बृहस्पति का मेष राशि में गोचर, इन 5 राशियों को मिलेगा गुरु का आशीर्वाद!

एस्ट्रोसेज हमेशा की तरह एक बार फिर हाज़िर है, एक बड़ी ज्योतिषीय घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ। इस ब्लॉग में हम बात करेंगे गुरु के मेष राशि में गोचर के बारे में और जानेंगे कि गुरु के इस राशि परिवर्तन से कौन सी राशियां भाग्यशाली साबित होंगी और उन्हें किस तरह से सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। 

  बृहस्पति का मेष राशि में गोचर, क्या इसे लेकर हैं आपके सवाल तो विद्वान ज्योतिषियों से फोन/चैट कर पाएं जवाब।

सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति का ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत महत्व है। आमतौर पर इसे ‘गुरु’ के नाम से संबोधित किया जाता है। गुरु प्राकृतिक तौर पर लाभकारी ग्रह माने गए हैं और एक शुभ प्रवृत्ति वाले ग्रह हैं।

ज्योतिष के अनुसार, जातकों की कुंडली में अन्य ग्रह भले ही ज्यादा अच्छी स्थिति में न हों लेकिन अगर बृहस्पति अच्छी और अनुकूल दशा में मौजूद हैं तो जातक आसानी से जीवन में आगे बढ़ने में सफल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, कुंडली के जिस भाव पर बृहस्पति की दृष्टि पड़ती है, उस भाव के नकारात्मक प्रभाव भी कम हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2023

देव गुरु बृहस्पति 13 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं और इसे ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। 22 अप्रैल 2023 को सुबह 3 बजकर 33 मिनट पर गुरु का मेष राशि में गोचर होगा, जिससे राशि चक्र की सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन 5 राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें इस गोचर से बहुत अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि गुरु का यह गोचर उन भाग्यशाली राशियों के जीवन में किस तरह के शानदार बदलाव लेकर आ सकता है। 

गुरु का मेष राशि में गोचर: 5 भाग्यशाली राशियां

मेष: बृहस्पति आपकी कुंडली के नौवें और बारहवें भाव पर शासन करते हैं और अब यह आपकी कुंडली के पहले (लग्न) भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ प्राप्त होगा और आप सकारात्मकता एवं उत्साह से भरे होंगे। करियर के क्षेत्र में आपको नए और अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। 

करियर में आपको तरक्की मिलने की पूरी संभावना है। साथ ही आपको अपने पिता और गुरुओं का भरपूर समर्थन भी मिलेगा। गुरु का मेष राशि में गोचर, आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, जिसके कारण आप सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने में सफल होंगे। हालांकि, आपकी कुंडली में राहु की मौजूदगी दर्शाती है कि आपको अपनी सेहत के प्रति थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि आप सिरदर्द, माइग्रेन और तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन: बृहस्पति आपकी कुंडली के सातवें और दसवें भाव पर शासन करते हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको नए प्रोजेक्ट मिलेंगे और आप साहसी ढंग से सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। गुरु दसवें भाव के स्वामी के रूप में ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको करियर में उन्नति प्राप्त होगी। साथ ही आपके सामाजिक और आर्थिक जीवन का दायरा भी बढ़ेगा। इसके अलावा संकेत मिल रहे हैं कि आपकी सैलरी बढ़ सकती है या फिर आपको बोनस के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।

इस अवधि में आपको प्रमोशन और विदेश जाने का मौका मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। ख़ास तौर से यह गोचर बिज़नेस करने वाले जातकों के लिए फलदायी साबित होगा क्योंकि आप इस दौरान अच्छी मात्रा में धन लाभ अर्जित करने में सफल होंगे। साथ ही आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इसके अलावा, आपका झुकाव धर्म और दर्शनशास्त्र की ओर अधिक हो सकता है। ऐसे में आप कुछ ऐसी संस्थाओं से भी जुड़ सकते हैं, जिनमें आपकी रुचि अधिक है। हालांकि, आपको सलाह दी जाती है कि अपने हाथों और कानों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि आपको इनसे संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क: बृहस्पति आपकी कुंडली के छठे और नौवें भाव पर शासन करते हैं और अब यह आपके दसवें भाव में प्रवेश करेंगे। नौवें भाव के स्वामी के तौर पर बृहस्पति के दसवें भाव में मौजूद होने से आपको प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं। आपके सीनियर्स और बॉस आपके काम पर ध्यान देते हुए आपको प्रमोट कर सकते हैं। इस दौरान आप अपने काम के प्रति पूरी तरह से एकाग्रचित्त रहेंगे और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए नज़र आएंगे।

