तुला राशिफल 2024: राहु के प्रभाव से मिलेगी आपको तरक्की लेकिन रहना होगा सावधान!

तुला राशिफल 2024: राहु के प्रभाव से मिलेगी आपको तरक्की लेकिन रहना होगा सावधान!

वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2024 में गुरु और शुक्र और बुध आदि ग्रहों का गोचर होगा। हालांकि शनि का राशि परिवर्तन नहीं होगा लेकिन शनि अपनी अवस्था में परिवर्तन जरूर करेंगे। जिसका सभी राशि के जातकों के ऊपर प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन इन सभी 12 राशियों में हम तुला राशि के जातकों के बारे में जानेंगे और बात करेंगे तुला राशि के सभी पहलुओं के बारे में। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं साल 2024 तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

प्रेम जीवन में रहेगा बुध देव का आशीर्वाद

तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस वर्ष की शुरुआत आपके लिए काफी शानदार रहेगी। बुध देव की कृपा आप पर बनी रहेगी और उनकी कृपा से ही आपकी बोली में मिठास देखने को मिलेगी। आपके अच्छे संचार की वजह से आप अपने पार्टनर के दिल में राज करेंगे। इस साल शनिदेव पूरे वर्ष आपके पांचवें भाव में रहेंगे और वहां से आपके सातवें, ग्यारहवें और दूसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे और इसके परिणामस्वरूप तुला राशि के जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनके लिए प्रेम विवाह के योग बनेंगे। आप अपने पार्टनर को घर परिवार से मिलवाने का यदि प्रयास कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। 

संभावना है कि आपके घर वाले आपके साथी को अपना लें। यदि आप अपने रिश्ते को लेकर संजीदा है तो शनि महाराज के आशीर्वाद से आपको अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। हालांकि अप्रैल, अगस्त और सितंबर के महीने में आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान आप दोनों के बीच कुछ समस्याएं या गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है, जिससे आप दोनों के बीच का सामंजस्य बिगड़ सकता है। मार्च का महीना आपके लिए सबसे शानदार रहेगा और इस अवधि में आप दोनों एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पलों का आनंद लेंगे।

राहु के प्रभाव से करियर में मिलेगी सफलता

करियर के लिहाज से देखें तो तुला राशि वालों को इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति अपना विशेष आशीर्वाद देंगे। बृहस्पति आपके सातवें भाव में होंगे और शनि आपके पांचवें भाव में। वहीं सूर्य और मंगल वर्ष की शुरुआत में आपके तीसरे भाव में रहेंगे व राहु आपके छठे भाव पर होने के परिणामस्वरूप आप हर मुश्किलों का सामना आसानी से करने में सक्षम होंगे। आपके पास कई चुनौतियां आएंगी लेकिन आप उन सभी चुनौतियों को पार करने में सफल होंगे और आपकी यही काबिलियत आपको करियर में तरक्की दिलाएगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, जिसके चलते आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे। इस दौरान आपको प्रमोशन या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है।

आपके लिए मार्च और अप्रैल का महीना मुश्किलों से भरा साबित हो सकता है। इस दौरान आप नौकरी में बदलाव का विचार कर सकते हैं। मई और जून के महीने में आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों या शत्रुओं से बचकर रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि आप आपके करियर में कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इसके बाद अगस्त से दिसंबर का महीना आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा। आप अपने काम में जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी और आप तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सूर्य देव की कृपा से होगी धन की वर्षा

आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए खूब धन की वर्षा करने वाला है। शनिदेव की दृष्टि पूरे वर्ष आपके ग्यारहवें भाव में होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, आपके दूसरे भाव पर भी शनिदेव की दृष्टि रहेगी, जिसकी वजह से आर्थिक जीवन में उन्नति के योग बनेंगे और आपको स्थिरता प्राप्त होगी। साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी और धन लाभ के योग बनेंगे। शुक्र और बुध दूसरे भाव में रहेंगे, जो आपको वित्तीय तौर पर कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगे। आपके लिए धन कमाने के कई नए स्रोत खुलेंगे।

इसके बाद मंगल महाराज की कृपा से मार्च,‌ मई और अगस्त के बाद का समय वित्तीय तौर पर अच्छा दिखाई देता है। सूर्य देव की कृपा भी आप पर रहेगी और इसके चलते अगस्त के महीने में आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ होगा। धन संबंधित यदि आपका कोई काम रुका है तो वह इस दौरान पूरा होगा और आप वित्तीय तौर पर मजबूत स्थिति में आएंगे।

परिवार का मिलेगा पूरा साथ

तुला राशि के पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए औसत परिणाम देने वाला प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहेगी क्योंकि दूसरे भाव में शुक्र और बुध रहेंगे और चौथे भाव के स्वामी शनि पांचवें भाव में अपनी ही राशि में होकर आपके पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाएंगे। तीसरे भाव में सूर्य और मंगल की वजह से आपके भाई-बहनों को कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी।

