एक साल तक इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे राहु, हर काम में मिलेगी सफलता

ज्योतिष में ऐसे दो ग्रह बताए गए हैं जिनका अक्सर ही नाम सुनते ही लोग भयभीत होते हैं। इनमें से एक ग्रह है राहु और एक है केतु। हालांकि आज अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम आपको आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी है वह खुशकिस्मत राशियाँ जिन्हें पूरे 1 साल तक राहु की कृपा मिलने वाली है और राहु ग्रह की मेहरबानी से इन राशियों के जातकों के जीवन में तरक्की, पैसा, अच्छी सेहत इत्यादि प्राप्त होने वाली है।

राहु ग्रह की विशेषता

सबसे पहले तो यहां यह जानना बेहद आवश्यक है कि अन्य ग्रहों की तुलना में राहु और केतु बेहद ही धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने गए हैं। यह दोनों ही ग्रह तकरीबन डेढ़ साल में अपनी राशि बदलते हैं। यानि कि इन दोनों ही ग्रहों का गोचर डेढ़ साल बाद होता है और यह हमेशा वक्री चाल चलते हैं अर्थात पीछे की तरफ चलते हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

अभी हाल ही में यानी अप्रैल के महीने में राहु ग्रह का मेष राशि में गोचर हुआ था। ऐसे में राहु ग्रह के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर तकरीबन डेढ़ साल के लिए देखने को मिलने वाला है।

तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि किन तीन राशि वालों पर राहु मेहरबान हुए हैं और उन्हें हर तरफ से सफलता प्रदान करने वाले हैं।

इन राशियों पर सालभर के लिए राहु हुए हैं मेहरबान

जिन तीन राशियों पर राहु मेहरबान हुए हैं वो हैं मिथुन राशि, कर्क राशि, और मीन राशि। इन तीन राशि के जातकों पर पूरे 1 साल तक राहु ग्रह की कृपा रहने वाली है।

वृषभ राशि

  • राहु का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए भी तरक्की के ढेरों अवसर लेकर आ रहा है। इस दौरान आपको तमाम विदेशी स्रोतों से धन लाभ मिलेगा। किसी लंबी दूरी की विदेश यात्रा पर जाने का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा एमएनसी से जुड़े नौकरी पेशा जातक हर काम में सफलता पाएंगे और बॉस से आपकी प्रशंसा होगी। पदोन्नति होगी। आय बढ़ने की भी प्रबल संभावना बन रही है। इसके अलावा इस राशि के जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं या राजनीति में कदम आज़माना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय बेहद ही अनुकूल है। आपका सपना पूरा हो सकता है।

मिथुन राशि

  • मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर और आर्थिक जीवन के लिहाज से राहु ग्रह सफलता लेकर आए हैं। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कार्यक्षेत्र में आपकी छवि सुधरेगी। इसके अलावा एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त करने के मौके मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं जिससे आप की आय में इजाफा होगा। इस राशि के व्यापारी और छात्रों को भी इस समय अवधि में तमाम लाभ मिलने की संभावना बन रही है। इसके अलावा इस राशि के जो लोग राजनीति के क्षेत्र से हैं उन्हें भी राहु ग्रह की कृपा मिलेगी और आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है। ऐसे में कुलमिलकर मिथुन जातक जीवन में तरक्की के लिए तैयार रहें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कर्क राशि

  • अगली जिस राशि पर राहु ग्रह पूरे 1 साल तक मेहरबान रहने वाले हैं वो है कर्क राशि। इस दौरान नौकरी पेशा लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है। इसके अलावा जो लोग नई नौकरी की तलाश में है उन्हें भी शुभ समाचार जल्दी ही प्राप्त होगा। जो लोग प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं या अपनी नौकरी बदलना चाह रहे हैं उनके लिए भी यह समय बेहद ही उपयोगी साबित होगा। इस राशि के व्यापारी जातकों को कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। इसके अलावा यदि आप निवेश करते हैं तो आपको विशेष तौर पर लाभ मिलेगा। यदि आप नया घर, नई गाड़ी, या जेवरात आदि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए समय अनुकूल है। आप कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कुंडली में खराब राहु के संकेत और उन्हें मजबूत करने के उपाय

  • यदि आपके घर का नैऋत्य कोण बार-बार दूषित होता है तो यह संकेत है कि आपका राहु कमजोर है। 
  • यदि आपका शौचालय हमेशा गंदा रहता है, टूटा फूटा रहता है तो यह भी खराब राहु का संकेत होता है। 
  • यदि आप ना चाहते हुए भी काला जादू, तंत्र, टोना टोटके, आदि के चक्कर में फंस गए हैं तो यह भी इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में राहु के दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं। 
  • रात को नींद ना आना या बार-बार बुरे सपने आना भी खराब राहु का संकेत होता है। 
  • कोई भी निर्णय लेने में यदि आपको दुविधा महसूस होती है तो यह भी इस बात का संकेत है कि आपकी कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में है। 

अगर आपको भी जीवन में ऐसे संकेत मिल रहे हैं तो आइए जान लेते हैं कि किन उपायों को करके आप राहु के अशुभ प्रभाव अपने जीवन से दूर कर सकते हैं।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

कुंडली में राहु को मजबूत करने के उपाय

  • पक्षियों को सात तरह के अनाज खिलाएं। 
  • गोमेद रत्न धारण करें। हालांकि कोई भी रत्न किसी विद्वान पंडित से परामर्श करने के बाद ही धारण करें। 
  • राहु के वैदिक मंत्रों का जाप करें। 
  • राहु स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करें। 
  • राहु कवच का पाठ करें। 
  • झूठ ना बोलें, छल कपट ना करें। 
  • राहु से संबंधित वस्तुओं का दान करें। 
  • काले कुत्ते को मीठी रोटियां खिलाएं। 
  • अपने घर के पूर्वी और उत्तर पश्चिम दीवार पर मोर पंख अवश्य लगाएँ। 
  • अपने पास हमेशा सफेद चंदन रखे और सफेद चंदन की माला पर धारण करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।