बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: राशियों समेत देश-दुनिया को करेंगे प्रभावित!

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: राशियों समेत देश-दुनिया को करेंगे प्रभावित!

एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है “बुध वृश्चिक राशि में मार्गी” का यह विशेष ब्लॉग जिसमें हम आपको बुध की चाल में परिवर्तन के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेंगे। बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध की मार्गी चाल का असर विश्व और राशियों पर भी दिखाई देगा। तो आइये बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर राशियों समेत देश और दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को युवा, बुद्धिमान और असामान्य क्षमता रखने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है। यह स्वभाव से विनम्र और तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है जो कि सीखने व प्रतिक्रिया करने की क्षमता, जिज्ञासा, वाणी, गैजेट्स, व्यापार, बैंकिंग, किताबें, ह्यूमर और मीडिया से जुड़े सभी क्षेत्रों के कारक हैं। राशि चक्र की 12 राशियों में से बुध महाराज को मिथुन और कन्या का स्वामित्व प्राप्त है। साथ ही, इन्हें नवग्रहों में ‘राजकुमार’ के नाम से जाना जाता है इसलिए इनके द्वारा किये जाने वाले हर काम में राजसी झलक देखने को मिलती है।  

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

ग्रहों की “मार्गी” चाल 

जब हम ग्रह के मार्गी होने की बात करते हैं, तो किसी ग्रह की मार्गी चाल का अर्थ उसके वक्री गति (उल्टी चाल) से बाहर आते हुए पुनः सीधी चाल चलने से होता है। ग्रहों की यह स्थिति थोड़ी कठिन होती है और इसके परिणामस्वरूप, इससे मिलने वाले नकारात्मक परिणाम भी दूर होते हैं। मार्गी अवस्था में आने के बाद कोई ग्रह पहले से ज्यादा अपने नियंत्रण में होता है और अपनी स्थिति के अनुसार फल देने लगता है। किसी ग्रह के मार्गी होने पर हम ग्रह से पहले की तुलना में अधिक सकारात्मक परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: समय

राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध बुध मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध ग्रह शत्रु राशि में होंगे क्योंकि बुध और मंगल दोनों के संबंध आपस में ज्यादा अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं। अब बुध देव 02 जनवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 06 मिनट पर वृश्चिक राशि में ‘मार्गी’ हो जाएंगे। अब बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने का समय जानने के बाद हम आपको अवगत करवाएंगे कि बुध वृश्चिक राशि में होने पर कैसे परिणाम देते हैं।

बुध का वृश्चिक राशि में प्रभाव

जिन जातकों के जन्म के समय बुध महाराज वृश्चिक राशि में मौजूद होते हैं। ऐसे लोग रहस्यमयी किस्म के होते हैं। वृश्चिक जल तत्व की राशि है जो मजबूत भावनाओं, जुनून और महत्वाकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। जैसे कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल और बुध दोनों एक-दूसरे के प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं इसलिए शत्रु राशि में बुध की स्थिति ज्यादा फलदायी नहीं रहेगी। सामान्य रूप से, वृश्चिक राशि में रहते हुए बुध आपके बातचीत करने की क्षमता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही, आपके इरादों को दूसरों के द्वारा गलत समझा जा सकता है जिसके चलते आप बेकार की बहस या विवाद में पड़ सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

जब किसी मामले का समाधान ढूंढ़ना होता है, तो बुध ग्रह अपनी बुद्धि का उपयोग करते हुए समस्या की जड़ तक पहुंचने में सक्षम होता है। इस प्रकार, वृश्चिक राशि में बुध होने पर व्यक्ति बड़ा रिसर्चर और साइंटिस्ट बनता है। यह लोग बेहद जिज्ञासु होते हैं और अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से खुद के सामने आने वाली हर चीज़ का विश्लेषण करते हैं। हालांकि, इन लोगों का स्वभाव और वाणी कभी-कभी कड़वी हो सकती है। वृश्चिक राशि में चंद्रमा व्यक्ति को जुनून से भर देता है जो कि अनियंत्रित होता है और इसके विपरीत, वृश्चिक राशि में बुध जातक को विवेक और तार्किक बनाता है। इसके परिणामस्वरूप, यह लोग भावनाओं में बहने के बजाय सोच-समझकर निर्णय लेते हैं।

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: विश्व पर प्रभाव 

रिसर्च और विकास 

  • बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होकर विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च और विकास को बढ़ावा देने का काम करेंगे, विशेष रूप से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में। 
  • ग्रहों के राजकुमार बुध की मार्गी चाल ऑटोमोबाइल जगत में रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी सहायक साबित होगी। 
  • दुनियाभर के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और रिसर्चर आदि के लिए मार्गी बुध फलदायी रहेगा।

हीलिंग और मेडिसिन

  • वृश्चिक राशि में बुध मार्गी होकर उन लोगों के लिए शुभ रहेंगे जो हीलर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर आदि हैं।
  • डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ आदि को अपने क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगी। 
  • मेडिकल के क्षेत्र में नए-नए रिसर्च और आविष्कार होने से मेडिकल जगत को लाभ प्राप्त होगा।

