जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो, इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर देखने को मिलता है। बुध को व्यापार, बुद्धि व संवाद का कारक माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है जो अब जल्द ही 13 नवंबर 2022 को रात 09 बजकर 06 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे।
इससे पिछले ब्लॉग में हमने आपको इस गोचर के विश्वव्यापी प्रभाव के बारे में बताया था। अब इसी क्रम में एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध देव की इस स्थिति के दौरान उन राशियों के बारे में बताएंगे जिन्हें लाभ व हानि हो सकती है। विद्वान ज्योतिषाचार्य हरिहर के अनुसार बुध का वृश्चिक राशि में गोचर तीन राशियों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ रहा है, वहीं तीन राशियों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: राशियों पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव
तीन राशियों पर होगा बुध गोचर का अनुकूल प्रभाव
मकर राशि
बुध गोचर के दौरान मकर राशि के जातक धन का संचय करने में सक्षम होंगे जिससे उन्हें संतुष्टि का अनुभव होगा। बुध का गोचर जातकों को उनकी मेहनत का फल देने वाला है। साथ ही इस अवधि में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इस दौरान आप किसी भी फैसले को लेने में देर नहीं करेंगे और आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की भी प्रबल संभावना है। यह प्रमोशन आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। इस गोचर के दौरान भाग्य आपका साथ देगा। आपको अपने परिजनों का भी साथ मिल सकता है। धार्मिक यात्रा आपको लाभ पहुंचाएगी।
कुंभ राशि
बुध के गोचर के दौरान, कार्यक्षेत्र में सभी कार्यों को बहुत सोच-समझकर करेंगे जिससे आपकी बुद्धि का भी तेज़ी से विकास होगा और इसके परिणामस्वरूप आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे आप प्रसन्नता महसूस करेंगे। कुंभ राशिवालों के करियर के क्षेत्र में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं जो आपके लिए सकारात्मक साबित होंगे। विदेश से भी नौकरी के अवसर मिलने की संभावना है। धन का प्रवाह निरंतर बना रहेगा और आप बचत करने में भी सक्षम होंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक बुध के गोचर के दौरान अपना व्यक्तिगत विकास करने में सक्षम होंगे। काम के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है और इस यात्रा से आपको लाभ प्राप्त होगा। यह गोचर जातकों के लिए बेहद शुभ होगा। व्यवसाय के लिहाज से भी आपको लाभ मिलने की संभावना है। इस दौरान निवेश जैसे महत्वपूर्ण फैसले भी आपके लिए शुभ साबित हो सकते हैं। कन्या राशि के जातकों को इस दौरान नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, साथ ही नौकरी में बदलाव होने की भी संभावना है। जो जातक व्यापार कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर लाभदायक साबित हो सकता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन 3 राशियों पर पड़ेगा गोचर का प्रतिकूल प्रभाव
वृश्चिक राशि
बुध के गोचर के दौरान, वृश्चिक राशि के जातक धन और करियर से जुड़े क्षेत्रों में अधिक लाभ प्राप्त करने में सफल नहीं होंगे। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हो सकती है क्योंकि आपको आंखों व पीठ में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। संभव है कि आप भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस करें। परिवार के सदस्यों के बीच खासकर भाई-बहनों से मतभेद हो सकते हैं। इस दौरान आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें।
मेष राशि
बुध का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रहने की आशंका हैं। इस दौरान जातकों को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। जातक को सफलता पाने के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस अवधि में जातक को धन निवेश करने से बचना चाहिए अन्यथा बड़ी हानि होने की आशंका है। जो लोग व्यवसाय करते हैं उन्हें इस अवधि में नुकसान उठाना पड़ सकता है। मेहनत के बावजूद भी आप लोग परिवार व कार्यस्थल में प्रतिष्ठा कायम करने में असफल रह सकते है।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
कर्क राशि
इस गोचर के दौरान, कर्क राशि के जातक आध्यात्मिक रूप से लाभ प्राप्त करेंगे। लेकिन जब वित्त, नौकरी में संतुष्टि या नौकरी में बदलाव आदि की बात आती है तो औसत से कम परिणाम मिलने की संभावना है। इस गोचर के दौरान परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद पैदा हो सकता है। कर्क राशि के माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित रहेंगे। इस अवधि में धन निवेश करने का विचार न बनाएं, चूंकि आपको धन हानि होने की संभावना है।
बुध को शुभ बनाने के लिए करें ये सरल एवं अचूक उपाय
- मंगलवार और बुधवार के दिन नरसिंह देवता के सामने तेल का दीपक जलाएं।
- रोजाना 27 बार “ऊँ बुधाय नमः” मंत्र का जाप करें।
- बुधवार का व्रत करें।
- बुधवार के दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएं।
- प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!