मेष राशि के जातकों को मिलने वाली है खुशखबरी, जानें गुरु गोचर से कैसे मिलेंगे आपको परिणाम

मेष राशि के जातकों को मिलने वाली है खुशखबरी, जानें गुरु गोचर से कैसे मिलेंगे आपको परिणाम

ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को सुखों का कारक कहा जाता है। कुंडली में गुरु मजबूत होने पर जातक को जीवन में धन की कमी नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है और ये काफी गुणवान होते हैं। यही वजह है कि ज्योतिष कुंडली में गुरु मजबूत करने की सलाह देते हैं। देवगुरु बृहस्पति की कृपा बरसने से जातक को जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं कुंडली में गुरु की खराब स्थिति होने पर किसी काम में आपको भाग्य का साथ नहीं मिलता है। किसी व्यक्ति को धन की हानि, जरूरी कामों में रुकावटें आना, विवाह में अड़चन, कार्य सफल न होना भी खराब गुरु की ओर संकेत करता है। पिछले वर्ष 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन से निकलकर अपने मित्र मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर चुके थे। अब यही देव गुरु बृहस्पति वर्ष 2024 में दैत्य गुरु शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं गुरु के गोचर से सभी 12 राशि के जातकों को किस प्रकार के परिणाम प्राप्त होंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सभी 12 राशि के जातकों पर गुरु गोचर 2024 का शुभाशुभ प्रभाव

मेष राशि वालों को मिलेगा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग

मेष राशि के जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके लिए महत्वपूर्ण ग्रहों में एक है। बृहस्पति का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको धन लाभ होगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगा और आप धन की बचत करने में सफल होंगे। इसके साथ ही आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के योग बन रहे हैं। उन जातकों के लिए काफी शुभ साबित हो सकता है जो पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं। इस दौरान आपको अपने भागीदार के मदद व मेहनत से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। आपकी वाणी में भी गंभीरता देखने को मिलेगी। लोग आपकी बातों को समझेंगे और आपके आइडिया पर काम करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करते हुए नजर आएंगे और इसके चलते आपका प्रमोशन या वेतन में वृद्धि हो सकती है। आप अपने शत्रु या विरोधियों पर हावी हो सकते हैं।

इस दौरान आपको अपने परिवार के सदस्यों का भी साथ मिलेगा। विशेष रूप से बड़े बुजुर्गों का। आप अपने पुराने कर्ज या बैंक लोन को चुकाने में सफल हो सकते हैं। कर्ज का दबाव कम होगा। ससुराल पक्ष से आपके संबंध सुधरेंगे। गुरु गोचर के परिणामस्वरूप आप अपने प्रेम जीवन और प्रियतम के लिए कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखेंगे। साथ ही इस पूरे साल आप दोनों के बीच का सामंजस्य शानदार रहने वाला है। आपका प्रेम परिपक्व बनेगा और रोमांस के प्रबल योग बनेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि को मिलेंगे इस अवधि मिले-जुले परिणाम 

वृषभ राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके पहले भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपकी रुचि ज्योतिष, रिसर्च, आदि विषयों में या किसी गुप्तचर सेवा में अधिक होगी। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा जिसके चलते आप दान-पुण्य करते भी नजर आ सकते हैं। आर्थिक जीवन में भी आपको औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। स्वास्थ्य के लिए यह अवधि अधिक अनुकूल नहीं कही जा सकती है। टाइफाइड, बुखार जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती है। 

हालांकि, सेहत में लगातार जारी गिरावट का सिलसिला धीरे-धीरे थम जाएगा और इसके बाद आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अपने ऊपर  तनाव को हावी ना होने दें। अगर हो सके तो, रोज़ सुबह सैर पर जाएं, जो आपकी सेहत के लिए अच्छी साबित होगी। आपके द्वारा की गई थोड़ी सी मेहनत आपके स्वास्थ्य को बेहतरी की तरफ ले जा सकती है। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो इस अवधि आप अपने प्यार को पाने के लिए व स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ भी कर गुजरने की स्थिति में होंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रबल संभावना है कि आपका उनके साथ विवाह हो जाए। वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं कुछ कम हो सकती है। हो सकता है कि आप अपने साथी के साथ तीर्थ यात्रा में जाने की योजनाएं बनाएं। हालांकि इस अवधि आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हो सकती है।

