मीन में उदय हो रहे हैं बुध, इन राशियों को रहना होगा संभलकर; शेयर बाज़ार में आएगा उछाल

मीन में उदय हो रहे हैं बुध, इन राशियों को रहना होगा संभलकर; शेयर बाज़ार में आएगा उछाल

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का मीन राशि में उदय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, बुध 15 मार्च 2024 को मीन राशि में उदित हो रहे हैं। आइए जानते हैं इस दौरान सभी राशियों सहित देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर अनुकूल व प्रतिकूल कैसा प्रभाव पड़ेगा।

जन्‍म कुंडली में बुध के मज़बूत होने पर व्‍यक्ति अपने जीवन में संतुष्‍ट महसूस करता है और उसे उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही ये जातक मानसिक रूप से मज़बूत और स्थिर होते हैं। बुध के उच्‍च होने पर व्‍यक्‍ति तार्किक व बुद्धिमान होता है एवं इनमें अपने व्‍यवसाय को अच्छे से चलाने की क्षमता मौजूद होती है। इनके भीतर अच्‍छा जीवन जीने की शक्‍ति और भावना विद्यमान होती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को एक तटस्‍थ ग्रह बताया गया है। यह ग्रह दृष्टिकोण, तर्क करने की क्षमता और विचारों के कारक हैं। बुध की स्थिति से पता चलता है कि व्‍यक्‍ति की तालमेल बिठाने या समझौता करने, योजना बनाने, तर्क करने, किसी सूचना या बात को समझने एवं ग्रहण करने की कितनी क्षमता है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह जातक की हर परिस्थि‍ति में खुद को ढाल लेने, अपने विचारों को प्रभावी रूप से व्‍यक्‍त करने एवं बोलते समय शब्‍दों का चयन करने की क्षमता पर प्रभाव डालता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध मज़बूत होता है, वे लोग अपनी बातों से दूसरों को प्रेरित करते हैं और इनका संचार कौशल भी शानदार होता है। बुध के प्रभाव से व्‍यक्‍ति बुद्धिमान बनता है एवं इनकी बातों में भी तर्क की झलक देखने को मिलती है। इन जातकों में अक्सर बेचैन और अशांत रहने की प्रवृत्ति नज़र आती है। ऐसे लोगों का जीवन तेज रफ़्तार से आगे बढ़ता है।

बुद्धि का ग्रह बुध छोटी यात्राओं, परिवहन और दोस्‍तों एवं पड़ोसियों से मेलजोल बनाने का कारक है। बुध एक ऐसा ग्रह है जो हमें बाहरी दुनिया को समझने के साथ-साथ अपने आप और अपनी काबिलियत एवं क्षमता को समझने में सहायता करता है।

मीन राशि में बुध की विशेषताएं

मीन एक दोहरी स्वभाव वाली जल तत्‍व की राशि है जिसके स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं। बुध का बृहस्‍पति के साथ तटस्‍थ संबंध है जबकि बृहस्‍पति, बुध के प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं। मीन राशि में बुध को नीच का माना जाता है, लेकिन इस बार मार्च के महीने में बुध मीन राशि में उदित हो रहे हैं, वह अशुभ और अमंगलकारी नहीं है क्‍योंकि इस ज्‍योतिषीय घटना में शामिल ग्रह लाभकारी प्रभाव देते हैं। इन्‍हें शुभ ग्रह माना जाता है इसलिए बुध का मीन राशि में उदय होना औसत माना जाएगा।

जन्‍म के समय जिन लोगों की कुंडली में बुध मीन राशि में होते हैं, उन जातकों के विचारों में बहुत रचनात्‍मकता देखने को मिलती है। ये बहुत संवेदनशील स्‍वभाव के होते हैं इसलिए बहुत जल्‍दी आहत भी हो जाते हैं। इनके बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि इन लोगों की आंखों पर हमेशा गुलाबी चश्‍मा लगा रहता है जो इन्‍हें हर चीज में अच्‍छाई ही दिखाता है। ये लोग बहुत जल्‍दी दूसरों पर भरोसा कर लेते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ये जातक बहुत नरम और दयालु स्‍वभाव के होते हैं। इनकी दूसरों पर बहुत जल्‍दी और अत्यधिक भरोसा करने की प्रवृत्ति कभी-कभी इन पर ही भारी पड़ जाती है। अपने इस स्‍वभाव की वजह से इन्‍हें बिज़नेस पार्टनरशिप और प्रेम संबंधों में धोखा मिलने का खतरा रहता है। इन लोगों की कला, पेंटिंग और संगीत में अधिक रुचि होती है। जिन लोगों की कुंडली में मीन राशि में बुध होते हैं, वे बहुत सपने देखते हैं और हमेशा अपने सपनों की दुनिया में ही खोए रहते हैं। ये लोग टेलीपैथिक कम्‍युनिकेशन में तो अच्‍छे होते हैं लेकिन बात करने में ज्‍यादा कुशल नहीं होते हैं। ये बोलने के बजाय कविता या कला के ज़रिए अपनी बात व्‍यक्‍त करते हैं।

