धनु राशि में बुध का उदय: सभी राशियों के जीवन में होंगे अहम बदलाव!

2023 की शुरुआत में ही बुध के अस्त होने से राशियों के जीवन में अहम बदलाव हुए थे। वहीं अब बुध वापस उदय हो रहे हैं, जिसका प्रभाव निश्चित रूप से सभी राशियों के जीवन पर पड़ेगा। अभी तक आपने बुध के अस्त होने के प्रभावों के बारे में जाना। अब जानें कि बुध के उदय होने पर जातकों के जीवन में क्या-क्या बदलाव आने के योग बनेंगे।

ज्योतिष में बुध की मान्यता और जीवन पर इनका प्रभाव 

वैदिक ज्योतिष में बुध को एक लाभदायक ग्रह माना गया है। आपकी कुंडली में बुध जिस ग्रह के साथ मौजूद होते हैं, आपको वैसे ही परिणाम मिलते हैं। गणित, चतुरता, तर्क, संवाद शैली जैसी चीजों के कारक बुध ही हैं। ग्रहों के राजा सूर्य और शुक्र दोनों ही बुध के मित्र माने गए हैं। वहीं बुध का शत्रु ग्रह मंगल है। सप्ताह में बुधवार का दिन बुध को समर्पित होता है। बुध को मजबूत करने के लिए कई सारे उपाय बुधवार के दिन किए जाते हैं। कुंडली में बुध के मजबूत होने से जातकों के अंदर शानदार संवाद कौशल विकसित होता है।

इस सप्ताह को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

बुध धनु राशि में उदय: तिथि और समय

13 जनवरी 2023 को सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर बुध धनु राशि में उदय हो जाएंगे।

बुध धनु राशि में उदय: राशि अनुसार भविष्यफल और उपाय

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और यह आपकी कुंडली के नौवें…विस्तार से पढ़ें

वृषभ

वृषभ राशि की कुंडली में दूसरे और पांचवें भाव का स्वामित्व बुध के पास है और यह आपके आठवें…विस्तार से पढ़ें 

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध लग्न भाव और चौथे भाव के स्वामी हैं और यह आपके सातवें…विस्तार से पढ़ें

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क

बुध को आपकी कुंडली में बारहवें और तीसरे भाव का स्वामित्व प्राप्त है और अब यह आपके छठे…विस्तार से पढ़ें

सिंह

सिंह राशि के आर्थिक भाव यानी दूसरे और ग्यारहवें भाव पर बुध का शासन है। इसलिए हम यह कह सकते …विस्तार से पढ़ें

कन्या

आपके लग्न और दसवें भाव के स्वामी बुध कुंडली के चौथे भाव में उदय हो रहे हैं, जो कि माता, पारिवारिक जीवन…विस्तार से पढ़ें

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

तुला

आपकी कुंडली के बारहवें और नौवें भाव पर बुध का शासन है और अब यह आपके तीसरे भाव में उदय …विस्तार से पढ़ें

वृश्चिक

बुध आपकी कुंडली के आठवें और ग्यारहवें भाव पर शासन करते हैं और अब यह आपके दूसरे…विस्तार से पढ़ें

धनु

आपके लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके लग्न भाव में उदय हो रहे…विस्तार से पढ़ें

मकर

बुध आपकी कुंडली में छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके बारहवें भाव में उदय हो…विस्तार से पढ़ें

कुंभ

आपकी कुंडली में बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह ग्यारहवें भाव में उदय हो रहे…विस्तार से पढ़ें

मीन

आपके लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके प्रोफेशन और कार्यस्थल के भाव…विस्तार से पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।