बुध का मेष राशि में उदय: जानें 12 राशियों समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको बुध का मेष राशि में उदय के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी जो कि 10 मई 2023 को होने जा रहा है। वैसे तो, बुध का उदय राशि चक्र की सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 4 राशियों को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा। कैसा होगा बुध का मेष राशि में उदय का इन 4 राशियों के रिलेशनशिप और प्रोफेशनल जीवन पर असर? यदि आप भी ये जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें।    

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

नवग्रहों में बुध को सबसे छोटा और तेज़ गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है जो कि सूर्य के बहुत करीब स्थित है। हालांकि, ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक कहा गया है और कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होने पर यह जातकों को अच्छा स्वास्थ्य, उच्च ज्ञान, तीव्र बुद्धि और संतुष्टि प्रदान करते हैं। बुध मज़बूत होने पर व्यक्ति को शुभ परिणामों के साथ-साथ हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे जातक अपने ज्ञान के दम पर व्यापार में अच्छे फैसले लेने में सक्षम होते हैं। साथ ही, ये लोग ट्रेडिंग और सट्टेबाजी जैसे शेयर आदि के क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरते हैं। इसके अलावा, ज्योतिष जैसे गूढ़ विषयों में भी महारत हासिल करते हैं। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

बुध का मेष राशि में उदय

जिन जातकों की कुंडली में बुध मेष राशि में स्थित होते हैं वह लोग बहुत सोच-समझकर बोलते हैं और बिना मतलब की बातों को करने से बचते हैं। ऐसे लोग अपने मन में चल रहे विचारों को दूसरों के सामने रखने से परहेज़ नहीं करते हैं। मेष राशि में बुध होने पर जातक किसी भी बारे में उनकी राय पूछे जाने पर बेहद ईमानदारी से अपना पक्ष रखते हैं। इन लोगों के व्यक्तित्व का एक गुण यह भी होता है कि ये लोग आगे बढ़ाये हुए कदम कभी पीछे नहीं खींचते हैं। 

 मेष राशि में बुध का उदय होना एक ऐसी घटना है जिसके अंतर्गत बुध अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए पुनः अपनी शक्तियां प्राप्त करता है। बुध उदित होने के दौरान सूर्य से वापस दूरी पर चले जाते हैं और अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हैं। आपको बता दें कि बुध ग्रह इससे पहले 31 मार्च 2023 को उदय हुआ था और अब दोबारा 10 मई 2023 की रात 12 बजकर 53 मिनट पर मेष राशि में उदय होंगे। अब आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं कि बुध के उदय होने का देश-दुनिया समेत विभिन्न राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ सकता है। 

बुध का मेष राशि में उदय: वैश्विक प्रभाव 

  • बुध के मेष राशि में उदय के दौरान सॉफ्टवेयर कंपनियों और आईटी इंडस्ट्री को कुछ ज्यादा लाभ नहीं होने की आशंका है। साथ ही, मंदी इस स्थिति को और बदतर बना सकती है। 
  • शेयर बाज़ार और सट्टेबाजी से जुड़े व्यापार में गिरावट देखने को मिल सकती है।  
  • इस अवधि में चिकित्सा के क्षेत्र में थोड़ी सी तेज़ी आने की संभावना है और कुछ सुधार भी देखने को मिल सकता है। 
  • भारत समेत दुनियाभर में संगीत से संबंध रखने वाले क्षेत्र और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बनाने वाली कंपनियां वृद्धि करती हुए नज़र आएंगी। 
  • बुध उदय की अवधि में जिन लोगों का संबंध रचनात्मक क्षेत्रों जैसे एक्टिंग, निर्देशन और ड्रामा आदि से हैं, वह उत्कृष्टता हासिल करेंगे। 
  • बुध को व्यापार का कारक ग्रह माना गया है और इस दौरान व्यापार पर मंगल ग्रह का नकारात्मक असर पड़ सकता है क्योंकि इस दिन (10 मई 2023) मेष राशि के स्वामी के रूप में मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहे हैं। 
  • बुध के मेष राशि में उदय होने की अवधि स्टार्टअप्स की शुरुआत करने वाले जातकों के लिए थोड़ी मुश्किलभरी रह सकती है और इस दौरान लोग अपनी नौकरी से हाथ धो सकते हैं। साथ ही, नई नौकरी पाना भी उनके लिए एक समस्या बन सकता है। 
  • इस अवधि में नए स्टार्टअप्स को चलाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में, व्यापार अच्छा न चलने के कारण कई स्टार्टअप्स बंद होने की कगार पर पहुंच सकते हैं।
  •  वित्त और बैंकिंग सेक्टर में मंदी देखने को मिल सकती है।   
  • कला और कला से जुड़े लोग जैसे नृतक, गायक आदि देश-दुनिया में ख्याति प्राप्त करेंगे। 
  • इस समय मीडिया से संबंध रखने वाले लोग और लेखक आदि समृद्धि प्राप्त करते हुए नज़र आएंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का मेष राशि में उदय: इन 4 राशियों के आएंगे अच्छे दिन

