जी-20 सम्मलेन की शुरुआत आज से जापान के ओसाका शहर में हो चुकी हैं। इस बीच दुनिया की नजरें प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात पर ही टिकी थी। आज सुबह ही मोदी और ट्रंप के बीच अहम मुलाकात हुई है जिसमें दोनों ने कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत की है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के लिए बधाई भी दी।
इन मुद्दों पर हुई दोनों के बीच अहम बातचीत
बता दें कि आज सुबह ही जापान के ओसाका में मोदी और ट्रंप के बीच हुई ख़ास मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बीच अमेरिका के प्रमुख प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ़, ईरान, 5-जी और रक्षा व्यवस्था पर खुलकर बातचीत हुई। नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा की दोनों देशों के बीच परस्पर संबंधों को मजबूती मिलती रहनी चाहिए। आज जी-20 सम्मलेन के दौरान दोनों के बीच तकरीबन एक घंटे तक विशेष बातचीत हुई।
भारत-अमेरिका एकजुटता का परिचय देते हुए मोदी ने कहा “JAI”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ख़ास मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए ट्रंप से मिली बधाई के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही अमेरिका और जापान का भारत के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए JAI से संबोधित किया। जिसका अर्थ है जापान, अमेरिका और इंडिया। पीएम मोदी ने इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप से कहा की आपने मुझे लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए फोन करके बधाई भी दी और इसके साथ ही आपकी एक चिट्टी भी मुझे मिली जिसमें भारत के प्रति आपका प्यार पूरी तरह से अभिव्यक्त होता है।
ट्रंप ने मोदी से अमरीकी प्रोडक्ट्स पर बढ़ाये गए टैरिफ़ को वापस लेने की मांग
डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष रूप से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारत द्वारा बढ़ाये गए टैरिफ़ रेट्स को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से गुज़ारिश की। डोनाल्ड ट्रंप ने कल खासतौर से इस बारे में ट्वीट कर भी कहा की “मैं जी-20 सम्मलेन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने के लिए ख़ासा उत्सुक हूँ। उन्होनें आगे लिखा है कि भारत पिछले कई सालों से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर काफी ज्यादा टैरिफ़ ले रहा है जिसे मंजूर नहीं किया जा सकता, भारत को टैरिफ़ वापस लेना ही होगा।”
बता दें कि मोदी से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब भारत और अमेरिका ख़ास दोस्त बन चुके हैं। मैं यकीन दिलाता हूँ की हम अर्थव्यवस्था के साथ ही मिलिट्री जैसे क्षेत्रों में भी साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होनें दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने की बात पर भी जोर दिया।