मीन राशि में बुध के उदित होने का समय

देवताओं के दूत के रूप में प्रसिद्ध बुध 15 मार्च, 2024 की रात 01 बजकर 07 मिनट पर मीन राशि में उदित होने जा रहे हैं। लंबे समय से अस्‍त रहने के बाद अब बुध ग्रह उदित हो रहे हैं जो कि एक सकारात्‍मक घटना है और इससे विश्व में थोड़ी राहत देखने को मिलेगी। कुछ राशियों के लिए बुध की उदित अवस्था लाभकारी रहने वाली है। तो चलिए अब जानते हैं कि बुध के मीन राशि में उदित होने पर देश-दुनिया में क्‍या बदलाव आने की संभावना है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि में बुध के उदित होने से इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ रा‍शि

वृषभ राशि के लोगों के लिए बुध दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके ग्‍यारहवें भाव में उदित हो रहे हैं। बुध का मीन राशि में उदय होने पर आपकी आमदनी में व‍ृद्धि देखने को मिलेगी इसलिए आप इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहें। आप अपनी जमा पूंजी से कोई नया बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं जिसके सफल होने की प्रबल संभावना है। आपको अपनी बुद्धिमानी और समझदारी से धन कमाने का मौका मिलेगा।

आपके प्रेम संबंध के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर किसी सुन्दर स्‍थान पर घूमने भी जा सकते हैं। आपके नए दोस्‍त बनेंगे और आपके सामाजिक दायरे में भी वृद्धि होगी। निवेश करने के लिए यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा। इसके साथ ही आप निवेश के ज़रिए भी धन कमा सकते हैं। आयात-निर्यात का व्‍यापार करने वाले लोगों को कोई विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा और मान-सम्‍मान में सुधार आएगा। शेयर मार्केट, लॉटरी और सट्टे बाज़ार से भी आपको धन लाभ हो सकता है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लग्‍न भाव के स्‍वामी स्‍वयं बुध ग्रह हैं। बुध मिथुन राशि के पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और अब यह आपके दसवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। कुंडली का दसवां भाव करियर, प्रसिद्धि और पहचान का कारक है। मीन राशि में बुध के उदय होने पर कार्यक्षेत्र में आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, इस समय आपको अपने काम पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि आपके विरोधी इस दौरान आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं। आपकी छोटी-सी गलती भी आपकी मेहनत और प्रयासों को बर्बाद कर सकती है। आपका सारा ध्‍यान अपने काम पर रहने वाला है और इस समय आप काफी व्‍यस्‍त भी रहेंगे। इससे आपको अपने करियर में सफलता प्राप्‍त होगी। वहीं पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा और परिवार के लोग आपके पक्ष में रहेंगे।

आपको अपने परिवार की ओर से कोई कार्य मिल सकता है जिसकी वजह से परिवार के सदस्‍यों के प्रति आपके प्रेम में वृद्धि होगी। इस दौरान आप अपनी मां की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं। आपको आलस से दूर रहने की सलाह दी जाती है एवं पर्याप्‍त ज्ञान के बिना किसी पर भी भरोसा न करें वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इस समय आप पैसों की बचत कर पाएंगे और आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

बुध आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब उनका उदय आपके नौवें भाव में होने जा रहा है। मीन राशि में बुध के उदित होने पर आपको सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। इस समय आध्‍यात्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा में भी इज़ाफा होगा। इससे आपको कई तरह के लाभ मिलने के संकेत हैं। आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे एवं इससे आपकाे आर्थिक लाभ मिलेगा।

कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रभावित होंगे। आपको अपने करीबियों से खूब प्‍यार मिलेगा और आपको अपने पिता से भी सहयोग प्राप्‍त होगा। आप प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। इस समय आपको कोई ऐसा साधन मिल सकता है जिससे आप खूब पैसा कमाएंगे। आप किसी धार्मिक स्‍थल की यात्रा के लिए भी जा सकते हैं। आपकी अध्‍यात्‍म और फिलॉसफी में भी रु‍चि बढ़ने की संभावना है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह बुध ही हैं एवं बुध ग्रह का इस राशि के पहले और दसवें भाव पर आधिपत्य है। बुध आपकी राशि के सातवें भाव में उदित होने जा रहे हैं और ऐसे में, आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। आपके और जीवनसाथी के बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी। आपको अपने पार्टनर से कोई अच्‍छी सलाह या परामर्श मिल सकता है। आप दोनों ही एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे, लेकिन बुध अपनी नीच राशि में हैं, इसलिए आपके जीवन में तनाव बढ़ सकता है।

प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिए आप रिश्‍ते में प्‍यार और स्‍नेह को बढ़ाने का प्रयास करें। आपको अपने करियर में भी प्रगति करने के अवसर मिलेंगे। व्‍यापार करने वाले जातकों को सरकार की ओर से कोई लाभ मिलने की उम्‍मीद है। व्‍यापारियों के लिए भी उन्‍नति के योग बन रहे हैं। हालांकि, आपको इस समय किसी नए प्रोजेक्‍ट को शुरू करने से बचना चाहिए। तेजी से निर्णय लेने से आपके सारे काम आसानी से पूरे होंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि में बुध के उदित होने से इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

