हर इंसान एक स्वस्थ जीवन जीना और निरोगी काया पाना चाहता है, लेकिन कभी-कभी तमाम कोशिशों के बाद भी ऐसा नहीं हो पाता है। ऐसे में, व्यक्ति कई तरह के रोगों और बीमारियों का शिकार हो जाता है जिसकी वजह से न सिर्फ आपको बल्कि आपके करीबियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इलाज के बावजूद परिणाम निराशाजनक ही रहते हैं। अगर आप भी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, सब कुछ करके हार गये हैं और बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो यह पोस्ट आपके लिए है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग अनुभवी ज्योतिषी स्वामी अमितानंद जी महाराज द्वारा तैयार किया गया है। इस लेख में आप स्वामी जी द्वारा बताए गए सरल उपायों को अपनाकर स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए स्वामी अमितानंद जी महाराज से करें फ़ोन पर बात
स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए करें ये उपाय
“नासै रोग हरै सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा” हनुमान जी का जाप सभी प्रकार की पीड़ा से मुक्ति देता है, यह आप सभी जानते हैं। आपको हम आज एक दिव्य प्रयोग बताने जा रहे हैं, अगर आपने इस प्रयोग को कर लिया तो आपकी हर व्याधि, रोग, दोष, पीड़ा छुमंतर हो जाएगी।
- कोई भी परेशानी या रोग होने पर आप मंगलवार के दिन से “हनुमान बाहुक ” का 11 बार पाठ प्रतिदिन कम से कम 11 दिनों तक संकल्पपूर्वक करें। आपकी जो भी पीड़ा हो उसे दूर करने की प्रार्थना करते हुए संकल्प के साथ हनुमान जी से निवेदन करें कि “मै हनुमान बाहुक के 11 पाठ प्रतिदिन 11 बार करूंगा। आप हमारी अमूक पीड़ा/रोग दूर करें।”
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
- इसके बाद, गौरी गणेश, राम पंचायत और हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही, गुड़हल का लाल पुष्प समर्पित करें और भोग, आरती, क्षमा प्रार्थना आदि करने के बाद हनुमान बाहुक का पाठ बताई हुई विधि (पुस्तक मे विधि लिखी रहती है) से करें।
- प्रतिदिन पूजन पूर्ण होने पर सामने लोटे मे रखे जल को रोगी को पिला दें और कुछ जल घर मे छिड़क दें। ऐसा करने से रोग दूर हो जाएंगे।
यह बहुत ही अद्भुत, दिव्य एवं अमोघ प्रयोग है। इसका लाभ उठाएं और दूसरों को भी बताएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
हाँ, कुंडली में ग्रहों की अशुभ या कमज़ोर स्थिति से व्यक्ति रोगों का शिकार हो जाता है।
बुध ग्रह के अशुभ होने पर त्वचा संबंधी समस्याएं परेशान करती हैं।
हनुमान जी की पूजा से उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।