धनु मासिक राशिफल अप्रैल 2024
नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि अप्रैल के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके चौथे भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके पांचवें भाव में चले जाएंगे। अर्थात इस महीने सूर्य का गोचर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। फिर भी तुलना करें तो 13 अप्रैल के बाद वाला समय थोड़ा सा बेहतर कहा जाएगा। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाय तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके तीसरे भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके चौथे भाव में पहुंच जाएंगे। यानी की 23 अप्रैल तक मंगल अनुकूल, तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं।
बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके पांचवें भाव में रहेंगे इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके चौथे भाव में वापस लौट जाएंगे। अर्थात इस महीने बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके पांचवें भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। ऐसे में बृहस्पति आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।
शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके चौथे भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके पांचवें भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि इस महीने ज्यादातर समय शुक्र आपको अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। शनि पिछले महीनों की तरह आपके तीसरे भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। यानी कि शनि ग्रह यथासंभव आपका सपोर्ट करना चाहेंगे।
राहु ग्रह की बात की जाय तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके चौथे भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं यानी कि राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके दशम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अर्थात केतु आपके फ़ेवर के परिणाम देने में कुछ हद तक पीछे रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात धनु लग्न या धनु राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का करियर
धनु राशि वालों, कार्यक्षेत्र के मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 9 अप्रैल तक बुध आपके पंचम भाव में रहेंगे जो व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए यह स्थिति बहुत अच्छी नहीं मानी जाएगी जबकि 9 अप्रैल के बाद बुध आपके चतुर्थ भाव में पहुंच जाएंगे लेकिन नीच के रहेंगे। ऐसी स्थिति में सावधानी पूर्वक काम लेने से की स्थिति में व्यापार व्यवसाय और नौकरी करने वाले दोनों ही तरह के लोग मेहनत के अनुरूप उपलब्धियां प्राप्त करते रह सकते हैं। यद्यपि इस अवधि में साझेदारों के साथ संबंधों को मेंटेन करने की जरूरत रहेगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास भी करना होगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति
धनु राशि वालों, आपके लाभ भाव का स्वामी शुक्र 25 अप्रैल तक उच्च अवस्था में चतुर्थ भाव में रहने वाला है, जो आपके लाभ के प्रतिशत को बढ़ाने का काम करेगा। अर्थात यदि आपका कामकाज अच्छा चलता है, तो उसके फल प्रतिफल यानी लाभ अर्थात आमदनी अच्छी हो सकेगी। जबकि बचत के स्थान की स्थिति 6 अप्रैल तक कमजोर रहेगी। वहीं बाद में काफी अच्छी रहने वाली है। अर्थात यह पूरा महीना ही आमदनी की दृष्टिकोण से अच्छा है लेकिन बचत के लिए 6 अप्रैल के बाद वाला समय ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना आपको एवरेज या एवरेज से बेहतर अर्थात काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है।
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य
धनु राशि वालों, स्वास्थ्य के लिहाज से अप्रैल का महीना सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि स्वास्थ्य का कारक ग्रह सूर्य इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन आपके लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति की स्थिति सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाली है। खासकर 17 अप्रैल के बाद बृहस्पति और भी बेहतर परिणाम दे सकेंगे लेकिन 17 अप्रैल से पहले सीने के आसपास की तकलीफ वाले लोग अर्थात जिन्हें पहले से हृदय या फेफड़ों से संबंधित कोई परेशानी है, उन्हें अपेक्षाकृत अधिक सजग रहने की जरूरत रहेगी। हालांकि किसी बड़ी समस्या की योग नहीं हैं, फिर भी 17 अप्रैल से पहले स्वास्थ्य संबंधी मामलों में जागरुक रहेंगे तो परिणाम ज्यादा अच्छे मिलेंगे। 17 अप्रैल के बाद बृहस्पति सूर्य के नक्षत्र में होंगे और सूर्य ग्रह भी उच्च के होंगे; फल स्वरुप इसके बाद आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों की शिक्षा
धनु राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। ये परिणाम एवरेज से बेहतर भी रह सकते हैं। उच्च शिक्षा का कारक ग्रह बृहस्पति इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी स्थिति में है, जो आपको काफी हद तक मदद करना चाहेगा। विशेषकर 17 अप्रैल के पहले का समय कला और साहित्य के विद्यार्थियों को काफी अच्छे परिणाम दे सकता है जबकि 17 अप्रैल के बाद का समय सरकारी नौकरी के तैयार लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों, साथ ही साथ एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट से संबंधित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस महीने तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है।
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
धनु राशि वालों, प्रेम संबंध के मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक तरफ आपके प्रेम भाव का स्वामी तीसरे भाव से अच्छे परिणाम देना चाह रहा है लेकिन शनि की संगति के कारण उन परिणामों में थोड़ी सी कमजोरी देखने को मिल सकती है। तो वहीं बृहस्पति पंचम भाव में होकर आपकी लव लाइफ में अनुकूलता देना चाह रहे हैं। ऐसी स्थिति में जो परिणाम या निष्कर्ष निकलकर सामने आ रहे हैं वह कुछ ऐसे हैं कि संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश करने की स्थिति में संबंध अच्छे बने रहेंगे। अन्यथा छोटी-मोटी विसंगतियां सामने आ सकती हैं। विवाह से संबंधित मामलों के लिए यह महीना औसत रह सकता है। जबकि वैवाहिक जीवन के लिए यह महीना एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है लेकिन 23 अप्रैल के बाद आपके सप्तम भाव के स्वामी तथा सप्तम भाव पर मंगल का प्रभाव कुछ लड़ाइयों वाला माहौल बना सकता है। अर्थात दांपत्य संबंधी मामलों में 23 अप्रैल के पहले का समय अच्छा तो वहीं बाद का समय थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
धनु राशि वालों, पारिवारिक मामलों के लिए अप्रैल का महीना एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। यद्यपि किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है फिर भी आपस में जिद के भाव से बचना होगा अर्थात यदि कोई परिजन बेवजह जिद कर रहा है तो उससे बहस करने की बजाय शांति से काम लेना समझदारी का काम होगा। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने के अधिकांश दिन आपका सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। विशेषकर 25 अप्रैल तक का समय शुक्र की उपस्थिति के कारण काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। बाद के समय में कुछ परेशानियां रह सकती है।
अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों के लिए उपाय
- चिड़ियों को दाना चुगाएं।
- भूखे और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं।
- घर में कपूर या लोबान जलाएं।
तो हम उम्मीद करते हैं कि अप्रैल महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!