यूएस-ईरान के बीच जारी तनाव अब और भी बढ़ सकता है। ख़बर है कि ईरान ने अमेरिकी सेना का एक ड्रोन को मार गिराया है। इस घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा है, “ईरान ने बड़ी गलती कर दी है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति को ईरान की चेतावनी
वहीं यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह ड्रोन स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर था। हमारे पास यह सभी तथ्यों के साथ दर्ज है न कि हम सिर्फ बातें बना रहे हैं और उन्होंने बड़ी गलती की है।’’ ट्रंप ने रक्षा विभाग द्वारा ड्रोन के मार गिराए जाने का दावा करने के बाद ही ट्वीट किया था। वहीं जब मीडिया के द्वारा ट्रंप से यह पूछा गया कि ईरान की कार्यवाई का यूएस अब क्या जवाब देगा, तो ट्रंप ने कहा कि, मीडिया को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
ईरान का दावा, जासूसी के लिए आया था अमेरिकी ड्रोन
उधर, ड्रोन को मार गिराने को लेकर ईरान की ओर से ये कहा गया है कि अमेरिकी सेना के जिस ड्रोन को मार गिराया है वह ईरान की हवाई सीमा पर बिना इजाज़त के घुस आया था। ईरान ने कहा है कि इस ड्रोन के ज़रिए यूएस ईरान की जासूसी करना चाहता था। इस मामले को ईरान ने यूएन में ले जाने के लिए कहा है।
ईरान न्यूक्लीयर डील रद्द होने के बाद से है दोनों देशों के बीच तनाव
आपको बता दें कि ईरान न्यूक्लीयर डील के रद्द होने के पश्चात् यूएस और ईरान के बीच तनाव बढ़ गए हैं। यूएस ने ईरान पर कई तरह के व्यापारिक प्रतिबंध लगाएँ हैं जिसके कारण ईरान की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा हाल ही में यूएस ने ईरान के रेवल्यूशन गार्ड पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।