टीम राजस्थान VS टीम पंजाब (5 अप्रैल, 2023): मैच की सबसे सटीक भविष्यवाणी!

आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है और इसी के साथ एस्ट्रोसेज आज के मैच का विशेष ज्योतिषीय आकलन टैरो कार्ड्स की मदद से लेकर आपके सामने हाजिर है। आज का मैच होने वाला है टीम राजस्थान और टीम पंजाब के बीच। यह खास विश्लेषण टैरो के विभिन्न पहलुओं और आज मैच के आसपास की ऊर्जा पर आधारित है। इसमें हम बात करेंगे कि आज के मैच में मैदान में उतर रही दो टीमों में किस टीम की जीत की संभावना ज्यादा है।

अपने रीडर्स की जानकारी के लिए हम बता दें यह विश्लेषण पूरी तरह से भविष्यवाणी, शैक्षणिक, और शोध उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया है। तो आइए जान लेते हैं आज के मैच का टैरो विश्लेषण क्या कहता है।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें आईपीएल 2023 से जुड़ी हर जानकारी 

नोट: यह टैरो कार्ड विश्लेषण आईपीएल में उतरने वाली सभी टीम के कप्तानों के नाम के आसपास की ऊर्जा पर आधारित है। ऐसे और भी विश्लेषण भविष्य में जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहें।

आज के मैच की जानकारी: बात करें आज के मैच की तो आज टीम राजस्थान और टीम पंजाब में बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी शाम 7:30 बजे (IST) आमने सामने उतरेंगी।

आज के मैच के लिए टैरो भविष्यवाणी 

टीम राजस्थान 

टीम राजस्थान के लिए कार्ड्स: द एम्प्रेस्स, द मून, द एम्परर, द हीरोफ़ैन्ट

टीम राजस्थान के लिए बेहद ही शानदार कार्ड्स आए हैं। टीम राजस्थान के लिए सभी कार्ड मेजर आरकाना कार्ड आए हैं जो टीम के लिए बेहद ही शुभ संकेत दे रहे हैं। टीम राजस्थान हैदराबाद पर टीम की शानदार जीत हुई है और ऐसे में टीम राजस्थान एक बार फिर इस मैच को भी अपने नाम करने पर ध्यान केंद्रित करेगी और इस टैरो कार्ड के साथ टीम राजस्थान अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी।

टीम राजस्थान के लिए आए कार्ड राजस्थान की जीत का प्रबल संकेत दे रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि आज कार्ड्स टीम राजस्थान के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। टीम राजस्थान इस मैच के लिए जुनून, सही मात्रा में आक्रामकता और आत्मविश्वास से लबरेज़ मैदान पर उतरने वाली है और अपने इसी कौशल से मैच अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। 

अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं टीम पंजाब की तो, 

टीम पंजाब 

टीम पंजाब के लिए कार्ड्स: टू ऑफ पेंटाकल्स, ऐस ऑफ कप्स, डेथ, द टॉवर 

शिखर धवन की अगुआई वाली टीम पंजाब अबतक के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और निश्चित तौर पर इस टीम में प्रतिभा है इस बात को कोई नकार नहीं सकता। आज के मैच में टीम पंजाब  खेल में बने रहने की पूरी कोशिश तो करती नज़र आएगी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा उनका जोश और आत्मविश्वास कम होता नज़र आएगा। 

टैरो कार्ड्स की भविष्यवाणी के अनुसार आज के मैच को जीतना निश्चित रूप से टीम पंजाब के लिए एक चुनौती होगी और वे इस खेल में अपनी टीम के प्रदर्शन की कमियों को पहचानने में सक्षम होंगे जो उन्हें आगे आने वाले मैचों के लिए तैयार करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में टैरो एनर्जी की मानें तो यह गेम निश्चित रूप से टीम पंजाब के चंगुल से फिसल सकता है।

आज के मैच का परिणाम

टैरो कार्ड्स इस बात की तरफ प्रबल संकेत दे रहे हैं कि आज के मैच में टीम राजस्थान की जीत होगी।

दोनों टीम के खिलाड़ियों की जानकारी 

टीम राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आकाश वशिष्ठ, एडम जम्पा

टीम पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम करन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित रेटे, प्रभसिमरन सिंह, कगिसो रबाडा , एम शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन (फिटनेस पर निर्भर)। बाहर: जॉनी बेयरस्टो

डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि, आईपीएल टीम के नाम, लोगो, चिह्न और टेक्स्ट आईपीएल की एकमात्र संपत्ति हैं। मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैर-कानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें। आगे भी हम आपके लिए आईपीएल के प्रत्येक मैच की भविष्यवाणी लेकर आते रहेंगे। जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।