सनातन धर्म में विद्यारंभ संस्कार को अहम माना जाता है जो कि सदैव शुभ मुहूर्त में करने की परंपरा है। यह संस्कार बच्चे के विकास और उसके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इस समारोह को एक बच्चे के पहली बार स्कूल में शामिल होने से पूर्व किया जाता है। हिंदू धर्म में बच्चे की शिक्षा की शुरुआत करने को विद्यारंभ मुहूर्त के नाम से जाना जाता है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको विद्यारंभ मुहूर्त 2024 के माध्यम से उन तिथियों की जानकारी प्रदान करेगा जिन्हें इस संस्कार के लिए शुभ माना गया है। साथ ही आपको बताएंगे, वर्ष 2024 में ऐसे कौन से महीने होंगे जब विद्यारंभ संस्कार को करने से बचना होगा।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
विद्यारंभ मुहूर्त 2024 का अर्थ
विद्यारंभ के अर्थ की बात करें, तो यह दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला विद्या और दूसरा आरंभ जिसका मतलब है शिक्षा का आरंभ करना। हर मनुष्य के लिए शिक्षा को बहुत जरूरी माना गया है क्योंकि विद्या से ही व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में विद्यारंभ संस्कार को एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है क्योंकि शिक्षा पाने से ही बच्चा सर्वगुण संपन्न बनता है। शिक्षा ही बच्चे को इस योग्य बनाती है कि वह बड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकें।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
विद्यारंभ मुहूर्त 2024 का सही समय
हिंदू धर्म में हर काम को सही समय और सही तिथि पर करना अति आवश्यक माना गया है। ठीक, उसी प्रकार विद्यारंभ करने के लिए भी शुभ मुहूर्त और बच्चे का सही उम्र में होना बेहद जरूरी होता है। पुराने समय में माता-पिता अपने बच्चों का विद्यारंभ संस्कार पांच साल की आयु में कर देते थे, लेकिन वर्तमान युग में इस संस्कार को लोग संतान के तीन से चार साल का होने पर ही कर देते हैं। हालांकि, फिर भी विद्यारंभ संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त को देखना आवश्यक होता है।
इन 6 महीनों में से सिर्फ एक महीने में हो सकेगा विद्यारंभ संस्कार
हम आपको अपने पिछले ब्लॉग में भी बता चुके हैं कि विवाह, अन्नप्राशन, नामकरण या विद्यारंभ जैसे शुभ कार्यों को कुछ माह में जैसे कि खरमास और चातुर्मास आदि में करना वर्जित होता है। चातुर्मास में जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार महीनों की निद्रा में चले जाते हैं और इस समय को किसी भी तरह के मांगलिक कार्य करने के लिए अशुभ माना जाता है। अब वर्ष 2024 में कुल 6 महीनों में से सिर्फ एक महीना ही ऐसा होगा जब विद्यारंभ संस्कार को संपन्न किया जा सकेगा। आपको बता दें कि मई से लेकर अक्टूबर तक में केवल जुलाई के महीने में ही शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे।
इस वर्ष के दौरान मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में विद्यारंभ नहीं किया जा सकेगा। अगर आप अप्रैल 2024 के बाद अपनी संतान का विद्यारंभ संस्कार करने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि मई से अक्टूबर तक कोई मुहूर्त नहीं है। ऐसे में, आप जुलाई के महीने में ही विद्यारंभ संस्कार कर सकते हैं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
जुलाई 2024 में विद्यारंभ संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त एवं तिथियां
बच्चे के विद्यारंभ संस्कार को करने के लिए जुलाई 2024 में विद्यारंभ समारोह के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं:
विद्यारंभ का पहला मुहूर्त: 03 जुलाई 2024, बुधवार की सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 06 बजकर 29 मिनट तक रहेगा और इस दिन रोहिणी नक्षत्र होगा।
विद्यारंभ का दूसरा मुहूर्त: 07 जुलाई 2024, रविवार की शाम 07 बजकर 50 मिनट से रात 09 बजकर 32 मिनट तक रहेगा और इस दिन पुष्य नक्षत्र होगा।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
विद्यारंभ का तीसरा मुहूर्त: 10 जुलाई 2024, बुधवार की सुबह 07 बजकर 37 मिनट से सुबह 09 बजकर 22 मिनट तक रहेगा और इस दिन मघा नक्षत्र होगा।
विवाह का चौथा मुहूर्त: 11 जुलाई 2024, गुरुवार की शाम 07 बजकर 49 मिनट से रात 09 बजकर 16 मिनट तक रहेगा और इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!