दिसंबर में 3 बड़े ग्रहों के गोचर से, इन 5 राशियों को होगा फायदा

साल 2022 अब धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है और दिसंबर साल का आखिरी महीना है। ग्रह-गोचर के हिसाब से साल का आखिरी महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि दिसंबर में ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बड़े और प्रमुख माने जाने वाले तीन ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे और ये तीन ग्रह बुध, शुक्र और सूर्य हैं जिसमें बुध तीन बार, शुक्र दो बार और सूर्य एक बार गोचर करेंगे। दिसंबर में होने वाले ये 3 ग्रहों के 6 गोचर राशिचक्र की 5 राशियों को धन लाभ के साथ-साथ तरक्की प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं और तीन ग्रहों के ये गोचर कब और किस समय होने जा रहे हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

जानिए, दिसंबर में कब-कौन सा ग्रह बदलेगा राशि

दिसंबर 2022 में बुध गोचर: तिथि और समय

दिसंबर में पहले बुध 03 दिसंबर (शनिवार) को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर का समय सुबह 06 बजकर 34 मिनट पर रहेगा।

इसके बाद बुध राशि परिवर्तन कर 28 दिसंबर (बुधवार) को मकर राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर का समय सुबह 04 बजकर 05 मिनट होगा।

इसके बाद वक्री गति में बुध धनु राशि में आखिरी बार गोचर करेंगे। वक्री बुध का धनु राशि में गोचर 31 दिसंबर 2022 को देर रात 12 बजकर 58 मिनट पर होगा।

दिसंबर 2022 में शुक्र का गोचर: तिथि और समय

दिसंबर 2022 में शुक्र दो बार गोचर करेगा जिसमें पहला शुक्र का गोचर धनु राशि में होगा। यह 05 दिसंबर 2022 को शाम 05 बजकर 39 मिनट पर होगा।

इसके बाद शुक्र 29 दिसंबर 2022 को दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे।

दिसंबर 2022 में सूर्य का गोचर: तिथि और समय

बुध और शुक्र के विपरीत दिसंबर 2022 में सूर्य सिर्फ एक बार गोचर करेंगे। सूर्य का गोचर धनु राशि में 16 दिसंबर (शुक्रवार) को सुबह 09 बजकर 38 मिनट पर होगा।

इन तीनों ग्रहों के गोचर की सबसे खास बात यह है कि दिसंबर 2022 में बुध, शुक्र और सूर्य कम से कम एक बार धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस तरह धनु राशि में बुध, शुक्र और सूर्य की युति देखने को मिलेगी।

आइए अब आगे बढ़ते है और जानते हैं कि दिसंबर में 3 ग्रहों के गोचर से किन 5 राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

दिसंबर 2022 में 3 बड़े ग्रहों का गोचर पलट सकता है इन 5 राशिवालों की किस्मत

मिथुन राशि: सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। ग्रहों के इस गोचर से मिथुन राशि के जातकों को अपार सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होगी। इन ग्रहों के शुभ प्रभाव से जातकों को आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और आपकी वित्तीय स्थिति भी मज़बूत होगी। व्यापार में मुनाफा मिलने के आसार है। 

जो जातक किसी तरह की अदालती मामलों में उलझे हुए हैं तो संभावना है कि फैसला आपके पक्ष में आये। इसके अलावा, अचल संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं। परिवार के सदस्यों के साथ  शांतिपूर्ण समय बिताने में कामयाब रहेंगे जो आपके रिश्ते को मजबूत करेगा। साथ ही, जो जातक वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति से गुजर रहे थे उनके जीवन में मधुरता देखने को मिल सकती है। इस दौरान आपके रिश्ते से सभी समस्याएं दूर होगी।

वृश्चिक राशि: तीन ग्रहों के शुभ प्रभावों के चलते वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना अनुकूल साबित होगा। इन जातकों के सभी रुके हुए काम बनने की उम्मीद है। संपत्ति से जुड़े मामलों में सफलता मिलने की संभावना है। इसके अलावा जिन योजनाओं के पूरा होने में बार-बार समस्याएं आ रही है वह इस दौरान पूरा हो सकता है। 

इन ग्रहों की शुभ स्थिति के चलते आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बेहतरीन समय का आनंद लेते नज़र आएंगे। साथ ही, आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। इस अवधि के दौरान आप मानसिक या शारीरिक तनाव से मुक्त रहेंगे।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए इन तीन ग्रहों का गोचर खुशियों और उत्साह से भरा रहेगा। मेहनत और परिश्रम से सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे। नौकरी में तरक्की के अच्छे योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों और सहकर्मियों से सराहना मिलेगी जो भविष्य में प्रमोशन के लिए बेहतर साबित होंगे। आपको सलाह दी जाती है कि कठिन परिश्रम करते रहें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।

पारिवारिक जीवन की बात करें तो दिसंबर में आपको अपने माता-पिता से सहयोग मिल सकता है। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कुंभ राशि: तीन ग्रहों का गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान आप सभी मानसिक और शारीरिक समस्याओं से मुक्ति पाएंगे और शांतिपूर्ण समय का आनंद उठाने में सफल रहेंगे। यदि आप धन निवेश की योजना बना रहे हैं और सही समय का इंतज़ार कर रहे हैं तो निवेश के लिए ये अवधि शानदार रहेगी। जो जातक नौकरीपेशा है उनके लिए यह महीना किसी वरदान से कम नहीं रहेगा। इस दौरान जातक अपने वरिष्ठों के साथ मजबूत संबंध बनाने में सक्षम होंगे।

मीन राशि: सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। हालांकि ग्रहों के स्थिति के कारण शुरुआत में जातकों को छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन समय के साथ-साथ जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। आपकी आय में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं और आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखा जा सकता है। इस माह के दौरान आपकी मेहनत रंग लाती दिख सकती है और आप दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में जातकों को उनके बेहतर काम की वजह से प्रमोशन मिल सकता है। वहीं शादीशुदा जातक अपने पार्टनर के साथ अच्छे समय का आनंद ले सकेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.