आईपीएल सीज़न 12 में रविवार 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से खेला जाएगा। इस सीज़न में जिस प्रकार से दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम में तब्दीली की है, उसके प्रदर्शन में भी उसी प्रकार सकारात्मक बदलाव आया है। इस सीजन में टीम के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन अच्छा खेल रहे हैं।
इसके साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी के टॉप ऑर्डर को मजबूती देते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज़ रिषभ पंत रन बनने की गति को तेज़ करते हैं। दूसरी ओर, आरसीबी ने लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह इस मैच को भी जीतकर अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेंगे। हालाँकि उनका विजय रथ जारी रहेगा या नहीं, यह तो मैच का परिणाम बताएगा। आइए ज्योतिषीय भविष्यवाणी की मदद से जानते हैं इस जोरदार मुकाबले का परिणाम क्या रहेगा।
यदि आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी भविष्यवाणियों के नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर पाना चाहते हैं, तो कृपया देखें–
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच होने वाले मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच की भविष्यवाणी प्रश्न कुंडली पर आधारित है। यहाँ हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि प्रश्न कुंडली के लिए पूछा गया प्रश्न दिल्ली कैपिटल्स के लिए है। इसलिए आज के मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर प्रभावी होगी। ज्योतिष विज्ञान में इस तरह की भविष्यवाणी को देखने के लिए लग्न भाव, लग्नेश, षष्टम भाव और षष्टम भाव के स्वामी का विचार किया जाता है।
लग्न भाव : कुंडली के लग्न भाव में ग्रहों की शुभ और अशुभ दृष्टि दोनों हैं। एक ओर जहाँ सप्तम भाव से बुध और शुक्र की दृष्टि लग्न को मजबूती प्रदान कर रही है तो वहीं दूसरी ओर, क्रूर शनि की चौथे भाव से दृष्टि लग्न पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। ऐसी स्थिति में लग्न अपने स्वभाविक अवस्था में रहेगा और इसका मजबूत या कमज़ोर होना यह इसके स्वामी यानि लग्नेश बुध की स्थिति पर निर्भर करेगा।
लग्नेश : लग्न भाव का स्वामी बुध सप्तम भाव में नीच का है लेकिन लग्न से केन्द्र में होने के कारण वह कुंडली में नीच भंग राज योग का निर्माण कर रहा है। साथ ही उच्च शुक्र की युति से बुध बलवान स्थिति में है। इसके अलावा शुभ ग्रह बृहस्पति की दृष्टि भी बुध के लिए शुभ है। ये सभी संकेत बुध के मजबूत होने की ओर इशारा कर रहे हैं।
षष्ठम भाव : षष्ठम भाव में लाभ के भाव का स्वामी चंद्रमा स्थित है। इसके साथ ही शनि जो कि छठे भाव का स्वामी है वह स्वयं इस भाव को देख रहा है। ऐसी स्थिति में कुंडली का छठा भाव मजबूत है।
षष्ठमेष : षष्ठम भाव का स्वामी शनि कुंडली के केन्द्र भाव (चौथे) में केतु के साथ है। इसके अलावा शनि पर मंगल की दृष्टि है। ऐसी स्थिति में कुंडली में शनि की स्थिति कमज़ोर है।
ज्योतिषीय भविष्यवाणी का विश्लेषण यह बता रहा है कि इस मुकाबले में परिस्थितियाँ दिल्ली कैपिटल्स के अनुकूल हैं। इसलिए वह अपने होम ग्राउंड में आरसीबी को मात दे सकती है।
विजेता टीम : इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के जीतने की प्रबल संभावना है।
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।