राएं आपको सकारात्मक परिणाम दे सकती हैं।
व्यापार की बात करें तो, खुद का व्यापार करने वाले जातक अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, तो आपको अपने बिज़नेस पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा और उनका समर्थन आपको मान-सम्मान दिलाने के साथ-साथ व्यापार में प्रगति भी दिलाएगा। इस अवधि आप अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे और साथ ही, सट्टेबाजी के माध्यम से भी अच्छा पैसा कमाएंगे। हालांकि, आय में वृद्धि के अन्य अप्रत्याशित स्रोत भी आपके सामने मौजूद होंगे। इस दौरान आप पर्याप्त मात्रा में धन की बचत भी कर सकेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे और आपका रिश्ता भी मज़बूत होगा। ऐसे में, आप रिश्ते में एक नई ताज़गी और खुशियों का अनुभव करेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. 01 जून 2024 की दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मंगल मेष राशि में प्रवेश करेंगे।
उत्तर 2. जून के महीने में बुध पहले मिथुन राशि में और फिर कर्क राशि में गोचर करेंगे।
उत्तर 3. जून के महीने में पांच योगों का निर्माण हो रहा है। वह है- त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग, गुरु आदित्य योग, लक्ष्मी नारायण राजयोग।
उत्तर 4. मंगल ग्रह करीब डेढ़ महीने की अवधि में अपनी राशि बदलते हैं।