मिथुन राशि वालों के बढ़ सकते हैं खर्चे

मिथुन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और बृहस्पति आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। आप धार्मिक और अच्छे कार्यों पर खर्च करेंगे। इसके फलस्वरूप समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा लेकिन आपके ऊपर आर्थिक बोझ अवश्य बढ़ सकता है। इस दौरान आपको अपने माता पिता का भरपूर साथ मिलेगा और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा। आप घर में शुभ कार्य करवा सकते हैं, जिसके चलते घर का वातावरण सुखमय होगा।

बृहस्पति की दृष्टि आपके छठे भाव‌ पर होने के कारण आप अपने विरोधियों से अच्छे से व्यवहार करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। और आपके सहकर्मी व वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे। हो सकता है कि आपको नौकरी में प्रमोशन मिले या आपके वेतन में वृद्धि हो। यदि आपके बैंक से लोग या किसी से कर्ज ले रखा है तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी। देवगुरु बृहस्पति की नौवीं दृष्टि आठवें भाव में होने से आपकी रुचि धार्मिक गतिविधियों और ज्योतिष जैसे विषयों में बढ़ेगी। यदि आप शोध के विद्यार्थी हैं तो बृहस्पति महाराज का यह गोचर आपको शोध के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्रदान करेगा। यदि आप अपने पार्टनर से विवाह करना चाहते हैं तो भी आपके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। यह समय प्रेम लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आएंगे। प्रेम के संदर्भ में शुभ संकेत दे रहा है। आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा और आप एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ

कर्क राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। बृहस्पति आपके छठे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ आपके भाग्य स्थान यानी कि नौवें भाव के स्वामी भी हैं और नौवें भाव के स्वामी का ग्यारहवें भाव में होने के परिणामस्वरूप आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आपको अपने व्यावसायिक योजनाओं में सफलता मिलेगी। वहीं जो नौकरीपेशा जातक हैं, उन्हें अपने करियर में तेजी से तरक्की देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे। यदि उच्च शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखते हैं तो इस अवधि उसमें आ रही बाधाओं में कमी आएगी और आपको अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। 

इस अवधि व्यापार के सिलसिले से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है और ये यात्राएं आपके लिए सहायक सिद्ध होंगी। बृहस्पति की दृष्टि के परिणामस्वरूप भाई बहनों से आपके संबंधों में मधुरआएगी। उनसे चल रही समस्याएं दूर होंगी और यह समय उन्हें भी उन्नति की राह पर लेकर जाएगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और इससे आपका रिश्ता परिपक्व बनेगा और आपका एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा। हालांकि आपको अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी इस दौरान आपके पार्टनर को परेशान कर सकती है जिसका असर आपके जीवन पर भी देखने को मिलेगा।

सिंह राशि वालों के लिए गुरु गोचर साबित होगा शुभ

सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। यह आपके लिए एक शुभ ग्रह है और इसके परिणामस्वरूप गुरु का गोचर आपके लिए बेहद शानदार परिणाम देने वाला साबित होगा। इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में बड़े ही सोच समझकर कार्य करेंगे और नौकरी में बदलाव के बारे में विचार बना सकते हैं। संभावना है कि आपको नौकरी के कई अवसर प्राप्त होगा। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि आपको दूसरों को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति से खुद को बचाना होगा अन्यथा आपको ही नुकसान हो सकता है। आपको अहंकार की भावना से भी खुद को दूर रखना होगा।

बृहस्पति महाराज के प्रभाव से गुप्त धन प्राप्ति, पैतृक संपत्ति की प्राप्ति, किसी प्रकार की विरासत मिलना, अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो जातक शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय उपयुक्त साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलने की पूरी संभावना है। आप इस दौरान जमीन या फिर विदेश से जुड़ा कोई निवेश करें तो यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इस अवधि आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और घर में शांति का माहौल रहेगा। यदि आपके माता या पिता किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं तो उन्हें उन सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। इस दौरान आपको सिर दर्द व ठंड लगने की समस्या हो सकती है। आपको स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या और संतुलित खानपान का सेवन करना होगा तब ही आप स्वस्थ रह पाएंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि वाले जातकों की होगी हर इच्छा पूरी 

