बुध करेंगे मेष राशि में प्रवेश, देश-दुनिया सहित शेयर मार्केट में आएगा बड़ा बदलाव

बुध करेंगे मेष राशि में प्रवेश, देश-दुनिया सहित शेयर मार्केट में आएगा बड़ा बदलाव

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का मेष राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, बुध 26 मार्च 2024 को मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस दौरान राशि सहित देश-दुनिया व शेयर मार्केट में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव क्‍या पड़ेगा।

बुध हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा और सूर्य के सबसे नज़दीक स्थित ग्रह है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध को देवताओं का संदेशवाहक भी कहा जाता है और ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को बुद्धि का कारक भी माना गया है। इसके अलावा बुध हमारे सौरमंडल के सबसे तेज गति से चलने वाले ग्रह भी हैं। वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, संचार कौशल और तर्क का कारक माना गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कुंडली में बुध की स्थिति से पता चलता है कि व्‍यक्‍ति के बात करने का तरीका कैसा है और उसे किस तरह की बातें या संवाद करना पसंद है। बुध का संबंध बौद्धिक विषयों से होता है इसलिए आपकी कुंडली में बुध जिस राशि में उपस्थित होते हैं, उससे पता चलता है कि आप कैसा सोचते हैं और अपने विचारों को किस तरह से व्यक्त करते हैं।

मेष राशि में बुध की विशेषताएं

मेष अग्नि तत्‍व की राशि है जिसके स्‍वामी ग्रह मंगल देव हैं। मंगल और बुध के बीच शत्रुता का संबंध है और ये दोनों ग्रह लिंग और तत्‍व के मामले में भी एक-दूसरे से विपरीत हैं। हालांकि, मेष राशि में बुध की उपस्थिति को औसत माना गया है। ये जातक हंसमुख स्‍वभाव के और बुद्धिमान होते हैं। इनके दिमाग में नए-नए विचार रहते हैं और ये समस्‍याओं का समाधान करने में निपुण होते हैं। इसके अलावा ये जातक तेज दिमाग वाले और वाद-विवाद करने में माहिर होते हैं। इन लोगों के व्‍यवहार में बहस करने की प्रवृत्ति भी देखी जाती है। ये अपनी बात रखने में बिल्‍कुल भी झिझकते नहीं हैं और इस काम में बहुत कुशल होते हैं।

बुध के प्रभाव से व्‍यक्‍ति तेज दिमाग वाला होता है और उसकी निर्णय लेने की क्षमता मज़बूत होती है। इसके साथ ही ये लोग घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। जिन लोगों की कुंडली में जन्‍म के समय बुध मेष राशि में होते हैं, वे निर्णय लेने में ज्‍यादा देर नहीं करते हैं लेकिन मंगल के प्रभाव के कारण ये आवेग में आकर गलत कदम उठा सकते हैं। ये किसी भी मामले में जल्‍दबाज़ी में आकर सीधा निष्‍कर्ष तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इसके साथ ही मेष राशि में बुध के होने पर व्‍यक्‍ति की सीखने की क्षमता भी बहुत तेज हो जाती है। इन लोगों की कला, संगीत और नृत्‍य में रुचि रहती है। जब किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में बुध मेष राशि में मौजूद होते हैं, तो उस व्‍यक्‍ति का यौन गतिविधियों के प्रति अधिक झुकाव रहता है। ये लोग अपने काम को जल्‍दी खत्‍म करना चाहते हैं और इन लोगों की आदतों में तेज गाड़ी चलाना भी शामिल है। इन लोगों को काम को टालना या उसमें देरी करना कतई पसंद नहीं होता है। ये तय समय पर काम करने में माहिर होते हैं। इसके अलावा इन लोगों का संचार कौशल यानी बात करने का तरीका भी बहुत अच्‍छा होता है और इनका यह गुण जीवन के हर क्षेत्र में इनकी मदद करता है। हालांकि, बुध के मेष राशि में होने पर कभी-कभी व्‍यक्‍ति अधीर, अनैतिक और चंचल स्‍वभाव वाला बन जाता है।

