हनुमान जयंती 2023: श्री राम के परम भक्त हनुमान को बजरंगबली, संकट मोचन, महावीर जैसे कई अन्य नामों से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इस पावन दिन को पूरे देशभर में हनुमान जन्मोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। पहली चैत्र मास में और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।
सनातन धर्म में संकट मोचन हनुमान को कलयुग का देवता कहा जाता है क्योंकि वे आज भी धरती पर विचरण करते हैं और अपने भक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मान्यता है कि जो लोग पूरे साल हनुमान जी की पूजा नहीं कर पाते वे अगर हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा कर लें तो उनको पूरे साल पूजा करने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा से जीवन के सभी संकटों का समाधान मिलता है। इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। ऐसे में 4 राशियों पर बजरंगबली की विशेष कृपा रहेगी और इनकी कृपा से अप्रैल का महीना इन राशियों के लिए वरदान साबित होगा। तो चलिए बिना देरी किए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं कि वो कौन-कौन सी राशियां है जिन पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
इन 4 राशियों के बनेंगे सभी बिगड़े काम और मिलेगी खूब तरक्की!
मेष राशि
हनुमान जी की कृपा से मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल का पूरा महीना फलदायी साबित होगा। इस दौरान आपके लिए धन प्राप्ति के योग बनेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही, आपकी हर मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। आप इस अवधि में किसी तरह की संपत्ति खरीद सकते हैं या कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं जो आपको आगे फायदा दे सकता है। इसके अलावा आप अपने सामाजिक दायरे में वृद्धि करते दिखेंगे और पुराने व नए दोस्तों के साथ वक्त बिताएंगे। पेशेवर जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद ख़ास रहने वाला है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। करियर में नए अवसरों की प्राप्ति होगी। इस बात की भी संभावना है कि आप अपने छोटे भाई बहनों के साथ ख़ुद का व्यापार शुरू करें। खासतौर पर यह समय उन लोगों के लिए शानदार रहने वाला है जो एमएनसी कंपनी में काम कर रहे हैं या विदेश भूमि के साथ काम करना चाहते हैं। इस दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए फलदायी साबित होगी। इस अवधि में आपका पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपको अपने बड़े भाई व माता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा जो आपकी राह को और भी आसान बनाएगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि
सिंह राशि के जातक के लिए यह अवधि बेहद शुभ साबित होगी। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं या विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। इसके अलावा जो लोग अपने परिवार के साथ इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की योजना बना रहे हैं उन्हें भी इस दौरान उत्तम फल मिलने की प्रबल संभावना है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आप किसी भी तरह की संपत्ति खरीद सकते हैं। अचानक से होने वाला धन लाभ आपको खुशी देगा। आपकी हर क्षेत्र में उन्नति होगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो नौकरी के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और कार्यस्थल में आपका दबदबा बढ़ेगा। इसके अलावा आपके लिए नौकरी में पदोन्नति व वेतन वृद्धि के योग बनेंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह अवधि लाभदायक साबित होगी। इस दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक रहेगा और इसी सिलसिले में आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। इस अवधि में आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का आपको फल मिलेगा और आपकी आय में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में पैसा निवेश करना आपको फायदा दे सकता है और आप अपनी सुख-सुविधाओं में खर्च करते हुए नज़र आएंगे। पारिवारिक जीवन में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। आप अपने काम से अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं। जो जातक सिंगल हैं, उन्हें विवाह के बंधन में बंधने के अवसर मिलेंगे। कार्यस्थल पर कोई व्यक्ति या आपका कोई करीबी दोस्त आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज़ से आप तनाव मुक्त व ऊर्जावान रहेंगे।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
हनुमान जयंती पर ये खास उपाय करेंगे हर संकट दूर
- आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन 11 या 21 बरगद के पत्ते पर लाल चंदन से जय श्री राम लिखें और उसकी माला बनाकर बजरंगबली को पहनाएं। माना जाता है कि इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
- किसी बड़ी बीमारी से गुजर रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के कंधे पर लगे सिंदूर का टीका रोगी के मस्तक पर लगा दें। ऐसा करने से व्यक्ति हर प्रकार के रोगों से मुक्ति पा सकता है।
- मेहनत करने के बावजूद भी अगर अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर तेल का दीपक जलाएं और ‘ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ मंत्र का 108 बार करें।
- हनुमान जयंती के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ करें और गरीबों में बूंदी के लड्डू का प्रसाद के रूप में बांटें। मान्यता है इससे संतान संबंधी समस्या दूर हो सकती है।
- बुरी व नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए इस दिन घर की छत पर हनुमान जी की तस्वीर वाला लाल ध्वजा लगाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।