आर्थिक संकट से जूझ रहा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान मोदी सरकार 2 को उम्मीद भरी नज़रों से देख रहा है। बीते रविवार को पाकिस्तान के वजीर-ए-आलम इमरान ख़ान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन में बातचीत की और दोनों देशों को बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इस बातचीत में इमरान ख़ान ने मोदी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत की बधाई दी। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
फैसल ने अपने ट्विटर अकाउंट यह लिखा कि, दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी इच्छा दोहराते हुए खान ने कहा कि वे इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हैं। फैसल ने कहा कि खान ने इच्छा जताई कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देश मिलकर काम करें। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में भाजपा और उनके सहयोगी दलों की जीत की बधाई दे चुके हैं।
वहीं भारतीय पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देने के लिए इमरान ख़ान को धन्यवाद कहा है। पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपनी सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति की पहलों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने और पहले दिए गए सुझावों का भी उल्लेख किया। मोदी ने जोर देकर कहा ‘हमारे क्षेत्र में शान्ति, प्रगति और समृद्धि के लिए सहयोग बढ़ाने हेतु विश्वास और हिंसा के अलावा आतंकवाद से मुक्त वातावरण का निर्माण करना अनिवार्य है।’
बता दें कि पुलवामा हमले बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। यहाँ तक भारत के द्वारा पुलवामा हमले की जवाबी कार्यवाही के लिए पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई थी। इसके बाद पाकिस्तान की एयरफोर्स के लड़ाकू विमान भी भारत की सीमा में घुस आए थे जिसके बाद से दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला बंद हो गया था।