ज्योतिष में अलग-अलग ग्रहों की युति से अलग-अलग शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे में जब बुध और सूर्य ग्रह एक साथ आते हैं तो इससे बुधादित्य योग का निर्माण होता है। ज्योतिष के कई जानकार बुधादित्य योग की तुलना राजयोग से भी करते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि इस योग का प्रभाव काफी शक्तिशाली और प्रभावशाली होता है।
अगस्त के महीने में बुधादित्य योग का सिंह राशि में निर्माण हो रहा है। अपने इस स्पेशल ब्लॉग में जानते हैं कि यह योग कब से बन रहा है, इस दौरान किन राशियों को लाभ मिलने वाला है, इस योग का सिंह राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और साथ ही जान लेते हैं कुंडली में यदि बुध या सूर्य ग्रह कमजोर अवस्था में हो तो उन्हें मजबूत करने के लिए क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अगस्त महीने में कब बन रहा है बुधादित्य योग?
अगस्त महीने की शुरुआत में ही यानी 1 तारीख को बुध सिंह राशि में गोचर करेगा इसके बाद 17 अगस्त को सूर्य भी सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा। ऐसे में 17 अगस्त से बुध आदित्य योग का निर्माण होने जा रहा है।
यहाँ यह भी जानना बेहद आवश्यक है कि ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, तर्क, व्यापार, वाणिज्य आदि का कारक माना जाता है। वहीं सूर्य भी राजा, पिता, सरकार, उच्च प्रशासनिक पदों, का कारक माना गया है। साथ ही सूर्य जीवन ऊर्जा, और बल भी जातक को प्रदान करता है। ऐसे में जब यह दो बेहद शक्तिशाली ग्रह आपस में मिलते हैं तो अक्सर देखा गया है कि जातकों के जीवन में शिक्षा से संबंधित शुभ परिणाम मिलने लगते हैं या व्यापार में तरक्की होने लगती है।
बुध के गोचर का सिंह जातकों पर प्रभाव
पहले बात करें बुध के इस गोचर का सिंह राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो इस दौरान सिंह राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ने वाला है, कई सिंह जातकों के संचार कौशल में वृद्धि देखने को मिलेगी, और आपका दिमाग अधिक तेज और आशावादी बनेगा। हालांकि कुछ सिंह राशि के जातकों के व्यवहार में सख्ती और अहंकार भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में आप को जितना हो सके विनम्र रहने की सलाह दी जाती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सूर्य के गोचर का सिंह जातकों पर प्रभाव
बात करें सिंह राशि के जातकों पर सूर्य के गोचर के प्रभाव की तो इस दौरान आपके नेतृत्व करने की क्षमता बेहद ही शानदार रहने वाली है जिससे आप अपने आसपास मौजूद लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। हालांकि इस समय अवधि में आपको अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव की परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपको सावधान रहकर चलने की सलाह दी जाती है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सूर्य-बुध की युति का जातकों और देश पर प्रभाव
- सबसे पहले बात करें तो अगस्त के महीने में बनने वाले इस शुभ बुधादित्य योग की तो इससे विद्यार्थियों और व्यापारियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा।
- महिलाओं की उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
- हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहने वाली है।
- आर्थिक लिहाज से यह समय अनुकूल रहेगा।
- नौकरी पेशा जातक और उद्योग व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
सूर्य-बुध युति से इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
मेष राशि: सूर्य बुध की युति से मेष राशि के छात्र जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान पढ़ाई में आपकी एकाग्रता बढ़ेगी और यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने जा रहे तो वहां भी आपको शुभ परिणाम मिलेंगे। इसके अलावा इस राशि के व्यापारी जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होगी और आपको अपनी किसी नई परियोजना का पूर्ण लाभ मिलेगा। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि, छोटी-छोटी बातों पर फालतू की प्रतिक्रिया देने से बचें।
मिथुन राशि: सूर्य और बुध की युति कारशुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा। इस दौरान इस राशि के जो जातक संचार से जुड़े विभाग यानी कि मार्केटिंग, मीडिया, कंसल्टेशन आदि से जुड़े हुए हैं उन्हें बेहद ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपके संचार कौशल में वृद्धि होगी। इसके अलावा लेखन से जुड़े क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए भी यह समय अवधि बेहद अनुकूल रहने वाली है। व्यापारी जातक व्यावसायिक संबंधों का विस्तार करने और नए ग्राहक बनाने के लिए कुछ यात्राओं पर भी जा सकते हैं और इन यात्राओं से आपको भविष्य में अपार लाभ मिलेगा। आर्थिक पक्ष भी शानदार रहेगा। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
कर्क राशि: अगस्त में सूर्य बुध की युति का शुभ प्रभाव कर्क राशि के छात्रों के लिए भी रहेगा। इस राशि के जो जातक फाइनेंस या रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस समय में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इसके अलावा इस राशि के जो जातक ज्योतिष विद्या सीखना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकूल साबित होगा। आप इस संदर्भ में कदम आगे बढ़ा सकते हैं। व्यवसायी जातकों के लिए भी समय शुभ रहेगा विशेष तौर पर उन लोगों के लिए जो खुद के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इस दौरान आप अच्छा धन लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। सलाह दी जाती है कि कोई भी महत्वपूर्ण फैसला जानकारों से परामर्श ले कर ही लें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि: इसके अलावा सूर्य बुध की अगस्त में होने वाली यह युति धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगी। इस राशि के व्यापारी जातक अच्छा मुनाफा कमाएंगे और साथ ही आप किसी संपत्ति में निवेश की योजना भी बना सकते हैं। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस राशि के जो छात्र जातक विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए यह समय बेहद ही उपयुक्त रहने वाला है। इस अवधि में आपको अपने पिता और गुरु का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे आप सफलता की बुलंदियों छूने में लमयाब रहेंगे।
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के उपाय
- रविवार के दिन व्रत करें। कोशिश करें कि यह उपवास आप लगातार 21 रविवार तक करें।
- उगते सूर्य को अर्घ्य दें।
- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
- सूर्य से संबंधित वस्तुओं जैसे लाल और पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक्य, गेहूं, लाल कमल, मसूर दाल आदि का अपनी यथाशक्ति के अनुसार दान करें।
- नियमित रूप से अदित्या हृदयम स्त्रोत का पाठ करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कुंडली में बुध को मजबूत करने के उपाय
- बुधवार के दिन गायों को हरा चारा खिलाएँ और उनकी सेवा करें।
- बुधवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाएँ और बुध देव की पूजा करें।
- बुधवार के दिन 9 कुँवारी कन्याओं को हरे रंग के वस्त्र भेंट करें।
- बुधवार के दिन एक छेदवाला तांबे का सिक्का लें और फिर उसे बहते हुये पानी में प्रवाहित कर दें।
- नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करें और मुमकिन हो तो बुधवार का व्रत करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।