मेष राशि में बुध के गोचर का समय एवं तिथि

बुध, मंगल की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल और बुध के बीच शत्रुता का संबंध है। इस बार 26 मार्च, 2024 को 02 बजकर 39 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि बुध के इस गोचर का राशियों और वैश्विक घटनाओं पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मेष राशि में बुध के गोचर से इन राशियों को होगा लाभ

मिथुन रा‍शि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध इनके पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और अब बुध का गोचर इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में हो रहा है जो कि लाभ, बड़े भाई-बहनों के साथ संबंध और सामाजिक संपर्क को दर्शाता है। मेष राशि में बुध का गोचर विशेष रूप से आपकी आय के भाव को लाभ प्रदान करेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे।

अगर आप व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इसमें सफलता और मुनाफा जरूर मिलेगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की भी संभावना है। आप अपने दिमाग का कुशलता से प्रयोग करेंगे और इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। उच्‍च अधिकारियों के साथ अच्‍छे संबंध होने से आपको फायदा मिलेगा। अपने मधुर वचनों और बोलने के तरीके की वजह से आपको अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा लाभ होने के संकेत हैं। इसके साथ ही आप अपने प्रेम जीवन में कुछ शानदार पलों का अनुभव करेंगे और अपने जीवनसाथी को खुश रखने में सफल होंगे।

आपके प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आप दोनों एक-दूसरे के नज़दीक आएंगे। इस समय आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे से अच्‍छे से बात करेंगे। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलेगी। आपकी सभी इच्‍छाएं पूरी होंगी और आपके मनोबल में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ सकता है। इसका अर्थ है कि आपके नए दोस्‍त बनेंगे और कई नए लोगों से आपके संपर्क स्‍थापित होंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का मेष राशि में गोचर करना आपके कार्यक्षेत्र एवं करियर के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण साबित होगा। इस दौरान आप अधिक बुद्धिमान होंगे और आपकी निर्णय लेने की क्षमता में भी सुधार आएगा। इसके साथ ही कर्क राशि के लोगों के सामर्थ्‍य एवं क्षमता में भी सुधार देखने को मिलेगा और आप अपने काम में प्रगति करेंगे।

इस समय आपको थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन अपने अथक प्रयासों और बुद्धिमानी की वजह से आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त करेंगे और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके प्रदर्शन से प्रसन्‍न होंगे और आपको पदोन्‍नति देने के बारे में भी सोच सकते हैं। इसके अलावा आपके अपने सहकर्मियों के साथ भी अच्‍छे संबंध रहेंगे और वे आपका सहयोग करेंगे। इससे उनके साथ आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा। वे काम में भी आपकी मदद कर सकते हैं। इससे आपका उन पर विश्‍वास बढ़ेगा और आपके प्रदर्शन में महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

बुध आपके दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके नौवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध के मेष राशि में आने पर धन संबंधित मामलों में अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के अवसर प्राप्‍त होंगे। इस समय आपको यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है जिससे आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे। इस यात्रा के दौरान आपकी नए लोगों से भी मुलाकात होने की संभावना है और इन लोगों से मिलकर आपको काफी खुशी होगी।

अब आपकी योजनाओं में तेजी आएगी और आप अपने काम को अच्‍छे से कर पाएंगे। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता भी प्राप्‍त होगी और आपकी नौकरी में संतुलन आने की भी संभावना है। पहले जिस काम को पूरा करने में आपको डर लग रहा था, अब वह पूरा होगा और इससे आपको अच्‍छी सफलता मिलेगी और आपके आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि होगी। पैतृक व्‍यवसाय करने वाले जातक अपने काम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों को भी इस गोचर से लाभ होने के संकेत हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं जबकि बुध, धनु राशि के लिए सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध का गोचर इस राशि के पांचवें भाव में होने जा रहा है। इस दौरान आपको अपने पेशेवर जीवन में अच्‍छे परिणाम मिलेंगे और आपकी आय में वृद्धि होगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता पर भी सकारात्‍मक असर पड़ेगा।