मेष राशि

बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके बारहवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। बुध के मीन राशि में उदित होने पर आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की आशंका है। आपको अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं पर भी ध्‍यान देने की जरूरत हो सकती है क्‍योंकि इस समय आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आपका इलाज पर काफी खर्चा होने के संकेत हैं। सेहत को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं और आपका मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है।

कामकाज को लेकर आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। आपके परिवार में से किसी सदस्‍य को शहर के बाहर जाना पड़ सकता है। विदेश में कार्य करने वाले जातकों को किसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको अत्‍यधिक सावधान रहने की जरूरत होगी क्‍योंकि आपके विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं। अगर आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई समस्‍या आ रही है और आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लें लेकिन नौकरी न छोड़ें। नौकरी छोड़ने से आपकी स्थिति खराब हो सकती है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी बुध हैं और अब वह आपके आठवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। बुध का मीन राशि में उदय होने पर आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है इसलिए आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको त्‍वचा में जलन, एलर्जी या आंखों से जुड़ी समस्‍या हो सकती है इसलिए सावधान रहें। विवाहित जातकों को अपने ससुराल वालों के साथ अच्‍छे संबंध बनाने का मौका मिलेगा। आपके संबंधों में मिठास बढ़ेगी लेकिन फिर भी थोड़ी-बहुत तकरार की स्थिति बनी हुई है।

आपके रिश्‍तों में ज्‍यादा खटास न आए, इससे बचने के लिए आप समस्‍या के समाधान पर ध्‍यान दें और सतर्क रहें। आप सोच-समझकर पैसों का निवेश करें वरना आपको धन हानि हो सकती है। इस समय आपको स्‍टॉक मार्केट में पैसा लगाने से भी बचना चाहिए क्‍योंकि आपको इस समयावधि में पैसों का नुकसान होने की आशंका है। इसके अलावा आपको अपने सहकर्मियों से भी सावधान रहने की आवश्‍यकता है और किसी पर भी तुरंत भरोसा न करें वरना वह आपका फायदा उठा सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

मीन राशि में बुध का उदय: ज्‍योतिषीय उपाय

  • बुध ग्रह को प्रसन्‍न करने का सबसे सरल तरीका है बुध बीज मंत्र का जाप करना – ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।
  • बुध को शांत करने के लिए तोता, कबूतर और अन्‍य पक्षियों आदि को दाना दें।
  • बुध से शुभ प्रभाव पाने के लिए खाना खाने से पहले दिन में एक बार गाय को चारा जरूर खिलाएं।
  • गरीब बच्‍चों को हरी सब्जियां और अन्‍य पत्तेदार सब्जियां खिलाएं एवं दान करें।
  • मुंंह की साफ-सफाई पर ध्‍यान देने से भी बुध के हानिकारक प्रभाव कम होते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि में बुध का उदय: विश्‍व पर प्रभाव

वैश्विक व्‍यापार पर प्रभाव

  • वैदिक ज्‍योतिष में बुध को व्‍यापार का कारक माना गया है और अब बुध अपनी नीच राशि में उदय हो रहे हैं जिससे निश्‍चित ही विश्‍व स्‍तर पर व्‍यवसाय प्रभावित होगा।
  • कई बड़ी कंपनियों और मल्‍टीनेशनल कंपनियों को मैनेजमेंट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • कई स्‍टार्टअप कंपनियों को मार्केट में टिके रहने और मुनाफा कमाने के लिए मशक्‍कत करनी पड़ेगी। बिज़नेस अच्‍छा न चलने की वजह से कई स्‍टार्टअप कंपनियां बंद भी हो सकती हैं।
  • परिवहन, नेटवर्किंग और आईटी सेक्‍टर में भी मंदी देखने को मिल सकती है।
  • बुध के नीच राशि में आने से मंदी आने की संभावना है जिससे दुनियाभर की सॉफ्टवेयर कंपनियों को नुकसान होने की आशंका है।

स्‍टॉक और शेयर मार्केट

  • स्‍टॉक मार्केट और सट्टे बाज़ार में एक बार फिर से अचानक मंदी देखने को मिल सकती है।
  • प्रमुख राजनेता और ऊंचे पदों पर बैठे लोग गैर-जिम्‍मेदाराना बयान देने की वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। इन्‍हें सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
  • लोगों का आध्‍यात्मिक और धार्मिक कार्यों में रुझान बढ़ेगा।

शेयर बाज़ार की भविष्यवाणी को विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट 2024 

मीन राशि में बुध का उदय: स्‍टॉक मार्केट पर प्रभाव

  • केमिकल उद्योग, पब्लिक सेक्‍टर, फार्मास्‍यूटिकल, पॉवर और सीमेंट उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। 
  • सूर्य और मंगल के अच्‍छी स्थिति में होने के कारण इलेक्ट्रिक से बने प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, डायमंड इंडस्‍ट्री, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों का काम बेहतर होगा।
  • बुध के अपनी नीच राशि में होने की वजह से कुछ उद्योगों में मंदी आने का खतरा है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!