बुध का मिथुन राशि में गोचर: ग्रहों में राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं जिन्हें व्यापार, बुद्धि और वाणी का कारक माना गया है। अब बुध ग्रह 24 जून 2023 को वृषभ राशि को छोड़कर अपनी ही राशि यानी कि मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं। बुध यहां पर 8 जुलाई 2023 तक रहने वाले हैं क्योंकि मिथुन राशि बुध ग्रह की अपनी ही राशि है। ऐसी स्थिति में इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि बुध सभी 12 राशियों को कैसे परिणाम देंगे। तो आइए बिना देर किये शुरू करते हैं इस ब्लॉग की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
बुध का मिथुन राशि में गोचर: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके तीसरे भाव में गोचर कर गए हैं। सामान्य तौर पर तीसरे भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं कहा जाता है, लेकिन यहां पर बुध अपनी ही राशि में रहेंगे लिहाजा आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। ऐसे में, आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा रह सकता है परंतु आपको ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना होगा। साथ ही, भाई-बंधु और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहें, इस बात की भी कोशिश करनी होगी। यदि मित्रों की कोई बात अच्छी नहीं लगती है, तो तुरंत रिएक्ट करने की वजह सही समय की प्रतीक्षा करें और जब आपको लगे कि यह सही समय है तब अपनी बात उनके सामने रखें। आर्थिक मामलों में भी अच्छे परिणाम मिलने चाहिए, लेकिन मनोरंजक यात्राओं के नाम पर बहुत ज्यादा खर्च करना उचित नहीं रहेगा। यदि आप इन आदतों को अपनाएंगे तो बुध का यह गोचर कुछ अच्छे मित्र बनाने में भी आपकी मदद कर सकता है।
उपाय: गरीब अस्थमा रोगियों के लिए दवा की व्यवस्था करवाना शुभ रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और यह फिलहाल आपके दूसरे भाव में गोचर कर गए हैं। गोचरशास्त्र के नियम के अनुसार, बुध के दूसरे भाव में गोचर को अच्छा माना गया है। ऊपर से बुध अपनी ही राशि में जा रहे हैं और फलस्वरूप आपको आर्थिक मामलों में अच्छा लाभ पहुंचा सकते हैं। पारिवारिक मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आपके बातचीत का तौर तरीका काफ़ी अच्छा और सुलझा हुआ रह सकता है। इसके फलस्वरूप, आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए बुध का यह गोचर अनुकूल परिणाम दे सकता है। विद्यार्थीगण भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जिन लोगों का काम बोलने का है, वह लोग बुध के इस गोचर के चलते अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने मनपसंद भोजन का स्वाद भी इस गोचर के कारण ले सकेंगे।
उपाय: मांस-मदिरा व अंडे का त्याग करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बुध आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ चौथे भाव के भी स्वामी हैं और गोचर करके यह आपके पहले भाव में जा रहे हैं। वैसे तो पहले भाव में बुध के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है, लेकिन बुध अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, बुध के नकारात्मक परिणामों को जानने के बाद यदि आप उनमें सुधार करने की कोशिश करेंगे तो और अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। पहले भाव में बुध के गोचर को वाणी में अप्रियता देने वाला कहा गया है यानी कि आपको बहुत ही विनम्रता से अपनी बात रखनी होगी। किसी की चुगली करने से बचना होगा। आर्थिक मामलों में भी सावधानीपूर्वक निर्वाह करना होगा। साथ ही, संबंधों को पूरा महत्व देना है। ऐसा करने से आपको आर्थिक नुकसान नहीं होगा और आपके संबंध भी लोगों से तथा परिजनों से अच्छे बने रहेंगे। कुल मिलाकर, अच्छे कर्म करके ही बुध के इस गोचर से आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में तीसरे और द्वादश भाव के स्वामी हैं और गोचर करके यह आपके द्वादश भाव में जा रहे हैं। बारहवें भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है और यह आपके स्वामी भी हैं। ऐसी स्थिति में उनका द्वादश में जाना आपके लिए कुछ हद तक फायदेमंद भी हो सकता है, परन्तु सामान्य तौर पर आपको बुध के इस गोचर से कोई विशेष उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इस दौरान यात्राएं करनी पड़ सकता है और इसी बहाने आपके खर्चे भी हो सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं और पुरुष हैं तो अपनी जीवनसंगिनी के स्वास्थ्य इत्यादि का ख्याल रखना होगा। साथ ही, आपस में किसी भी प्रकार का वाद-विवाद न हो इस बात का भी आप ध्यान रखें। बुध गोचर को चिंता देने वाला और पढ़ाई-लिखाई में बाधा उत्पन्न करने वाला कहा गया है, लेकिन द्वादश भाव का स्वामी द्वादश भाव में है। अतः ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, विशेषकर विदेश इत्यादि में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। यदि आपका कोई भाई-बंधु अथवा मित्र आपसे दूर रह रहा है और आप उससे मिलने की कोशिश में हैं, तो बुध का यह गोचर उसमें आपको कामयाबी दिला सकता है।