मनुष्य का सारा जीवन, व्यक्तित्व, व्यवहार और भविष्य इंसान के हाथों में छिपा होता। इंसान के हाथों की बनावट, रेखाओं से लेकर उंगलियों के आकार से आप एक जातक के व्यवहार के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में हाथों की उंगलियों को देख कर कैसे किसी मनुष्य के व्यवहार का पता चल सकता है, इस बात की जानकारी देंगे।
जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
लंबी उंगलियां
जिन जातकों की उंगलियां लंबी होती हैं ऐसे जातक स्वभाव से काफी चिंतनशील होते हैं। ऐसे जातक यथार्थ के बदले कल्पना में जीना अधिक पसंद करते हैं। इनकी रचनात्मकता इन्हें जीवन में लेखन, निर्देशन या फिर सीधे शब्दों में कहें तो कला की ओर ले जाती है। ऐसे जातक मेहनती तो होते हैं लेकिन ज्यादा शारीरिक मेहनत इनसे हो नहीं पाती है। ये बौद्धिक रूप से मेहनती होते हैं। इनकी विचारधारा दार्शनिक होती है और ये मानवीय मूल्यों में अधिक विश्वास करने वाले व्यक्ति होते हैं। किसी भी कार्य में नए प्रयोग करने के लिए ये सदैव आगे रहते हैं। आमतौर पर ये जातक कवि, कहानीकार, फिल्म निर्देशक, चित्रकारी, मूर्तिकार इत्यादि का पेशा अपनाना पसंद करते हैं। ऐसे जातक एक समूह के तौर पर बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करते हैं।
छोटी उंगलियां
छोटी उंगलियों वाले जातक काफी ही सामाजिक माने जाते हैं। इन्हें लोगों से संबंध बनाना और उस संबंध को यथाशक्ति निभाना बहुत अच्छे से आता है। ऐसे जातक मेहनती और लगनशील स्वभाव के होते हैं। इनकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी होती है और जल्द ही ये किसी भी बात के निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं। हालांकि ये जातक जीवन में एक बहुत ही अच्छे गृहस्थ साबित होते हैं लेकिन अक्सर इनके रूखे व्यवहार से इनके परिवार के सदस्य इनसे नाराज होते रहते हैं। किसी भी कार्य को व्यवस्थित करना इन्हें खासा रुचिकर लगता है। हालांकि इनकी नेतृत्व क्षमता मध्यम दर्जे की होती है लेकिन फिर भी इन्हें लोगों से काम निकलवाना बखूबी आता है।
उंगलियों के ऊपरी पोर यदि लंबे हों
जिन जातकों के उंगलियों का ऊपरी सिरा यानी कि ऊपरी पोर लंबा हो ऐसे जातक अक्सर बुद्धिजीवी होते हैं। इन्हें पढ़ने का शौक होता है। नयी किताबें और सामाजिक मुद्दों पर किसी से तार्किक बहस करना इन्हें खासा पसंद आता है। ऐसे जातकों के अंदर नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है। ज़्यादातर ऐसे जातक वकील या फिर डॉक्टर के पेशे में देखे जाते हैं।
छोटे अंगूठे
जिन जातकों के हथेली में छोटे आकार का अंगूठा हो। ऐसे जातक स्वभाव से हठधर्मी होते हैं। इन्हें बहुत जल्द ही किसी भी बात पर गुस्सा आ जाता है और गुस्से में ये खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं।
ये भी पढ़ें : हस्तरेखा ज्योतिष: हथेली के आकार और रेखा से जानें अपना भविष्य
अन्य उंगलियाँ
यदि अंगूठे की बगल वाली उंगली हथेली की मध्यमा उंगली की तरफ मुड़ी हो तो ऐसे जातकों को भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे जातक धार्मिक होते हैं और कर्मों के अनुसार पाप-पुण्य के फल मिलने में विश्वास रखते हैं। वहीं दूसरी तरफ यदि ये दोनों उंगलियां एक दूसरे की विपरीत दिशा में हों तो ऐसे जातक भाग्य से ज्यादा खुद पर भरोसा करने वाले होते हैं। इनके अंदर किसी भी कार्य में आगे बढ़ कर उसे करने का साहस होता है। हालांकि कभी-कभी अति आत्मविश्वास से ये खुद का ही नुकसान कर बैठते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!