वर्ल्ड कप 2019: तीन हफ्तों के लिए शिखर धवन टीम से बाहर, ये बल्लेबाज ले सकता है जगह !

वर्ल्ड कप 2019 में भारत की टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाजों ने दोनों ही मैचों में भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी है और मध्यक्रम भी बेहतर नज़र आ रहा है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आयी है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को झटका दे दिया है। दरअसल भारत के ओपनर शिखर धवन आने वाले कुछ महत्वपूर्ण मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आयी है जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

शिखर धवन की जगह इस बल्लेबाज को मिली टीम में जगह

शिखर धवन के बाहर होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी जगह टीम में खिलाया जा सकता है। पंत विराट कोहली की भी पहली पसंद हैं क्योंकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी गेम का रुख किसी भी स्थिति में भारत की तरफ मोड़ सकती है। पंत ने हाल के दौर में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी भारत की टीम में पंत के सलेक्ट न होने को लेकर देश विदेश के पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं की आलोचना की थी।

कप्तान कोहली के सामने बड़ी चुनौती

विराट कोहली के सामने अब यह चुनौती है कि शिखर धवन की जगह वो किससे पारी की शुरुआत करवायें। टीम में केएल राहुल और दिनेश कार्तिक जैसे उम्दा बल्लेबाज हैं लेकिन केएल राहुल इस समय नंबर चार पर उतर रहे हैं वहीं दिनेश कार्तिक को ओपनिंग करने का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में देखना यह होगा कि विराट कोहली केएल राहुल का क्रम बदलते हैं या दिनेश कार्तिक से ओपनिंग करवाते हैं। अगर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी जाती है तो ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल हो सकता है। खैर अभी कयासों का दौर जारी है। वास्तविक स्थिति का पता तभी चलेगा जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने अपना अगला मैच खेलने उतरेगी।