इसके साथ ही आपको अपनी कंपनी में कोई बड़ा आर्थिक लाभ होने के आसार हैं। अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदियों को दूर कर के आप आगे बढ़ेंगे। इस समय आपके प्रयास सफल होंगे। यह समय आपके बिज़नेस के लिए बहुत आशावादी रहेगा और आपके व्‍यापार में कोई बदलाव आने की संभावना है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्‍मक प्रतिक्रिया और सम्‍मान मिलेगा। इसके साथ ही समाज में भी आपकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा। इस समय आपके काम को मान्‍यता मिलेगी। अगर आप मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं, तो आपके लिए यह गोचर बहुत फलदायी रहेगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक संस्‍थान से जुड़ सकते हैं और उनके साथ आपके सकारात्‍मक संबंध बनेंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

बुध मकर राशि के छठे और नौवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह आपके चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। मेष राशि में बुध के गोचर करने से आपको सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। आपको अचानक कोई लग्‍ज़री या सुख-सुविधा मिल सकती है जैसे कि इस गोचर के दौरान आप नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपका यह काम आसानी से हो जाएगा। इस गोचर के दौरान आप जो भी हासिल करेंगे, वह आपके लिए भौतिक रूप से संपन्‍न होने और सफलता पाने की सीढ़ी का काम करेगा।

आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। इसके साथ ही आपके माता-पिता की सेहत में भी सुधार आने के आसार हैं। बुध के मेष राशि में गोचर करने पर आपकी अपने परिवार के सदस्‍यों से अच्‍छी बातचीत और मेलजोल रहेगा। इस समय घर में अच्‍छा और सकारात्‍मक माहौल रहने वाला है। अगर आपका किसी के साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा है या कोई समस्‍या है तो उसे बातचीत कर के सुलझाने का प्रयास करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के स्‍वामी बृहस्‍पति हैं जबकि बुध इनके चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी हैं। बुध का यह गोचर आपके दूसरे भाव में होने जा रहा है। इससे आपके संचार कौशल में वृद्धि होगी। इस समय आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे और लोग आपकी बातों से सहमत भी होंगे। इस दौरान आप तुरंत प्रतिक्रिया देने वाले बनेंगे। अगर कोई आपसे कुछ गलत बोलता है तो आप तुरंत उन्‍हें जवाब देंगे और आप गलत तरीके से प्रतिक्रिया कर सकते हैं।

किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए आप समझदारी से काम करेंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी यह गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। नई तकनीकों और दूरदृष्टि की मदद से आप अपने व्‍यवसाय को एक नई गति प्रदान करेंगे। आपको अपने व्‍यापार में अपने दोस्‍तों का सहयोग भी मिलेगा और इससे आपको अपने बिज़नेस को सफलता के शीर्ष पर ले जाने के लिए प्रोत्‍साहन प्राप्‍त होगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि में बुध के गोचर का इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

कन्‍या राशि

बुध के मेष राशि में गोचर करने पर कन्‍या राशि के जातकों पर इसका नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। बुध कन्‍या राशि के लोगों के पहले और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध के इस गोचर के दौरान आपको सावधानी बरतने की जरूरत है क्‍योंकि यह समय आपकी आर्थिक स्थिति या शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। इस गोचर के दौरान आपको कई तरह के परिणाम मिलने की संभावना है। ऐसे में आपको अपने कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल सकते हैं।

कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है और अच्‍छे से काम करने के लिए आपको अपनी ओर से अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इसके अलावा आपका काम से ध्‍यान भी भटक सकता है। इस वजह से आपको पूरी एकाग्रता के साथ काम करने की सलाह दी जाती है। आपको इस समय स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं भी हो सकती हैं इसलिए सावधानी बरतें और बीमारियों से बचने के लिए अपनी जीवनशैली और खानपान की आदतों पर ध्‍यान दें। नए निवेश या कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने के लिए भी यह समय उचित नहीं है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल का बुध के साथ शत्रुता का संबंध है। बुध आपके आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। छठे भाव में आठवें भाव के स्‍वामी का होना अच्‍छा नहीं माना जाता है। स्‍वास्‍थ्‍य और पेशेवर जीवन को लेकर यह गोचर अनुकूल नहीं है। आपको इस समय त्‍वचा संबंधी समस्‍याएं, स्किन से जुड़ी एलर्जी, त्‍वचा का रंग बदलने और अन्‍य लक्षणों से जूझना पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से यह समय उचित नहीं है।

