गरुड़ पुराण : वे पांच कार्य जिससे मनुष्य के जीवन में आती है दरिद्रता

सनातन धर्म के 18 पुराणों में से एक पुराण है, गरुड़ पुराण। इस पुराण में पक्षीराज गरुड़ और भगवान श्री हरि विष्णु के बीच संवाद है जिसमें जीवन और मरण से जुड़े पक्षीराज गरुड़ के हर सवाल का जवाब भगवान श्री हरि विष्णु विस्तार से देते हैं। इस पुराण में भगवान विष्णु ने बताया है कि वे कौन से कर्म हैं जिसकी वजह से किसी भी जातक के जीवन में दरिद्रता आती है। आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि गरुड़ पुराण के अनुसार वे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से किसी जातक के जीवन में दरिद्रता आती है।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

वे कारण जिसकी वजह से जीवन में आती है दरिद्रता

  • गरुड़ पुराण के अनुसार यदि कोई जातक गंदे व मैले वस्त्र धारण करता है तो इससे माता लक्ष्मी रुध्त होती हैं क्योंकि माता लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है और वो उसी घर में भी वास करती हैं जहां साफ-सफाई हो। साथ ही वे जातक जो दांतों की रोजाना सफाई नहीं करते हैं, माता लक्ष्मी उनसे भी रुष्ट रहती हैं। ऐसे में जातकों को इस स्वभाव से परहेज करना चाहिए।
  • गरुड़ पुराण के अनुसार यदि कोई जातक स्वभाव से आलोचक हो यानी कि वह हर हमेशा किसी और व्यक्ति कमियाँ निकालता रहता है और दूसरों के बारे में बुरा बोलता रहता है, माता लक्ष्मी उससे नाराज हो जाती हैं। साथ ही यदि कोई व्यक्ति हमेशा दूसरों पर बेवजह चीखता-चिल्लाता है या गुस्सा होता रहता है तो उसके जीवन में दरिद्रता आती है। ऐसे में जातकों को इस स्वभाव से बचना चाहिए।
  • यदि कोई जातक सूर्योदय के बाद भी काफी देर तक सोता रहता है तो यह उसके आलसी चरित्र का सूचक है। गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे व्यक्ति चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, इनके जीवन में धन की कमी हमेशा रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह और शाम का समय भगवान के भजन का होता है और जो जातक यह समय आराम करने में गुजार देते हैं, देवता उनसे रुष्ट होते हैं जिसकी वजह से उनके जीवन में दरिद्रता आती है।
  • गरुड़ पुराण यह कहता है कि यदि किसी जातक को अपने धन का घमंड हो जाये तो ऐसे जातक की बौद्धिक क्षमता कमजोर हो जाती है और वह अपने संचित धन को व्यर्थ के कार्यों में खर्च कर दरिद्रता को बुलावा देता है। ऐसे चरित्र व स्वभाव के जातकों से माता लक्ष्मी रुष्ट रहती हैं और उस जातक के घर में वास नहीं करती हैं। इसलिए जातकों को कभी भी अपने धन का घमंड नहीं करना चाहिए।
  • गरुड़ पुराण के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक खाता है और अपने जीवन में मोटापा को आमंत्रित करता है तो यह उसके जीवन में आलस्य को भी साथ लेकर आता है। ऐसा कोई भी जातक जो परिश्रम से जी चुराता है और ज़िम्मेदारी से सौंपे गए कार्य को ढंग से नहीं करता है, माता लक्ष्मी उससे नाराज होती हैं। अतः ऐसे जातकों को अपने जीवन में इस स्वभाव से परहेज करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : गरुड़ पुराण : जानिए क्या महिलाओं को सनातन धर्म में है श्राद्ध और तर्पण का अधिकार

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!