कन्या राशि वालों के लिए गुरु आपके नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। हालांकि कई मामलों में यह गोचर आपके लिए समस्याएं भी खड़ी कर सकता है। जैसे आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही, आंखों से जुड़े रोग जैसे आंखों में परेशानी, आंखों से पानी बहना आदि या फिर पैर में मोच आना या चोट लगना आदि समस्याएं परेशान कर सकती हैं। हालांकि धीरे-धीरे आपके स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा। 

देवगुरु बृहस्पति के प्रभाव से आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक होगा और आप धर्म-कर्म के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप परिवार के साथ तीर्थ स्थानों की यात्रा भी कर सकते हैं। मंदिरों में और तीर्थ स्थानों के दर्शन करना आपको संतुष्टि और सुख देगा। इस दौरान बड़ी संपत्ति खरीदने के योग भी बन सकते हैं। यही नहीं, यदि आप कोई वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह इच्छा भी आपकी पूरी होगी। आपके विदेश यात्रा के योग बनेंगे। उच्च शिक्षा के लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा। आपको आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी। जीवन साथी के साथ सामंजस्य बढ़िया बैठेगा। दोनों साथ मिलकर यात्राएं भी करेंगे। लंबी यात्राओं के मध्य आपसी प्रेम बढ़ेगा। इससे भी आपका रिश्ता परिपक्व बनेगा और आपका एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा। 

तुला राशि वाले इस अवधि न करें कहीं निवेश

तुला राशि वालों के लिए देवगुरु बृहस्पति आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आर्थिक जीवन में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। तुला राशि के जातक फिजूलखर्ची और अप्रत्याशित खर्चों की वजह से धन संचय करने में परेशानी महसूस कर सकते हैं। इस अवधि में आपको किसी प्रकार का कोई कर्ज या फिर ऋण लेना पड़ सकता है। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आप व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं जो कि आपके खर्चों को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा सकता है। आपको इस दौरान व्यापार में पैसा लगाने से बचना चाहिए क्योंकि आपको इससे कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने की आशंका है। इस अवधि के दौरान आपके अप्रत्याशित खर्च भी बढ़ सकते हैं।

बृहस्पति के प्रभाव से भाई-बहनों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मियों से आपका विवाद हो सकता है। उनसे कही हुई बातें आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। आप भले ही कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस दौरान कर्ज बढ़ने की संभावना रहेगी। कोशिश यही करें कि किसी भी तरह का नया कर्ज ना लें, अन्यथा आपको उसे लंबे समय तक चुकाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह गोचर कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान आपको पेट से संबंधित समस्याएं, लिवर और चयापचय से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपको असंतुलित खानपान की लत लग सकती है और ऐसे में आप बीमार हो सकते हैं। इस अवधि में आपको खानपान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि वालों को व्यापार में मिलेगी खूब तरक्की

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए गुरु सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं इसके परिणामस्वरूप आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको व्यवसाय से शुभ फल प्राप्त हो सकता है। जो जातक पुश्तैनी व्यापार कर रहे हैं वह बढ़िया मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। आप अपनी कुछ पूंजी भी व्यापार में लगा सकते हैं जिससे व्यापार को नई दिशा मिलेगी। कुछ नए और अनुभवी व्यक्तियों से मिलकर और उन्हें अपने साथ शामिल करके उनके साथ काम करके आपको व्यापार में उन्नति का योग बनेगा। वृश्चिक राशि के जातकों को अपनी नौकरी या आय के प्रति मन में जन्में असुरक्षा के भाव से भी राहत मिलने की संभावना है, जिसके चलते आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे। 

आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो, इस अवधि प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह के प्रबल योग बनेंगे। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आएंगे। आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। ये पल आप दोनों को और भी ज्यादा करीब लेकर आएगा।