हालांकि फरवरी और मार्च के महीने में आपको सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि मंगल और सूर्य का गोचर आपके चौथे भाव को प्रभावित कर सकते हैं और इस वजह से परिवार के सदस्यों के साथ आपका वाद-विवाद हो सकता है इसलिए आपको इस अवधि के लिए सलाह दी जाती है कि जितना हो सके विवादों और झगड़ों से बचकर रहें। छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें अन्यथा यह झगड़े का रूप ले सकती है। मई के बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने घर वालों के सहयोग से अपने महत्वपूर्ण कामों को करने में कामयाब रहेंगे। यदि आपका खुद का व्यापार है तो परिवार के सदस्यों के सहयोग से आप अपने काम को आगे बढ़ाएंगे और सफलता हासिल करेंगे। आपके भाई-बहन आपके हर कदम-कदम पर आपका साथ देंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शिक्षा के क्षेत्र में रहना होगा सावधान

छात्रों के लिए यह वर्ष काफी उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको पढ़ाई में कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बीच-बीच में अपनी पढ़ाई से कुछ भ्रमित होना पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि खुद को केवल अपनी शिक्षा और परीक्षाओं की ओर ही केंद्रित रखने का प्रयास करें। हालांकि शनि आपके पांचवें भाव में मौजूद रहेंगे और ये आपके चौथे भाव के स्वामी भी हैं और इसके फलस्वरूप आपकी एकाग्रता बढ़ेगी और आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। 

आपके लिए मार्च से मई और अगस्त तथा अक्टूबर के महीने ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहेंगे। इस दौरान आपको दृढ़ निश्चय के साथ पढ़ाई पर  अधिक ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह अवधि आपको अपनी आने वाली किसी परीक्षा में उम्मीद से कम अंक देने वाली है। इससे आपका मन कुछ उदास हो सकता है। परंतु आपको किसी भी परिस्थिति में हार न मानते हुए अपनी मेहनत जारी रखने की सलाह दी जाती है।

वहीं यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राहु के प्रभाव से आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी। जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए ये साल औसत रहने वाला प्रतीत हो रहा है। आपको अपनी योग्यता को और बढ़ाने पर ध्यान देना होगा जिससे कि आपको मनचाहे उत्तम परिणाम प्राप्त हो सकें और आप मनपसंद विषयों को पढ़ने में कामयाब हो सकें। तुला राशि के जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं उनकी यह प्लानिंग काफी हद तक पूरी हो सकती है लेकिन प्रबल संभावना है कि आपको थोड़ा इंतजार करना पड़े और ऐसे में, आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

अपनी संतान का रखें विशेष ख्याल

संतान के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी संतान अपने क्षेत्र में खूब उन्नति करेगी। यदि वे छात्र हैं तो उन्हें पढ़ाई शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी संतान उन्नति करेगी लेकिन धीरे-धीरे उन्हें तरक्की प्राप्त होगी। इस दौरान उनकी एकाग्रता अच्छी रहेगी, जिस वजह से पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।यदि वे कहीं नौकरी करते हैं या कोई व्यापार करते हैं तो भी यह वर्ष उन्हें अच्छी सफलता प्राप्त होगी और साथ ही, धन लाभ भी होगा।

हालांकि आपको 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच जब मंगल आपके पांचवें भाव में रहेंगे तब थोड़ा संभल कर रहना होगा क्योंकि संभावना है कि उनकी दोस्ती गलत लोगों के साथ हो सकती है। ऐसे में आपको सावधान होना होगा और अपने बच्चों पर पूरी नजर रखनी होगी। इस अवधि बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें क्योंकि चोट लगना या पैरों में मोच आना जैसी समस्या समस्या से वे ग्रस्त हो सकती है।

आपका वैवाहिक जीवन रहेगा शानदार

वैवाहिक जीवन के लिए यह वर्ष आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा क्योंकि आपके सातवें भाव में देवगुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे और आपको सही दिशा-निर्देश देंगे और आपका मन शांत रहेगा। आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। जीवनसाथी आपका पूरा साथ देंगे और आप एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान आप दोनों के बीच बेहद आपसी समझ देखने को मिलेगी। आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे और जीवनसाथी के प्रति समर्पित नजर आएंगे। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे। आपके रिश्ते में प्रेम की वृद्धि होगी। एक-दूसरे के प्रति आकर्षण और समर्पण बढ़ेगा। आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी। इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थस्थल या सैर-सपाटे की जगह घूमने जा सकते हैं और एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पलों का आनंद ले सकते हैं।

