आखिरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ और सीबीएसई (CBSE) ने बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। साफ़ है अगर आज बारहवीं के नतीजे आ गए हैं तो दसवीं के रिजल्ट भी किसी भी समय आने की उम्मीद है। रिजल्ट आने के बाद अगला पड़ाव होता है अपने बच्चों के लिए उचित स्ट्रीम या कॉलेज चुनना। 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सफलता और संतुष्टि दोनों प्रदान करने वाले सही कैरियर को चुनने के वास्तविक संघर्ष में कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट बेहद मददगार साबित होती है।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करियर के बारे में ले परामर्श!
12वीं के नतीजे घोषित, दसवीं के नतीजे जल्द ही
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने कक्षा बारहवीं के नतीजे (CBSE 12th Board Results) 13-जुलाई 2020, को जारी कर दिए हैं, और अब इंतज़ार है सीबीएसई के कक्षा दसवीं के बोर्ड नतीजों (CBSE 10th Board Results) का जो किसी भी वक़्त आ सकते हैं। आंकड़ो के लिहाज़ से बात करें तो इस वर्ष भी बारहवीं के नतीजों में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाज़ी मार ली है।
हालाँकि हम सभी छात्र-छात्राओं से केवल यही कहना चाहेंगे कि, मार्क्स हमारा जीवन निर्धारित नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आपके मार्क्स उम्मीद से कम भी आये हैं तो निराश मत होइए और गुस्से या दुःख में कोई भी गलत कदम भूल से भी ना उठाएं।
नतीजे आ गए तो ज़ाहिर सी बात है छात्र और अभिभावकों को अब कॉलेज इत्यादि विषयों के बारे में सोचना पड़ेगा। हालाँकि कोरोना की वजह से कॉलेज का चयन, कॉलेज में एडमिशन, या स्कूल के एडमिशन में खासी दिक्कत आने की आशंका है।
किसी भी इंसान के जीवन में ग्रह-नक्षत्रों आदि की स्थिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह किसी भी इंसान के करियर को शिखर पर या एकदम गर्त में पहुँचाने का दम रखती है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आइये बात करते हैं कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट की, जो नवोदित छात्रों के जीवन में उपयुक्त मार्गदर्शक का किरदार बखूबी और सफलता के साथ निभा रही है।
कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट जिसे हमनें व्यापक शोध के बाद तैयार किया है, उसमें आपको ज्योतिष और मनोविज्ञान का सटीक बैलेंस मिलता है। यह रिपोर्ट ग्रहों की स्थिति और चाल के साथ-साथ मूल निवासी के चरित्र, लक्षण के आधार पर दसवीं के छात्रों के लिए उचित स्ट्रीम सामने लाने के साथ-साथ, बारहवीं के बाद उचित करियर की तलाश में जुटे छात्रों, और पेशेवर लोगों को उनके कार्यक्षेत्र पर नयी बुलंदी हासिल करने की उचित राह प्रदान करती है ।
ग्रह आपके करियर विकल्पों को कैसे प्रभावित करते हैं?
