बुध सिंह राशि में मार्गी: बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, गणित और आंकड़ों आदि का कारक ग्रह माना गया है। ऐसी स्थिति में बुध का मार्गी होना इन क्षेत्रों को प्रभावित करता है। बुध पिछले महीने यानी कि अगस्त के महीने में 24 अगस्त 2023 को वक्री हुए थे। वहीं, अब ये 16 सितंबर 2023 को मार्गी हो रहे हैं। स्वाभाविक है कि बुध ग्रह जिन-जिन चीजों के कारक हैं, उन पर बुध के मार्गी होने से सकारात्मकता का ग्राफ बढ़ जाना चाहिए। वहीं, जिनके लिए बुध ग्रह अनुकूल है अर्थात अनुकूल भावों के स्वामी हैं और वर्तमान गोचर भी अनुकूल हैं, उनके लिए अनुकूलता में वृद्धि होगी। लेकिन, यदि बुध ग्रह किसी के विरुद्ध कार्य करने वाले ग्रह माने गए हैं, तो उनके लिए बुध का मार्गी होना कमज़ोर परिणाम भी दे सकता है। आपकी राशि पर बुध ग्रह के मार्गी होने से कैसा प्रभाव पड़ेगा? आइए जानते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
बुध सिंह राशि में मार्गी: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे तथा छठे भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में ये आपके पंचम भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। पंचम भाव में बुध के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना जाता है। ऊपर से शनि ग्रह की दृष्टि का प्रभाव भी है, तो इस कारण से मार्गी होने के पश्चात बुध पंचम भाव से संबंधित मामलों में कोई विशेष अनुकूलता शायद न दे पाए। लेकिन, तीसरे भाव के स्वामी का मार्गी होना बेहतर कॉन्फिडेंस देने का काम कर सकता है। वहीं, छठे भाव के स्वामी का मार्गी होना प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में बेहतरी देने का काम कर सकता है। इस तरह से कुछ परिणाम आपके फेवर के होने चाहिए।
उपाय: संभव हो, तो मन में गणेश जी के किसी भी मंत्र का उच्चारण 108 बार जरूर करें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में दूसरे तथा पांचवें भाव के स्वामी हैं और ये चौथे भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। चौथे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा माना जाता है। ऐसी स्थिति में बुध का मार्गी होना आपके लिए फायदेमंद रह सकता है। बुध की इस स्थिति के चलते आप आर्थिक मामलों में बेहतरी का अनुभव कर सकते हैं। विद्यार्थियों को भी बुध का मार्गी होना सकारात्मक परिणाम दिलाने में मदद करेगा। हालांकि, शनि की दृष्टि के चलते एक्स्ट्रा मेहनत तो करनी पड़ेगी, लेकिन परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर हो सकेंगे। भूमि-भवन और वाहन इत्यादि से संबंधित मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बुध आपके पहले भाव अर्थात राशि या लग्न के स्वामी होने के साथ-साथ आपके चौथे भाव के स्वामी भी हैं और बुध आपके तीसरे भाव में मार्गी हो रहे हैं। हालांकि, तीसरे भाव से संबंधित मामलों में तो बुध कोई विशेष योगदान नहीं दे पाएंगे, लेकिन आपके आत्मविश्वास को बेहतर करने में जरूर कुछ भूमिका निभा सकते हैं। राशि स्वामी होने के कारण बुध ग्रह आपको स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम दे सकते हैं। आपकी योजनाएं इस समय बेहतर ढंग से कम कर सकती हैं। वहीं, चौथे भाव के स्वामी होने के कारण बुध ग्रह के मार्गी होने से घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
उपाय: तोता या फिर किसी भी चिड़िया को हरे फल या हरे दाने डालना शुभ रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में तीसरे और द्वादश भाव के स्वामी हैं और ये आपकी कुंडली में दूसरे भाव में मार्गी हो रहे हैं। दूसरे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा कहा गया है। ऐसी स्थिति में बुध के मार्गी होने से आपको आर्थिक मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। खर्च तुलनात्मक रूप से कम हो सकते हैं और दूर की यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं। साथ ही, बुध के मार्गी होने से आपका आत्मविश्वास भी बेहतर होता हुआ नज़र आ रहा है। यदि आपका काम छोटी-छोटी यात्राओं के माध्यम से पूरा हुआ करता है, तो आपके काम में भी बेहतर अनुकूलता देखने को मिल सकती है।
उपाय: स्वयं को शुद्ध और सात्विक बनाए रखना फायदेमंद रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में लाभ और दूसरे भाव के स्वामी हैं और ये आपके प्रथम भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध के गोचर को पहले भाव में अच्छा नहीं कहा जाता है, लेकिन बावजूद इसके बुध पहले भाव में मार्गी होकर आपकी बौद्धिक क्षमता को बेहतर करने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा, लाभ भाव के स्वामी होकर बुध मार्गी हो रहे हैं और फलस्वरूप, लाभ के रास्ते खुलेंगे। यदि कहीं पर कोई पैसा फंसा हुआ है, तो बुध के मार्गी होने से उसके मिलने की संभावना है अर्थात आर्थिक मामलों में बुध का यह गोचर आपको बेहतर परिणाम देगा। साथ ही, पारिवारिक मामलों में भी अनुकूलता दिलाने की कोशिश करेगा।
उपाय: किसी गरीब कन्या की शिक्षा में सहयोग करना शुभ रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके करियर स्थान के भी स्वामी हैं और यह आपके द्वादश भाव में मार्गी हो रहे हैं। द्वादश भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। अतः मार्गी होने के पश्चात बुध कुछ हद तक खर्च बढ़ाने का काम कर सकते हैं, लेकिन करियर स्थान के स्वामी का मार्गी होना कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बढ़ाने का काम कर सकता है। विशेषकर यदि आपके कार्यक्षेत्र का संबंध आपके जन्मस्थान के किसी दूर के स्थान से है अथवा विदेश से है तो बुध का यह गोचर आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दिला सकता है। स्वास्थ्य इत्यादि की अनुकूलता का ग्राफ भी बढ़ सकता है।
