चांदनी चौक के मंदिर में तोड़फोड़ पर गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लताड़ा

दिल्ली के चाँदनी चौक इलाके में बीते रविवार को मामूली सी गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए दो गुटों में हुए विवाद और उसके बाद मंदिर में हुई तोड़-फोड़ मामले में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी अपनी सख़्ती दिखा दी है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लगाई गृह मंत्री अमित शाह ने फटकार

गृह मंत्रालय के सूत्रों की माने तो इस मामले में अब गंभीरता दिखाते हुए खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सख़्त तेवर दिखाते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब कर किया। साथ ही गृह मंत्री शाह ने पटनायक को इस पूरे मामले पर फटकार लगाते हुए कहा है कि ध्यान रहें भविष्‍य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।

बता दें कि पार्किंग के लिए झगड़े से शुरू हुए इस विवाद के दौरान इलाके में मौजूद एक मंदिर को एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने नुकसान पहुँचाया था। इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर आए दिल्ली पुलिस कमिश्नर पटनायक ने कहा कि गृहमंत्री से यह एक सामान्य मुलाकात थी। गृहमंत्री ने इस मामले को लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चांदनी चौक में भी अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होते नज़र आ रहे हैं, इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि सभी दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या था पूरा मामला?

मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, यह घटना बीते रविवार की देर रात उस समय हुई जब आस मोहम्मद नाम का युवक एक इमारत के बाहर अपना स्कूटर पार्क कर रहा था। जिसे लेकर वहां रहने वाले संजीव गुप्ता नाम के शख्स ने अपनी आपत्ति जतायी। संजीव की पत्नी बबीता द्वारा दिए गए बयान की माने तो जब उनके पति ने स्टॉल के पास स्कूटर खड़ा करने पर अपनी आपत्ति जताई तो उस वक्त आस मोहम्मद वहां से चला गया। लेकिन कुछ समय बाद वो कुछ और लोगों के साथ आया और उसने तोड़-फोड़ और मारपीट करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जो लोग आस मोहम्मद के साथ आए थे उन सबने शराब पी रखी थी।

दूसरे पक्ष ने भी लगाए गंभीर आरोप

पुलिस की माने तो इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर साकिब की माने तो जब मोहम्मद की पिटाई कर दी गई, तो उसने और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पास के थाने में पहुंच-कर मामला दर्ज कराया। हालांकि इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पार्किंग विवाद को लेकर कुछ लोग एक युवक की कथित रूप से पिटाई करते दिख रहे हैं।

इलाके में रहने वाले आकिब हसन की माने तो, ‘जब मोहम्मद ने अपना स्कूटर खड़ा किया तो संजीव गुप्ता ने उससे कहा कि वो अपना स्कूटर कहीं और ले जाए, नहीं तो वो उसे आग लगा देंगे। इसके बाद दोनों का झगड़ा हो गया, जिसमें गुप्ता और कुछ अन्य लोगों ने मोहम्मद को इमारत के अंदर खींचकर उसकी पिटाई कर दी।’

पुलिस दोनों पक्षों को ले गई थाने

बताया जा रहा है कि झगड़ा इतना बढ़ गया था कि स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद वहां पुलिस को बीच-बचाव करने आना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस मोहम्मद और संजीव गुप्ता दोनों को थाने ले आई। साकिब ने दावा किया कि, ‘जब मोहम्मद और गुप्ता पुलिस थाने में थे तो कुछ अज्ञात लोग मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए और उन्होंने वहाँ तोड़-फोड़ की। इससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था।’