हमारी कुंडली और चार्ट में मौजूद ग्रह और उनके स्थान हमारे करियर विकल्पों को काफी हद तक प्रभावित करने का दम रखते हैं। करियर और पेशे, दोनों के ही लिहाज़ से यह ग्रह और उनकी स्थिति हमारे जीवन को पलटने की मापदा रखती है। अगर किसी इंसान की कुंडली में कोई ग्रह प्रबल अवस्था में मौजूद होता है तो ,उस इंसान का उस ग्रह पर हावी कैरियर क्षेत्रों की ओर झुकाव होने की सबसे अधिक संभावना रहती है।
आइये अब जानने की कोशिश करते हैं कि ग्रहों के अनुसार हमारे पास क्या-क्या करियर विकल्प मौजूद होते हैं।
सूर्य
यदि आपकी कुंडली में सूर्य प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
सरकार, राजनीति, खगोल विज्ञान, प्रबंधन, आयुर्वेद, सांख्यिकी और आध्यात्मिकता
चन्द्रमा
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
नृत्य, अभिनय, संगीत, जीव विज्ञान, फार्मेसी और मनोविज्ञान
मंगल
यदि आपकी कुंडली में मंगल प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, कंस्ट्रक्शन, कुकिंग, स्पोर्ट्स
बुध
यदि आपकी कुंडली में बुध प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
ज्योतिष, एकाउंटिंग, पत्रकारिता, विपणन, बिक्री, व्यापार और वाणिज्य, और नेटवर्किंग
करियर या पेशे में कोई बाधा? अभी पूछें प्रश्न और पाएं हर समस्या का हल
बृहस्पति
यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
शिक्षाविद, जीवविज्ञान, कानून, शास्त्रीय साहित्य, दर्शन, इतिहास, चिकित्सा, उपदेशक, मानविकी, वित्त और अर्थशास्त्र
शुक्र
यदि आपकी कुंडली में शुक्र प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
वनस्पति विज्ञान, मनोरंजन, मीडिया, फैशन डिजाइनिंग, वास्तुकला, नृत्य, बागवानी, चित्रकला, वनस्पति विज्ञान, पर्यटन, विमानन, आतिथ्य, मानविकी, ललित कला और ग्राफिक्स
शनि ग्रह
यदि आपकी कुंडली में शनि ग्रह प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
पुरातत्व, तेल, गैस और खनिज, खनन, भूगोल, पेट्रोलियम, भूविज्ञान, इतिहास, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कोडिंग, विनिर्माण
राहु और केतु
यदि आपकी कुंडली में राहु और केतु ग्रह प्रबल अवस्था में मौजूद है तो आपके लिए सबसे अच्छे करियर विकल्प:
गूढ़ विषय, फिल्म उद्योग, विदेशी भाषा, डिजिटल, अध्यात्मविज्ञान/तत्त्वविज्ञान, विमानन, वैमानिकी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर
राज योग रिपोर्ट से पाएं कुंडली में मौजूद सभी राज योग की जानकारी
प्रत्येक राशि के अनुसार उचित करियर मंत्र
क्या आप ये जानना चाहते हैं कि आपकी राशि के अनुसार कौन सा करियर आपके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है? या क्या आप यह जानना चाहते हैं कि कौन सा मंत्र आपके करियर ग्राफ को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है? नीचे हम आपको सभी राशि के अनुसार अनुकूल कैरियर विकल्पों के साथ पूजा करने के लिए मंत्र और किस देवता की पूजा करनी चाहिए इसकी सूची प्रदान कर रहे हैं:
मेष राशि
- किस देवता की करें पूजा : भगवान शिव
- इस मंत्र का करें जप : ॐ नमः शिवाय
- करियर विकल्प : सरकार, सैन्य, विज्ञापन, राजनीति, प्रबंधन
वृषभ राशि
- किस देवता की करें पूजा : माँ महाकाली
- इस मंत्र का करें जप : ॐ क्लीं कालिकायै नमः
- करियर विकल्प : मसाज थेरेपिस्ट, पेंटर, कैलीग्राफर, फ्लोरिस्ट, कुक
मिथुन राशि
- किस देवता की करें पूजा : भगवान भैरवनाथ
- इस मंत्र का करें जप : ॐ बं भैरवाय नमः
- करियर विकल्प : मनोरंजन, यात्रा, वास्तुकला, शिक्षण, प्रौद्योगिकी
कर्क राशि
- किस देवता की करें पूजा : भगवान शिव और माता पार्वती
- इस मंत्र का करें जप : ॐ उमा महेश्वराभ्याम नमः
- करियर विकल्प : मेडिसिन (नर्स), पत्रकारिता, बागवानी, राजनीति
सिंह राशि
- किस देवता की करें पूजा : भगवान हनुमान
- इस मंत्र का करें जप : ॐ आञ्जनेयाय नमः
- करियर विकल्प : इवेंट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, मीडिया एंड पब्लिक रिलेशंस, एक्टिंग, एनिमेशन, मॉडलिंग
कन्या राशि
- किस देवता की करें पूजा : माता सरस्वती
- इस मंत्र का करें जप : ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः
- करियर विकल्प : वित्त, स्टॉक मार्केट, निवेश, वास्तुकला, भौतिकी, चिकित्सा, अनुसंधान, इंजीनियरिंग, डेटा विश्लेषण, कानून, एकाउंट्स
तुला राशि
- किस देवता की करें पूजा : गणेश भगवान
- इस मंत्र का करें जप : ॐ गं गणपतये नमः
- करियर विकल्प : मनोविज्ञान, कूटनीति, न्याय, परामर्श, सार्वजनिक परामर्श
वृश्चिक राशि
- किस देवता की करें पूजा : माँ दुर्गा
- इस मंत्र का करें जप : ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै
- करियर विकल्प : चिकित्सा अनुसंधान, खोजी पत्रकारिता, पुरातत्व, पर्यावरण, सेना, पैथोलॉजी
धनु राशि
- किस देवता की करें पूजा : भगवान विष्णु या उनका कोई भी अन्य रूप, मुख्यतः सूर्यदेव
- इस मंत्र का करें जप : ॐ सूर्य नारायणाय नमः
- करियर विकल्प : शिक्षण, कानून, न्याय, राजनीति, धार्मिक उपदेश, आध्यात्मिकता, ज्योतिष, लेखन
मकर राशि
- किस देवता की करें पूजा : गणेश भगवान
- इस मंत्र का करें जप : ॐ विघ्नहर्ताय नमः
- करियर विकल्प : प्रबंधन, बैंकिंग, लेखा, विज्ञापन, मीडिया, मेडिसिन
कुम्भ राशि
- किस देवता की करें पूजा : माता महालक्ष्मी
- इस मंत्र का करें जप : ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
- करियर विकल्प : फोटोग्राफी, शिक्षण, लेखन, अभिनय
मीन राशि
- किस देवता की करें पूजा : हनुमान भगवान
- इस मंत्र का करें जप : ॐ हं हनुमते नमः
- करियर विकल्प : परोपकार, दान, संगीत, लेखन, व्यवसाय प्रबंधन, विज्ञापन, फैशन, कॉमेडी, नृत्य, अभिनय, फिल्म निर्माण
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
सफ़लता के नए शिखर पर पहुँचाती कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अबतक आप इतना तो अवश्य ही समझ चुके होंगे कि ग्रहों और उनकी स्थिति का हमारे पेशेवर जीवन और करियर पर कितना प्रभाव पड़ता है और कैसे यह आपको सफलता के मार्ग पर ले जा सकते हैं। ऐसे में अपनी ज़रूरत के हिसाब से रिपोर्ट का चयन करें और एक सफल शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ कैरियर विकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें:
कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 10 तक)
अपने सीबीएसई के दसवीं कक्षा के नतीजे निकलने के बाद कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपके व्यक्तित्व के अनुसार सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक स्ट्रीम का चयन करने में आपकी मदद करता है।
कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट (ग्रेड 10 तक) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
कॉग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 12 तक)
अब जबकि आपका बारहवीं का नतीजा आपके सामने आ चुका है, ऐसे में अब एक अच्छे कॉलेज और करियर की खोज चरम पर होगी। ऐसे में कॉग्निएस्ट्रो की करियर रिपोर्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। यह विशेष रिपोर्ट आपको आपकी अगली कार्ययोजना के बारे में विश्वसनीय सुझाव प्रदान करने के साथ डिग्री और साथ ही आगे बढ़ने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए एक उपयुक्त विषय चुनने में भी मदद करती है।
कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 12 तक) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
करियर परामर्श रिपोर्ट (प्रोफेशनल)
कॉग्निएस्ट्रो की करियर परामर्श रिपोर्ट उन लोगों के लिए भी सहायक साबित होती है जो अपनी मौजूदा नौकरी या पेशे में संतुष्ट नहीं हैं या जो अपने करियर में बदलाव की तलाश में हैं। यह रिपोर्ट व्यक्तिगत है और विशेष रूप से उन पेशेवरों के लिए तैयार की गयी है जो अपने कैरियर में मार्गदर्शन और उपचार की तलाश करना चाहते हैं।
करियर परामर्श रिपोर्ट (प्रोफेशनल) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अब तो आप संपूर्ण रूप से जान ही चुके होंगे कि कैसे ग्रह और नक्षत्र आपके कैरियर की राह कैसे तय करते हैं और आपको सफलता और संतुष्टि दोनों का दावा करने वाले मार्ग पर चलने में मदद करते हैं।
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक
आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।
इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।
जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।