धनतेरस का पर्व आज, इस दिन ख़ास चीज़ों की जमकर शॉपिंग की जाती है। कुछ लोग दिवाली की शॉपिंग भी आज ही के दिन कर लेते हैं। हालाँकि यह तो सब जानते हैं कि आज सोने-चाँदी के सिक्के, बर्तन, माँ लक्ष्मी एवं गणेश जी की मूर्ति आदि ख़रीदी जाती है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आज के दिन कुछ विशेष चीज़ों का दान करना भी बहुत शुभ होता है।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात
इन वस्तुओं के दान से जीवन में धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं धनतेरस के दिन किन वस्तुओं का दान करने से मिलता है माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद.. परंतु ध्यान रहें, दान उसी व्यक्ति को करना चाहिए, जो दान का पात्र हो। यानि ज़रुरतमंद व्यक्ति को दान करें। तभी आपको इस पुण्य कर्म का लाभ प्राप्त होगा।
धनतेरस के दिन करें पीले वस्त्रों का दान
वैसे तो ज्योतिष में पीले रंग का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। किंतु धनतेरस के दिन भी पीले वस्त्र दान करना शुभ होता है। ऐसा कहते हैं कि धनतेरस के दिन किसी ज़रुरतमंद व्यक्ति को यदि पीले वस्त्रों का दान किया जाए तो व्यक्ति को पुण्य प्राप्त होता है। धनतेरस के दिन पीले वस्त्र का दान करना महादान कहलाता है। ऐसा करने करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु भी मजबूत होता है और उसके जीवन का भाग्योदय होता है।
बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय
ग़रीब निर्धन व्यक्ति को करें अन्नदान
धनतेरस के दिन अन्नदान का भी महत्व है। इस शुभ अवसर आपको अपने घर पर किसी ग़रीब भूखे व्यक्ति को आदर सम्मान के साथ खाना खिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। संभव हो तो खाने में चावल की खीर और पूड़ी जैसे पकवान ज़रुर शामिल करें तथा भोजन के पश्चात उस व्यक्ति को दक्षिणा के रूप में पैसे भी अवश्य दें।
झाड़ू का दान करना है माँ लक्ष्मी जी को प्रिय
झाड़ू माँ लक्ष्मी जी को प्रिय है। इसलिए धनतेरस के दिन झाड़ू को घर लाकर उसकी पूजा आराधना करनी चाहिए। अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आज के दिन झाड़ू दान करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी। वहीं दान को लेने वाले व्यक्ति के घर में भी लक्ष्मी का आगमन होता है।
शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
धनतेरस के दिन मिठाई दान करना होता है शुभ
धनतेरस के दिन मिष्ठान और नारियल दान करने से धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं। इसके साथ ही जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती हैं। यह दान किसी ज़रुरतमंद व्यक्ति को ही करें।
लोहे की वस्तु को दान करने से चमकता है भाग्य
धनतेरस के दिन लोहा दान करने से जीवन का दुर्भाग्य मिट जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति को माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
नवीनतम अपडेट, ब्लॉग और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए ट्विटर पर हम से AstroSageSays से जुड़े।
आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!