भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम होगी बैन?

हाल ही में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के एक मुकाबले में पाकिस्तान को भारत से करारी हार मिली, जिसके बाद हार का साइडइफेक्ट पाकिस्तान टीम को झेलना पड़ रहा है। जिस तरह कोहली के नेतृत्व में भारत की टीम ने मैदान पर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए उसके बाद अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स सरफराज अहमद  की नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

जी हाँ सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। पाकिस्तान की गुजरांवाला सिविल कोर्ट में दाखिल की गई इस अर्जी में फैंस द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन करने की मांग की गई है। याचिका दायर करने वाले शख्स ने इंज़माम उल हक की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी को भी इस हार का ज़िम्मेवार बताते हुए उसे तुरंत भंग करने की मांग की है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजा गया समन

याचिकाकर्ता की इस अर्जी के जवाब में गुजरांवाला सिविल कोर्ट ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीबीसी) के अधिकारियों को समन भेज दिया है। पाकिस्तान के एक बड़े न्यूज़ चैनल जियो न्यूज की मानें तो भारत से मिली इस करारी हार के बाद पीसीबी कई अहम फैसले लेते हुए गवर्निंग बोर्ड और टीम मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव कर सकता है। खबर है कि पीसीबी गवर्निंग बोर्ड की ये अहम बैठक बुधवार 19 जून को पाकिस्तान के लाहौर में हो सकती है।

समन के बाद जा सकती है कई बड़े सदस्यों की नौकरी

पाकिस्तान के अन्य बड़े न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी टीम इस हार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मैनेजमेंट के कई बड़े सदस्यों हो हटा सकती है, जिसमें कोच और सेलेक्टर्स भी शामिल हैं। मैनेजमेंट के सदस्यों को हटाने वाली लिस्ट में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर, टीम मैनेजर तलात अली और बॉलिंग कोच अजहर महमूद के नाम शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्हें फैसले के बाद हटाया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी टीम पाकिस्तान क्रिकेट की सेलेक्शन कमेटी को भी बर्खास्त कर सकती है। बुधवार को होने वाली पीसीबी गवर्निंग बोर्ड की बैठक कितनी अहम मानी जा रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने इस बैठक के लिए अपना विदेश दौरा भी आधा ही छोड़ दिया है और वो अब बुधवार को लाहौर की बैठक में शामिल होंगे।

पाकिस्तान को भारत से मिली थी करारी हार

बताते चलें कि पाकिस्तान टीम को हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत से हार का सामना करना पड़ा था। जहाँ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोल्ड स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मात दी थी। काले बादलों के बीच और बारिश से बाधित मैच में डर्कवर्थ लुईस के आधार पर पाक को 30 गेंदों पर जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला था, जिसमें पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में पूरी तरह नाकामयाब रही।