उपाय: मस्तक पर नियमित रूप से हल्दी या केसर का तिलक करें।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में भाग्य भाव के स्वामी होने के साथ-साथ द्वादश भाव के भी स्वामी हैं और फिलहाल ये आपके लाभ भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। लाभ भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है। ऐसी स्थिति में बुध का मार्गी होना आपके लिए फायदेमंद रह सकता है। दूर की यात्राएं लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं। आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विदेश से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं मजबूत होंगी। यदि नींद से संबंधित परेशानियां पिछले दिनों से रही हैं, तो उन परेशानियों के दूर होने के योग बनेंगे।
उपाय: देसी गाय को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में आठवें भाव के स्वामी होने के साथ-साथ लाभ भाव के भी स्वामी हैं और ये आपके कर्म स्थान पर गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में बुध आपको अनुकूल परिणाम दिलाने की कोशिश करेंगे। कामों में आ रही कठिनाइयां अब दूर होने लग जाएंगी। आपके सहकर्मी आपका सपोर्ट करेंगे। आपके वरिष्ठ आपके कामों की प्रशंसा करते हुए देखे जा सकेंगे। बुध के मार्गी होने से कुछ अप्रत्याशित लाभ भी मिल सकते हैं। आर्थिक मामलों में बुध का यह गोचर विशेष अनुकूलता देने की कोशिश में रह सकता है। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भी योग मजबूत होंगे।
उपाय: किसी धर्मस्थल पर दूध और चावल का दान करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके भाग्य भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। हालांकि, भाग्य भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन कर्म स्थान के स्वामी का मार्गी होना कार्यक्षेत्र में अनुकूलता देने और दिलाने का काम कर सकता है। आपके करियर में बड़े बुजुर्ग आपका मार्गदर्शन और सहयोग करते हुए देखे जा सकेंगे। वरिष्ठों के मार्गदर्शन से आपका काम बेहतर होगा। निजी जीवन में चल रही कठिनाइयां या परेशानियां भी अब दूर होने लग जाएंगी अर्थात भले ही नवम भाव में बुध के गोचर को बहुत अच्छा नहीं कहा गया है, लेकिन परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर होंगे। जब तक नवम भाव में बुध का गोचर है तब तक निजी संबंधों या काम-धंधे से संबंधित मामलों में रिस्क नहीं लेना है। सारांश यह है कि पिछले दिनों की तुलना में बुध ग्रह अब तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकते हैं।
उपाय: कन्याओं का पूजन करके उन्हें हरे वस्त्र भेंट करना शुभ रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में छठे और भाग्य भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके आठवें भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। बुध के गोचर को आठवें भाव में अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। अतः बुध के मार्गी होने से अच्छे परिणाम का ग्राफ बढ़ सकता है। प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में आप बेहतर करते हुए देखे जाएंगे। स्वास्थ्य भी बेहतर हो सकेगा और दूर की यात्राएं फायदेमंद रहेंगी, फिर भी किसी भी मामले में कोई बहुत बड़ा रिस्क लेना उचित नहीं होगा अर्थात धैर्य रखते हुए और पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके सातवें भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। सातवें भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसी स्थिति में बुध के मार्गी होने से सातवें भाव से संबंधित परिणामों में कुछ कमज़ोरी देखने को मिल सकती है। जैसे कि दांपत्य जीवन में कहासुनी होने की संभावना है। साझेदारी के कामों में पार्टनर्स को समझने और समझाने में कुछ त्रुटि हो सकती है। हालांकि, पंचम भाव के स्वामी का मार्गी होना प्रेम संबंधों में अनुकूलता देने का काम कर सकता है। साथ ही, बुध का मार्गी होना कुछ अप्रत्याशित फायदे भी दे सकता है।
उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में चौथे तथा सातवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में ये आपके छठे भाव में गोचर करते हुए मार्गी हो रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध के गोचर को छठे भाव में अच्छा माना गया है और इसके फलस्वरूप, बुध का मार्गी होना आपको अच्छे परिणाम देने और दिलाने का काम कर सकता है। आपकी मेहनत के परिणाम अब आसानी से आपको मिल सकेंगे। घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं मजबूत होंगी। निजी संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद सब कुछ अच्छा होता हुआ देखा जा सकेगा क्योंकि सप्तम भाव का स्वामी छठे भाव में है। यह एक कमज़ोर पॉइंट है, लेकिन छठे भाव में बुध का गोचर अच्छा माना जाता है इसलिए दांपत्य संबंधी मामले हों या फिर साझेदारी के मामले, इनमें कुछ कठिनाइयां तो रह सकती हैं लेकिन कठिनाइयों के बाद काफ़ी अच्छे परिणाम देखे जा सकेंगे।
उपाय: भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाना शुभ रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि बुध के सिंह राशि में मार्गी होने के परिणामों को पहले से जान करके आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और बुध के मार्गी होने से यदि कोई नुकसान भी हो रहा है, तो उस नुकसान को योजनाबद्ध तरीके से न केवल आप दूर कर सकेंगे बल्कि बुध की इस अवस्था का लाभ भी ले सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!