व्यापार एवं काउंसलिंग

  • काउंसलिंग से जुड़े लोगों के लिए बुध की मार्गी चाल फलदायी रहेगी। 
  • वृश्चिक राशि में बुध बेहद विश्लेषणात्मक होते हैं इसलिए इस दौरान व्यापार करने वाले लोग खुश नज़र आ सकते हैं क्योंकि दुनियाभर में बिज़नेस में तेज़ी आएगी। साथ ही, अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: इन राशियों को होगा अपार लाभ

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव यानी कि लक्ज़री, सुख-सुविधाओं, माता, खुशियों आदि के भाव में मार्गी हो रहे हैं। इस समय को व्यापार करने वाले जातकों के लिए विशेष तौर पर अच्छा कहा जाएगा क्योंकि व्यापार के कारक ग्रह चौथे भाव में मार्गी हो जाएंगे। इस अवधि में आप काफ़ी लाभ कमाने के साथ-साथ लक्ज़री वस्तुओं की खरीदारी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा, माता के द्वारा भी आपको धन लाभ या आय की प्राप्ति भी सकती है।

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी के दौरान व्यापार से जुड़े नए अवसर आपको प्राप्त होने की संभावना है। साथ ही, आपको विदेश से भी कोई सुनहरा अवसर हाथ लग सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। वहीं, पब्लिक सेक्टरों में नौकरी करने वाले जातकों को विदेश में नौकरी करने का मौका मिल सकता है जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप सुरक्षित महसूस करेंगे।

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध आपके दसवें और पहले भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके तीसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध का सीधा असर आपके तीसरे भाव पर देखने को मिलेगा जो कि भाई-बहनों, रुचि, छोटी दूरी की यात्राओं, वाणी आदि का भाव होता है। हालांकि, कन्या राशि वालों के लिए बुध का तीसरे भाव में मार्गी होना सकारात्मक कहा जाएगा। इस अवधि में आपको अपने पेशेवर जीवन में कई तरह के अचानक से आने वाले बदलावों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको अचानक से पदोन्नति या नौकरी में अन्य लाभों की प्राप्ति हो सकती हैं।

इन जातकों को नौकरी के कुछ बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है। अगर आपका पैसा काफ़ी समय से कहीं फंसा हुआ है, तो अब आपको वह वापस मिल सकता है। बुध मार्गी के दौरान शेयर बाजार से जुड़े लोगों या फिर जो स्टॉक बाजार में निवेश करना चाहते हैं, उनको इस अवधि में अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

तुला राशि 

तुला राशि वालों की कुंडली में बुध आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, परिवार में या फिर परिवार के सदस्यों के बीच होने वाले मतभेदों में कमी आएगी। साथ ही, घर-परिवार के माहौल में सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आप सामाजिक रूप से काफ़ी सक्रिय रहेंगे और लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। इन जातकों को सोशल मीडिया के माध्यम से कमाई होने के योग बन रहे हैं जिससे आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। साथ ही, आपके दोस्तों की संख्या में भी इज़ाफा होगा।

आर्थिक दृष्टि से, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी की यह अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी क्योंकि इस समय आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, इन जातकों को लाभ प्राप्त होगा और बैंक-बैलेंस में भी बढ़ोतरी होगी। आपकी वाणी मधुर बनी रहेगी और आप जो बोलेंगे वह लोगों को बहुत पसंद आएगा। इस अवधि में आपके और पार्टनर के बीच प्रेम में वृद्धि होगी। इसके अलावा, आपको संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ प्राप्त हो सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। अब बुध महाराज आपके आठवें भाव में मार्गी हो रहे हैं जो कि लंबी आयु, अचानक से होने वाली घटनाओं, गोपनीयता, गूढ़ विज्ञान और बदलाव आदि का भाव है। बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने से यह जातक धन से जुड़े विवादों या मतभेदों में फंस सकते हैं। आपकी वाणी कठोर और रूखी रह सकती है। ऐसे में, आपकी वाणी की वजह से लोगों द्वारा आपको गलत समझा जा सकता है। इन लोगों के लिए आर्थिक समस्याएं और बचत न कर पाना चिंता का विषय बन सकता है क्योंकि यहाँ बैठे बुध की दृष्टि कमाई और वाणी के भाव पर होगी। 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्रह महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह आपके लग्न भाव के साथ-साथ आपके चौथे भाव के भी स्वामी हैं। अब बुध आपके छठे भाव में मार्गी हो रहे हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए मिथुन राशि के छठे भाव में बुध का मार्गी होना अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इन जातकों को कानूनी विवादों में कोर्ट के माध्यम से नुकसान झेलना पड़ सकता है और ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपका लग्न स्वामी स्वयं कानूनी विवादों के भाव अर्थात छठे भाव में मार्गी हो रहा है। साथ ही, आपको धन से जुड़े मामलों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है या फिर काम में आने वाली रुकावटें आपको परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, इस अवधि में आपको शांत रहने और तार्किक होकर सोच-विचारने की सलाह दी जाती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: सरल एवं प्रभावी उपाय  

  • पक्षियों को भीगे हुए चने खिलाएं। 
  • भगवान गणेश का पूजन करें और उन्हें दूर्वा (घास) अर्पित करें। 
  • ऑफिस और घर पर बुध यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से उसकी पूजा करें। 
  • किन्नरों का सम्मान करें और उनकी सेवा करें। 
  • प्रतिदिन तुलसी को जल दें और उसका पूजन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!