जुलाई में 4 ग्रहों के गोचर से पलटेगी पांच लोगों की किस्‍मत, पैसा और शोहरत चूमेगी कदम

जुलाई में 4 ग्रहों के गोचर से पलटेगी पांच लोगों की किस्‍मत, पैसा और शोहरत चूमेगी कदम

जुलाई का महीना ग्रहों के गोचर की दृष्टि से बहुत महत्‍वपूर्ण रहने वाला है। इस महीने में मंगल, बुध, सूर्य और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे। जुलाई में सबसे पहले शुक्र मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में आएंगे और यहां पर पहले से ही उपस्थित बुध के साथ उनकी युति होगी। इससे लक्ष्‍मी नारायण योग का निर्माण होगा।

इसके बाद मंगल मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य एवं गुरु के साथ युति करेंगे। सूर्य फिर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और यहां पर सूर्य की यूति बुध और शुक्र से होगी। बुध कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में आएंगे। आखिर में शुक्र सिंह राशि में आएंगे और एक बार फिर से लक्ष्‍मी नारायण राजयोग का निर्माण करेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

जुलाई के महीने में ग्रहों की युति से कुछ राशियों के लोगों को जबरदस्‍त लाभ मिलने की संभावना है। इन लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी और व्‍यवसाय में भी मुनाफा कमाने को मिलेगा।

तो चलिए जानते हैं कि ग्रहों के गोचर की वजह से जुलाई का महीना किन राशियों के लोगों के लिए शानदार रहने वाला है।

इन लोगों को होगा फायदा

मेष राशि

जुलाई के महीने में ग्रहों के गोचर की वजह से आपको अचानक धन लाभ होने के संकेत हैं। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। आपकी अपने कार्यक्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात हो सकती है। इससे आपको अपने करियर में लाभ होगा। आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। इससे आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहने वाला है। सेहत को नज़रअंदाज़ न करें। फिजूलखर्चों से बचें और बचत पर ध्‍यान दें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मेहनत करने पर आपको मनचाहा फल मिल सकता है। आपके पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। व्‍यापारी इस समय अपने काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। आप अपने गुस्‍से पर कंट्रोल रखें। परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्‍न हो सकता है। किसी शुभ कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

यदि आपकी सिंह राशि है, तो आपके लिए जुलाई का महीना बहुत फायदेमंद साबित होगा। अध्‍यात्‍म की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी। सरकारी क्षेत्र में आपका सम्‍मान बढ़ेगा। अधिकारी आपका सहयोग करते हुए नज़र आएंगे। करियर के क्षेत्र में आपको प्रगति करने के शानदार अवसर मिल सकते हैं। आपके मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। आप इस समय अपने दोस्‍तों से थोड़ा सावधान रहें और किसी पर भी आसानी से भरोसा न करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को जुलाई के महीने में धन लाभ होने के योग हैं। आप सभी सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे। आपके घर में कोई शुभ कार्य भी आयोजित हो सकता है। आप अपने लिए प्रॉपर्टी या वाहन आदि खरीद सकते हैं। परिवार में विवाह योग्‍य व्‍यक्‍ति का रिश्‍ता पक्‍का हो सकता है। आपको अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका मिल सकता है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मकर राशि

जुलाई का महीना मकर राशि के लोगों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपको धन लाभ होने के आसार हैं। इसके साथ ही छात्रों के लिए भी अनुकूल समय है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और व्‍यापारियों को अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

जुलाई के मध्‍य में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके बाद ही आपके हाथ में पैसा आएगा। आपको अनचाही यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आपको कोई मनचाहा लाभ होने के संकेत हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. शुक्र कर्क राशि में कब आ रहे हैं?

उत्तर. 07 जुलाई को शुक्र का गोचर होगा।

प्रश्‍न. मंगल का वृषभ राशि में गोचर कब होगा?

उत्तर. 12 जुलाई को मंगल गोचर करेंगे।

प्रश्‍न. सूर्य का कर्क राशि में राशि परिवर्तन कब होगा?

उत्तर. 16 जुलाई को सूर्य गोचर करने वाले हैं।

प्रश्‍न. बुध सिंह राशि में कब आएंगे?

उत्तर. 19 जुलाई को बुध का गोचर होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!