आपको इस गोचर काल के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। इस समय आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आप अपनी विचारधारा के कारण कई लोगों से असहमत हो सकते हैं और कुछ लोग आपके विरोधी भी बन सकते हैं। इस समय अवधि में आपके खर्चों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसे नियंत्रण में रख पाना आपके लिए बहुत आवश्‍यक है। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपको आर्थिक स्‍तर पर परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। इस गोचर के दौरान आपकी आय में भी कमी आने के संकेत हैं। आपको पैसों की तंगी होने की आशंका है और आपके ऊपर आर्थिक संकट भी आ सकता है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि में बुध का गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

बुध के गोचर करने पर आप निम्‍न उपायों से अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • बुध यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।
  • छोटी कन्‍याओं का आशीर्वाद लें और उन्‍हें उपहार दें।
  • मुंह और दांतों की साफ-सफाई पर ध्‍यान दें।
  • बुध ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए हवन करवाएं।
  • गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • बुध के बीज मंत्र का जाप करें -ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मेष राशि में बुध का गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

बिज़नेस और शेयर मार्केट

  • देश दुनिया की सॉफ्टवेयर कंपनियों में तेजी देखने को मिलेगी जो कि आईटी सेक्‍टर के लिए अच्‍छा रहेगा क्‍योंकि इन्‍हें इनसे जुड़े ज्‍यादातर क्षेत्रों में दुनियाभर में मंदी का सामना करना पड़ रहा है।
  • भारत समेत वैश्विक स्‍तर पर स्‍टॉक मार्केट और सट्टे बाज़ार में तेजी आएगी।
  • बुध व्‍यापार के कारक हैं और बुध के मेष राशि में आने से दुनियाभर के व्‍यापारियों को लाभ होगा लेकिन कुछ बिज़नेस ठप्‍प भी पड़ सकते हैं।
  • बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों में स्थिरता देखने को मिलेगी और इन क्षेत्रों में एक बार फिर से उन्‍नति होगी।

संगीत और कला

  • संगीत उद्योग और भारत एवं विश्‍व स्‍तर पर संगीत के उपकरण बनाने वाली कंपनियां खूब फलेंगे-फूलेंगे।
  • वहीं, रचनात्‍मक कला जैसे कि अभिनय, निर्देशन और ड्रामा आदि क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और इन्‍हें उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त होगी।
  • भारत और वैश्वित स्‍तर पर विभिन्‍न कलाओं और कलाकारों जैसे कि डांसर और गायकों को पहचान मिलेगी।

मीडिया, काउंसलिंग, लेखन और पत्रकारिता

  • मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, पत्रकारों और लेखकों को प्रगति करने का मौका मिलेगा।
  • इस गोचर के दौरान कंटेंट राइटिंग, क्रिएटिव राइटिंग और काउंसलिंग करने वाले जातक भी अच्‍छा काम करेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का मेष राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर प्रभाव

  • केमिकल उद्योग, पब्लिक सेक्‍टर, फार्मास्‍यूटिकल सेक्‍टर, पॉवर सेक्‍टर और सीमेंट उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आप एस्‍ट्रोसेज की स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट 2024 की मदद से भी जान सकते हैं कि आपके लिए शेयर मार्केट में निवेश करना कैसा साबित होगा।
  • विद्युत उत्‍पाद उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, डायमंड इंडस्‍ट्री, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम होगा।
  • कुछ उद्योगों खासतौर पर आईटी सेक्‍टर में मंदी आने का खतरा है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!