यदि आप नौकरी या जगह बदलने के विचार में हैं तो आपको इस दौरान नए और बेहतर मौके मिल सकते हैं। इसके अलावा आप नौकरी छोड़कर बिज़नेस की शुरुआत भी कर सकते हैं और यह आपके लिए काफी आसान रहेगा और आप बिना बाधा के आगे बढ़ने में सफल होंगे। इस अवधि में आपको हड्डी और जोड़ों से जुड़ी परेशानी हो सकती है इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

सिंह: बृहस्पति आपकी कुंडली के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में अधिक हो सकता है और इसमें आपको अपने पिता और गुरुओं का भी भरपूर समर्थन प्राप्त होगा। अगर आप बिज़नेस करते हैं और इसे ऑनलाइन स्तर पर ले जाने के विचार में हैं तो यह अवधि आपके लिए अनुकूल है। आप ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से अच्छा धन लाभ अर्जित करने में सफल हो सकते हैं। पांचवें भाव के स्वामी बृहस्पति के नौवें भाव में मौजूद होने से आपको कामयाबी और सम्मान मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं।

अगर आप शिक्षक, काउंसलर, इंस्ट्रक्टर या आध्यात्मिक गुरु हैं तो यह अवधि आपके लिए बेहद फायदेमंद होगी। अगर आप काम से संबंधित किसी यात्रा पर जाने के विचार में हैं तो भी यह गोचर आपके लिए लाभदायक रहेगा। जो छात्र शोध और विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं तथा उच्च शिक्षा की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी बृहस्पति का मेष राशि में गोचर फलदायी सिद्ध होगा। सेहत के लिहाज से बृहस्पति और राहु की युति आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं दे सकती है, इसलिए सावधानी बरतना अपेक्षित होगा। हालांकि आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। 

धनु: आपकी कुंडली के पहले और चौथे भाव पर बृहस्पति का शासन है और अब यह आपके पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे। इसके परिणामस्वरूप आप काफी उदारवादी और चंचल स्वभाव के हो सकते हैं। अगर आप रचनात्मक क्षेत्रों जैसे आर्किटेक्ट या डिजाइनिंग आदि में हैं तो यह गोचर आपके लिए फलदायी साबित होगा। इसके अलावा शिक्षकों के लिए भी यह अवधि फलदायी रहने वाली है। 

इस दौरान आपकी मुलाकात नए लोगों से होने की संभावना बन रही है, जिनकी मदद से आप कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने में सक्षम होंगे। बिज़नेस करने वाले जातकों को भी अधिक धन लाभ के साथ इस गोचर का फायदा होगा। आप नई और लाभकारी डील्स पाने में सफल होंगे। बृहस्पति के मेष राशि में गोचर के दौरान, आप अपने काम में एकाग्र रहेंगे और पूरी जिम्मेदारी के साथ काम ख़त्म करेंगे। स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो बृहस्पति और राहु की युति से आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

बृहस्पति का मेष राशि में गोचर: आसान व सरल उपाय

  • प्रतिदिन 108 बार बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।
  • भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं।
  • मुमकिन हो तो ज्यादा से ज्यादा पीले रंग के वस्त्र पहनें और अपनी कुंडली में बृहस्पति की दशा के अनुसार पीला नीलम धारण करें।
  • बृहस्पतिवार को व्रत रखें।
  • बृहस्पति यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से उसकी पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!