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में धन भाव के स्वामी होने के साथ-साथ लाभ भाव के भी स्वामी हैं जो कि गोचर करके आपके लाभ भाव में जा रहे हैं। गोचरशास्त्र के नियम के अनुसार, लाभ भाव में बुध का गोचर अच्छा माना जाता है। उस पर भी लाभ भाव का स्वामी लाभ भाव में गोचर करें तो यह और अच्छी बात है। यह आपको विभिन्न प्रकार के लाभ करवाने की कोशिश कर सकता है। आर्थिक मामलों के लिए इस अवधि को विशेषतौर पर अच्छा कहा जाएगा। बुध आपको पद-प्रतिष्ठा दिलाने का काम भी कर सकता है। संतान से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। विवाह की बात हो या फिर वैवाहिक मामलों की बात, इन सभी मामलों में बुध का गोचर आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है और सामाजिक जीवन का भी दायरा बढ़ने की संभावना है। यदि आप व्यापारी हैं, तो आप काफ़ी मुनाफा कमा सकेंगे। बुध का यह गोचर भोग,विलास और वाहन, सुख आदि दिलाने वाला भी कहा गया है।
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके कर्म स्थान के भी स्वामी हैं और यह गोचर करके आपके दशम भाव में जा रहे हैं। बुध के गोचर को दशम भाव में अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाता है और आपके मामले में बुध दशमेश होकर दशम भाव में जा रहा है। स्वाभाविक है कि इस अवधि में आपको और अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर यदि आप व्यापारी हैं, तो आपको इस दौरान अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त हो सकता है अथवा यदि आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं और कुंडली की व्यक्तिगत दशाएं अनुकूल है तो यह गोचर आपके लिए मददगार साबित होगा। आप अपने काम को न केवल शुरू कर पाएंगे बल्कि उसमें अच्छा रिस्पांस भी मिल सकता है। बुध आपको पद-प्रतिष्ठा दिलाने में भी मदद कर सकता है। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। सारांश यह है कि बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर कन्या राशि वालों के लिए सकारात्मक रह सकता है।
उपाय: मंदिर में दूध और चावल का दान करें।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बुध आपके भाग्य स्थान के स्वामी होने के साथ-साथ द्वादश स्थान के भी स्वामी हैं और गोचर करके यह आपके भाग्य भाव में जा रहे हैं। सामान्य तौर पर बुध के नवम भाव में गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा जाता है। अलबत्ता आप के मामले में बुध भाग्य स्थान के स्वामी होकर भाग्य स्थान में जा रहे हैं। अतः आपके विरोध में परिणाम न देकर मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। बुध के नवम भाव में गोचर को भाग्य हानि करवाने वाला कहा गया है, लेकिन आपके मामले में भाग्य स्थान का स्वामी भाग्य स्थान में जा रहा है। अतः भाग्य की हानि जैसे परिणाम नहीं मिलने चाहिए। अलबत्ता भागदौड़ की अधिकता रह सकती है। विशेषकर यदि आप विदेश जाने की कोशिश में हैं, तो उस मामले में आपको सफलता मिल सकती है। तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए भी यह गोचर काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकता है। व्यापारिक यात्राओं में भी सफलता प्राप्त हो सकती है, फिर भी बुध के इस गोचर को बहुत अच्छा नहीं कहा गया है। अतः प्रत्येक मामले में सावधानी बरतनी होगी, अर्थात किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखाने से बचना होगा। ऐसा करने से आपके भाग्य स्थान का स्वामी आपकी मदद को तत्पर होगा और आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर मंदिर में दान करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आपके आठवें और लाभ भाव के स्वामी हैं तथा यह गोचर करके आपके आठवें भाव में जा रहे हैं। सामान्य तौर पर ज्यादातर ग्रहों के अष्टम भाव में गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा जाता है, लेकिन बुध के गोचर को आठवें भाव में अनुकूल परिणाम देने वाला कहा गया है। ऐसे में, यह आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि बुध अपनी राशि में गोचर करने जा रहा है। इसके फलस्वरूप आपको कई तरह के लाभ अप्रत्याशित रूप से प्राप्त हो सकते हैं। स्वाभाविक है कि लाभ तभी मिलता है जब कामों में सफलता मिलती है। अतः बुध का मिथुन राशि में गोचर आपको कार्यों में सफलता दिलाएगा जिससे आपको लाभ मिलेगा। यदि आप किसी भी प्रकार के प्रतिस्पर्धात्मक कार्य में भाग ले रहे हैं, तो आपको उसमें विजय मिल सकती है। सामाजिक स्थिति भी सामान्य तौर पर अनुकूल बनी रह सकती है।