वर्ष के उत्तरार्ध में बृहस्पति महाराज भी आपके आठवें भाव में चले जाएंगे जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने ससुराल के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने का मौका मिलेगा जिससे घर परिवार में खुशियां बनी रहेंगी और आप भी खुश नजर आएंगे। हालांकि 12 जुलाई से 26 अगस्त और फिर 20 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक के समय में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि यह समय आपके लिए अनुकूल प्रतीत होती नहीं दिख रहा है। इस दौरान आप दोनों के बीच विवाद-झगड़े जन्म ले सकती है। छोटी-छोटी बातों को लेकर आप अपने पार्टनर से झगड़ा कर सकते हैं और इस वजह से आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि खुद पर नियंत्रण रखें और ऐसी बातों को कहने से बचें जिससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। इसके अलावा, एक-दूसरे को समझने और बातचीत करने का वक्त दें। वहीं तुला राशि के जो जातक अविवाहित हैं उन्हें इस वर्ष विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं, विशेष रूप से वर्ष के पूर्वार्ध में शादी के योग बन रहे हैं।

व्यापार में मिलेगी उन्नति

जिन जातकों का खुद का व्यापार है उनके लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी क्योंकि वर्ष की शुरुआत में राहु छठे भाव में होंगे, सूर्य और मंगल आपके तीसरे और बुध व शुक्र आपके दूसरे भाव में मौजूद होंगे। इसके परिणामस्वरूप आप अपने बिज़नेस में तेजी से तरक्की करेंगे और आपको आगे बढ़ने के कई अच्छे मौके मिलेंगे। इस अवधि आप अपने कार्य से संतुष्ट महसूस करेंगे। हालांकि मई से लेकर अक्टूबर के बीच का समय आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है। इसके साथ ही आपको अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को लागू करने पर विचार करना होगा क्योंकि उनके बिना आपको काम में इतना परिणाम नहीं मिलेगा, जितने की आपने उम्मीद की थी। 

अप्रैल और अगस्त का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके व्यापार में स्थायी वृद्धि होने के योग बनेंगे। आप चाहें तो  किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के संपर्क में आकर अपने व्यापार का विस्तार भी कर सकते हैं। साथ ही, आप सरकारी क्षेत्र में भी काम करें की इच्छा रखेंगे और आपकी यह इच्छा अवश्य पूरी होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

संपत्ति और वाहन खरीदने का समय

यह वर्ष वाहन और संपत्ति के लिहाज से अनुकूल रहेगा। यदि आप वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो वर्ष के पूर्वार्ध का समय आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको वाहन खरीदने में कोई समस्या नहीं आएगी और यदि आप वाहन के लिए बैंक लोन या किसी से उधार लेना चाहेंगे तो वह भी आसानी से मिल जाएगा। 5 फरवरी से 15 मार्च के बीच वाहन खरीदना और भी अधिक उपयुक्त रहेगा और इस दौरान एक मजबूत वाहन खरीदने में आप कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा जुलाई का महीना और दिसंबर का महीना भी वाहन खरीदने के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।

वहीं जो जातक प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं उनके लिए भी यह साल बाकि सालों की तुलना में शानदार रहेगा। कोशिश करें कि बना बनाया मकान लें क्योंकि यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश ही करना चाहते हैं तो प्लॉट लेने की बजाय बना बनाया मकान लेना आपके लिए फलदायी सिद्ध होगी। भले ही आप उसे तोड़कर दोबारा बनवा लें, उसमें आपको सफलता मिलेगी। खाली जमीन के मुकाबले बना बनाया मकान आपके लिए अधिक उपयोगी साबित होगा। आपके लिए मकान या संपत्ति खरीदने के लिए फरवरी, अप्रैल और अक्टूबर से नवंबर के बीच का समय अच्छा रहेगा।

स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क

तुला राशि के स्वास्थ्य को लेकर बात करें तो यह वर्ष आपके लिए औसत परिणाम देने वाला सिद्ध हो सकता है। आपकी वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन राहु पूरे साल आपके छठे भाव में मौजूद होंगे और जिस वजह से आपको अपने प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार में बदलाव करना होगा अन्यथा आपको स्वास्थ्य के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। यदि आप अपने जीवन को असंतुलित रहन-सहन के रूप में रखेंगे तो इस वर्ष अचानक से बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि जैसे बीमारी आएंगी, वैसे चली भी जाएंगी लेकिन आपको अत्यधिक परेशान कर जाएंगी। इसके अलावा, आपको रक्त संबंधी अशुद्धि का सामना करना पड़ सकता है। 

साथ ही, आंखों में समस्या हो सकती है, पेट दर्द और पाचन तंत्र तथा स्नायु तंत्र से संबंधित समस्याएं भी इस वर्ष के पूर्वार्ध में होने की संभावना है। वर्ष के उत्तरार्ध में बृहस्पति आपके आठवें भाव में जाएंगे और केतु आपके बारहवें भाव में मौजूद रहेंगे तथा राहु छठे भाव में और शनि पांचवें भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप इस समय अवधि में आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी और खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि किसी भी प्रकार की समस्याओं को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह आपके लिए हानिकार साबित हो सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!