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध आपके लग्न भाव और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब ग्यारहवें भाव में उदय होने जा रहे हैं। ऐसे में, इन जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और लाभ भी प्राप्त होगा। मिथुन राशि वालों के अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है। हालांकि, बुध से मिलने वाले परिणाम पूरी तरह से कुंडली में बुध की स्थिति और उसकी दशा पर निर्भर करते हैं। बुध के मेष राशि में उदय के दौरान ये जातक अपनी तेज़ बुद्धि और बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के दम पर खुश रहने में सफल होंगे। 

करियर की दृष्टि से, बुध का गोचर आपके लिए अपार लाभ लेकर आएगा और आपको नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। ऐसे में, ये लोग अपने काम से संतुष्टि का अनुभव कर सकते हैं। इस दौरान आप अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे क्योंकि आपके प्रमोशन के योग बनेंगे जो कि आपको प्रसन्न कर सकता है। इस दौरान आप कार्यों में प्रगति हासिल करेंगे। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके नौवें भाव में उदित होंगे जो कि भाग्य, पिता और धर्म का भाव है। यह समय आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। यह समय व्यापार करने वाले जातकों के लिए शानदार रहेगा क्योंकि दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी के रूप में बुध आपको लाभ प्राप्त करने में मदद करेंगे। 

विदेश से जुड़े लोगों को अपने व्यापार का विस्तार करने के नए मौके मिल सकते हैं। हालांकि, नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में पदोन्नति या वेतन वृद्धि के रूप में तरक्की देखने को मिल सकती है। साथ ही, आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। सभी स्रोतों से इन जातकों को धन की प्राप्ति होगी जिसका आनंद लेते हुए आप नज़र आ सकते हैं। इस दौरान भाग्य आपके साथ होगा। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस समय करियर में अपनी मेहनत का फल मिलेगा और ये लोग प्रगति हासिल करेंगे। बुध आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब तीसरे भाव में उदित होंगे। करियर में वृद्धि की रफ़्तार अच्छी रहेगी लेकिन आपको अनचाही यात्राएं परेशान कर सकती हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है उनका प्रदर्शन इस दौरान शानदार रहेगा और ऐसे में, आपको अच्छा ख़ासा मुनाफा होगा।  

कार्यक्षेत्र पर इन जातकों को अपने प्रयासों और मेहनत के लिए सराहना मिलेगी। इस दौरान आप ज़ोखिम उठाना पसंद कर सकते हैं और इसकी बदौलत आप व्यापार में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। यदि आप होटल, रेस्टोरेंट या फिर ट्रेवल से संबंधित बिज़नेस में हैं, तो आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ होगा। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं और अब यह दूसरे भाव में उदित होंगे। ऐसे में, यह समय करियर और आर्थिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा। आपकी वित्तीय स्थिति मज़बूत होगी और इसके परिणामस्वरूप ये जातक अपनी मेहनत से कमाये गए पैसों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। जो जातक अपना व्यापार करते हैं वह इस दौरान प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने में सक्षम नहीं होंगे। लेकिन फिर भी आपका व्यापार सुचारू रूप से चलेगा और धन का प्रवाह सुगम बना रहेगा।      

हालांकि, आपको अपने दोस्तों और परिवारजनों से बातचीत करते हुए शब्दों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना होगा क्योंकि हो सकता है कि आपके शब्द उनको ठेस पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, उनके साथ आपका रिश्ता भी ख़राब हो सकता है। 

बुध का मेष राशि में उदय: जरूर आज़माएं ये अचूक उपाय     

  • साबुत मूंग, हरी घास, पालक, कांस्य का बर्तन, नीले फूल, नीले या हरे रंग के वस्त्र आदि का दान करें। 
  • प्रत्येक बुधवार के दिन तन, मन और आत्मा के शुद्धिकरण के लिए व्रत करें। 
  • नियमित रूप से हरी पत्तेदार सब्जियां गाय को खिलाएं। 
  • पक्षियों को दाना और पानी डालकर उनकी सेवा करें। 
  • बुध को प्रसन्न करने के लिए किन्नरों की सहायता करें। 
  • कन्याओं और महिलाओं का सम्मान करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!