उपाय: किन्नरों को हरे रंग के वस्त्रों का दान करना शुभ रहेगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली में सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब गोचर करके आपके सातवें भाव में जा रहे हैं। वैसे तो, सामान्य तौर पर बुध के गोचर को सातवें भाव में अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है, लेकिन आपके मामले में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं क्योंकि वह आपके सप्तम भाव का स्वामी है और सप्तम भाव में गोचर कर रहा है। इसके फलस्वरूप, आपको दैनिक रोजगार के मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि वैवाहिक जीवन में पिछले दिनों से कोई परेशानी चल रही हैं, तो उसे बुध के इस गोचर के सहयोग से दूर करने की कोशिश आप कर सकते हैं। यह गोचर आपको ऐसे मौके देगा जिससे आप दांपत्य जीवन की समस्याओं को दूर कर सकेंगे। यदि उम्र विवाह की है और विवाह की कोशिशें भी चल रही है, तो बुध ग्रह का यह गोचर कोई अच्छा प्रपोजल दिलाने में भी मदद कर सकता है। हालांकि, इस गोचर को निजी संबंधों में नोकझोंक करवाने वाला और स्वास्थ्य के लिए कमज़ोर कहा गया है। इसके अलावा, शासन-प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों के साथ विवाद पैदा करवाने वाला भी कहा गया है। अतः निजी संबंधों को प्यार से निभाने की कोशिश करें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। साथ ही, शासन-प्रशासन से जुड़े किसी भी व्यक्ति के साथ विवाद में पड़ने से बचना होगा। इन सावधानियों को रखेंगे तो निसंदेह आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुध आपके छठे और नवम भाव के स्वामी हैं तथा यह गोचर करके आपके छठे भाव में जा रहे हैं। बुध के गोचर को छठे भाव में अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है जो कि आपको सकारात्मक परिणाम दे सकता है क्योंकि बुध यहां पर अपनी राशि में रहने वाला है। बुध ग्रह का यह गोचर आपको आर्थिक मामलों में लाभ दिला सकता है। नौकरीपेशा लोगों के कार्यालय का माहौल बेहतर बना रह सकता है। स्वास्थ्य संबंधी मामलों के लिए भी बुध का यह गोचर काफ़ी सहायक साबित होगा। यदि किसी कारण से स्वास्थ्य ख़राब चल रहा है, तो अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने में भी बुध मददगार हो सकता है। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। मान-सम्मान और सामाजिक जीवन के मामलों में भी यह गोचर अनुकूल परिणाम देने वाला कहा जाएगा।
उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह गोचर करके आपके पंचम भाव में जा रहे हैं। हालांकि, पंचम भाव में बुध के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है, लेकिन आपको अत्यधिक नकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। बुध ग्रह का यह गोचर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आप अपने सब्जेक्ट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकेंगे। आपके सहपाठी और मित्र आपका फ़ेवर करेंगे। इस समय किसी गूढ़ विद्या के प्रति आपकी रूचि बढ़ सकती हैं। अलबत्ता मन में शरारत के भाव बने रह सकते हैं। ऐसी स्थिति में अपनी काबिलियत का उपयोग सही जगह करना है न कि खुराफात में। जानबूझकर किसी से विवाद नहीं करेंगे तो कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। संतान से संबंधित मामलों में कुछ कठिनाइयां बनी रह सकती हैं, लेकिन कठिनाइयों के बाद शुभ परिणाम मिलने की अच्छी उम्मीद प्रतीत हो रही है।
उपाय: गाय की सेवा करना शुभ रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए बुध आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं तथा यह गोचर करके आपके चौथे भाव में जा रहे हैं। चौथे भाव में बुध के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाता है और आपके मामले में तो वह अपनी ही राशि में जा रहा है। इसके फलस्वरूप घर गृहस्थी से संबंधित मामलों में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। घर की साज-सज्जा अथवा लग्जरी आइटम्स पर आप धन ख़र्च कर सकते हैं। हालांकि, यह खर्चे अच्छे कार्यों पर होंगे और ऐसे में, धन खर्च करके भी आप प्रसन्न रहेंगे। यदि पिछले दिनों माता का स्वास्थ्य ख़राब रहा है तो बुध का यह गोचर मां के स्वास्थ्य में बेहतरी लाने का काम कर सकता है। जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। यदि आपकी कुंडली की व्यक्तिगत दशाएं अनुकूल हैं, तो बुध का यह गोचर जमीन-जायदाद खरीदने में आपकी मदद कर सकता है अर्थात घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में बुध ग्रह का यह गोचर आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।
उपाय: चिड़ियों के लिए पीने के पानी तथा चुगने के दाने की व्यवस्था करना शुभ रहेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि बुध के इस गोचर के परिणामों को पहले से जान करके आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और बुध के गोचर का न केवल लाभ ले सकेंगे, बल्कि इससे होने वाले नुकसान को भी योजनाबद्ध तरीके से दूर कर सकेंगे। हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!