धनु राशि वाले सोच समझकर करें खर्च

धनु राशि के जातकों के लिए गुरु छठे भाव में होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस अवधि के दौरान आप अपनी बचत का अधिकांश हिस्सा ऐशो-आराम और फिजूल की चीजों को खरीदने पर खर्च करते नजर आ सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह गोचर कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है। आप इस दौरान बीमारियों से घिरे रहेंगे लेकिन ये सभी रोग और समस्याएं आपकी तकलीफ का कारण बन सकते हैं। इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए मौसम के अनुसार अपनी सेहत का ध्यान रखें। रोज़ाना सुबह की सैर पर जाएं, साइकिल चलाना अपनी दिनचर्या में शामिल करें और खानपान में भी सुधार करें क्योंकि यही सब आदतें आपको फिट और स्वस्थ शरीर की तरफ लेकर जाएंगी। आप यदि किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो इस अवधि में वह लोन आपको मिल सकता है। बृहस्पति आपकी नौकरी में अच्छे अवसर लेकर आएंगे। कठिन प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी। 

आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि किसी भी चीज़ों में निवेश न करें अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप कोई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस योजना को आगे के लिए टाल दें। इस गोचर काल में आपकी माताजी का स्वास्थ्य भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है इसलिए उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर बनाए रखें और आवश्यक होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि के छात्रों को मिलने वाली है गुड न्यूज

मकर राशि के जातकों के लिए गुरु तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और गुरु का गोचर आपके पांचवें भाव में होगा और इसके परिणामस्वरूप यह गोचर आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम लेकर आएगा और आपको शिक्षा में उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि आपको सफलता प्राप्त हो। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा जिसके चलते आप दान-पुण्य करते भी नजर आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी संतान से सुख मिलेगा। आपकी संतान आज्ञाकारी बनेगी और उनसे आपको सुख की प्राप्ति होगी। प्रेम लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आएंगे। आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा। इसके बाद आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।

शिक्षा के लिए आप लंबी-लंबी यात्राएं करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए प्रयास करने पर आपको सफलता मिल सकती है। इस दौरान आप यात्रा या फिर अपने परिवार के ऐशो-आराम के ऊपर धन खर्च करते नजर आ सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप संपत्ति में किसी प्रकार का निवेश भी कर सकते हैं। जो जातक विदेशी व्यापार से जुड़े हैं, इस अवधि में अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस अवधि में आपकी पदोन्नति के साथ-साथ आय में वृद्धि होने के भी योग बन रहे हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कुंभ राशि के जातक सोच-समझकर करें खर्च

कुंभ राशि के जातकों के लिए बृहस्पति दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके औसत परिणाम देने वाले साबित हो सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप इस अवधि आप घर की साज-सज्जा पर धन खर्च कर सकते हैं। साथ ही, घर की आवश्यकताओं की पूर्ति में और अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर भी धन खर्च कर सकते हैं। कोई पुरानी संपत्ति जो पूर्वजों की हो, वह आपको मिल सकती है। इससे आपको बहुत प्रसन्नता होगी। धर्म-कर्म के कामों में भी आपको मान सम्मान और यश की प्राप्ति होगी। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना न करें और आपको अपनी मेहनत का भी फल प्राप्त न हो। इस दौरान आपको अपने करियर पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

गुरु गोचर के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। संभव है कि इस साल इन लोगों को हृदय से संबंधित रोगों की शिकायत हो सकती है। साथ ही फेफड़ों का संक्रमण, छाती में जलन आदि समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

मीन राशि वाले गंवा सकते हैं शानदार मौका

मीन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके दसवें भाव के स्वामी हैं और ये आपके तीसरे भाव में मौजूद हैं। इसके परिणामस्वरूप आपके अंदर आलस्य बढ़ सकता है। हो सकता है कि आप अपने कामों को कल में टाल दें और इस वजह से आप अपने हाथों से कई महत्वपूर्ण मौके गंवा सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है सतर्क रहें और अपने काम को सावधानी पूर्वक करें। बृहस्पति के गोचर से आपको अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान आप काम के सिलसिले से यात्राओं पर जा सकते हैं और जिस उद्देश्य से ये यात्राएं कर रहे हैं वे पूरे होंगे।

यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो उस व्यवसाय में भी उन्नति के योग बनेंगे। आपका व्यवसाय नए विचारों के साथ उन्नति की राह पर आगे चलेगा और कुछ महत्वपूर्ण लोगों के सहयोग से आपके व्यापार में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस अवधि आप परिजनों के साथ तीर्थ यात्रा पर भी कर सकते हैं। आपकी छोटी दूरी की यात्राएं भी हो सकती हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आप फिट महसूस करेंगे। फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!