बुध ग्रह के उदय से बन रहा है भद्र योग, तीन लोगों की पलटने वाली है किस्‍मत

बुध ग्रह के उदय से बन रहा है भद्र योग, तीन लोगों की पलटने वाली है किस्‍मत

समय समय पर ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं और उनके इस गोचर का असर देश-दुनिया समेत सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है। गोचर के अलावा ग्रह अस्‍त और उदित भी होते हैं और इसकी वजह से भी लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। अब जून के महीने में बुध उदित होने जा रहे हैं।

27 जून को 04 बजकर 22 मिनट पर बुध मिथुन राशि में उदित होने जा रहे हैं और इस दौरान भद्र राजयोग बन रहा है। इस योग से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है और इस ब्‍लॉग में उन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के मिथुन राशि में उदित होने पर बन रहे भद्र राजयोग से किन राशियों के लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों के शुरू होंगे अच्‍छे दिन

मिथुन राशि

इस मिथुन राशि से लग्‍न भाव में बुध का उदय होने जा रहा है। यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा फायदेमंद रहने वाला है। आपको अपने हर काम में सफलता मिलेगी और आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आएगा। आप अपने लिए वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपके धन में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आप आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे।

नौकरीपेशा जातकों को अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। इन्‍हें अपने कार्यक्षेत्र में शुभ फल प्राप्‍त होंगे। आपने जो योजनाएं सोची हुई थीं, वे सब सफल होंगी। शादीशुदा लोगों की जिंदगी में प्‍यार बढ़ेगा। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा। वहीं सिंगल लोगों के लिए भी शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कन्‍या राशि

बुध आपकी राशि से कर्म भाव में उदित होने जा रहे हैं। यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा अनुकूल रहने वाला है। व्‍यापारियों को इस समय बड़ा मुनाफा होने की संभाववना है। आपको अपने बिज़नेस में खूब तरक्‍की मिलेगी। आपको अपने हर काम में अपने परिवार का सहयोग प्राप्‍त होगा।

यदि आप नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो अब आपको मनचाही नौकरी मिलने के संकेत हैं। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपका अपनी पसंद की जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। व्‍यापारियों को भी धन लाभ होने की उम्‍मीद है। यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि से धन और वाणी के स्‍थान पर बुध का उदय होने जा रहा है। आपको इस योग के प्रभाव से कई तरह के लाभ प्राप्‍त होंगे। आपको अचानक से धन प्राप्‍त हो सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है। आप अपने घर की साज-सज्‍जा पर ध्‍यान दे सकते हैं।

आप अपने लिए नया घर भी खरीद सकते हैं। आपकी वाणी में मधुरता आएगी और लोग आपकी बातों से आसानी से प्रभावित होंगे। मीडिया और मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए बहुत अच्‍छा साबित होगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

क्‍या है भद्र राजयोग

ज्‍योतिषशास्‍त्र में पांच सबसे शुभ योगों या‍नी पंच महापुरुष राजयोग का उल्‍लेख किया गया है जिसमें से एक भद्र महापुरुष राजयोग भी है। बुध के अपनी स्‍वराशि कन्‍या या मिथुन में लग्‍न भाव से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में गोचर करने पर इस योग का निर्माण होता है।

इस राजयोग के प्रभाव से जातक की बुद्धि में वृद्धि होती है और उसकी तर्क करने की शक्‍ति बढ़ती है। इसके साथ ही व्‍यक्‍ति की विश्‍लेष्‍णात्‍मक क्षमता और संचार कौशल भी बेहतर होता है। इनका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहता है। इस योग से जातक को अपने व्‍यवसाय, रचनात्‍मक क्षेत्रों, मीडिया और संचार, राजनीति, वैज्ञानिक अनुसंधान और ज्‍योतिष आदि क्षेत्रों में बड़ी सफलता प्राप्‍त होती है।

भद्र महापुरुष योग एक अत्‍यंत शुभ योग है और इसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर पड़ता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

बुध को प्रसन्‍न करने के उपाय

आप बुध ग्रह को खुश करने के लिए निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं:

  • बुध के लिए आप पन्‍ना रत्‍न पहन सकते हैं।
  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा और घास खिलाएं।
  • बुधवार के दिन व्रत रखें।
  • हरी घास, साबुत मूंग दाल, पालक, कांस्‍य के बर्तन, नीले रंग के फूल और कपड़े एवं हरे रंग के वस्त्रों का दान करें।
  • इसके साथ ही किन्‍नरों का आशीर्वाद लेने से भी बुध प्रसन्‍न रहते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. भद्र योग क्‍या होता है?

उत्तर. बुध के केंद्र भावों में मिथुन या कन्‍या में होने पर यह योग बनता है।

प्रश्‍न. भद्र राजयोग क्‍या है?

उत्तर. यह एक प्रकार का पंचमहापुरुष योग है।

प्रश्‍न. भद्र योग के क्‍या फायदे हैं?

उत्तर. यह योग सफलता दिलाता है।

प्रश्‍न. बुध किस राशि में उदय हो रहे हैं?

उत्तर. मिथुन राशि में बुध का उदय हो रहा है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!