ज्योतिष में बुध बुद्धि, ज्ञान और विवेक का कारक माने जाते हैं। बुध की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है, वह एक अच्छा वक्ता होता है। बुध की मजबूत स्थिति से व्यक्ति को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को दिखाने और उसे विकसित करने का मौका मिलता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध अच्छी स्थिति में होते हैं वे गणितज्ञ, लॉजिस्टिक्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। वहीं अगर कुंडली में बुध कमजोर है तो आपको पद, प्रतिष्ठा, धन, स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शनि के साथ बुध की युति साहस में कमी दे सकती है। जबकि बुध कन्या और मिथुन राशि में मजबूत माने जाते हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में धनु में बुध के मार्गी होने के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही जानेंगे इसकी सही तारीख, समय और विश्व स्तर पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा कुछ उपाय भी हम आपको यहां प्रदान कर रहे हैं।
बुध धनु राशि में मार्गी: तिथि व समय
शिक्षा के कारक बुध 18 जनवरी 2023 को शाम 06 बजकर 18 मिनट पर धनु राशि में मार्गी हो रहे हैं। आइए जानते हैं इसका दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
बुध धनु में मार्गी 2023: प्रभाव
धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति बुध के शत्रु माने जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही कुछ छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना पड़ सकता है। धनु राशि में बुध सातवें व दसवें भाव के स्वामी हैं। ऐसे में धनु राशि में बुध की स्थिति शुभ साबित नहीं हो रही है।
सकारात्मक पक्ष की ओर देखें तो, व्यापार के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे, लेकिन खर्चों में वृद्धि हो सकती है। संभव है कि अच्छा धन लाभ मिलने पर भी धन हानि की आशंका बनी रहेगी। वहीं करियर और रिश्ते में भी उतार- चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इस अवधि के दौरान आप अधिक ज्ञान अर्जित करने और उसका विस्तार करने में सक्षम होंगे। बुध धनु राशि में मार्गी होने के प्रभावस्वरूप आप नई- नई चीजों को सीखने में सक्षम होंगे, लेकिन भाग्य कुछ खास साथ देता नजर नहीं आ रहा है। जो जातक विदेश जाने के इच्छुक हैं या जिन्हें विदेश जाने का मौका मिलने वाला है, उनके लिए यह अवधि अनुकूल साबित होगी। जातकों का झुकाव खेल-कूद की ओर बढ़ सकता है और वे खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
भारत और विश्व पर मार्गी बुध के प्रभाव
- वैश्विक स्तर पर बेरोज़गारी बढ़ सकती है।
- बुध के मार्गी होने से शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसके कारण इस मार्केट से जुड़े लोगों को भी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
- पब्लिक एंटरप्राइजेज और एडमिनिस्ट्रेशन जैसे सेक्टर ग़लत दिशा में जा सकते हैं या यूं कहें कि पथ भ्रमित हो सकते हैं।
- भारत, यूके, यूएसए जैसे देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।
- इस दौरान भारत को मंदी झेलनी पड़ सकती है।
- धनु राशि में बुध के मार्गी होने से दूरसंचार और नेटवर्किंग जैसे क्षेत्रों में भारत और विश्व को बड़ा झटका लग सकता है।
- यूके, यूएसए और भारत जैसे देशों पर बुध की इस अवस्था का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
- इस दौरान विभिन्न देशों द्वारा लिए गए समझौतों और संबंधों से जुड़े फैसले प्रभावी नहीं हो सकते हैं।
- दुनिया भर में नए वायरस के रूप में फेफड़े एवं त्वचा संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।
- फाइनेंस, सिविल और बैंकिंग सेक्टर की प्रोफ़ाइल नीचे जा सकती है।
- दुनिया भर के लोग नए ट्रेंड से अवगत होंगे, जो या तो नकारात्मक या तो सकते हैं, जो कि मुख्य रूप से परिवहन यानी कि ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में देखे जाएंगे चूंकि इस क्षेत्र में लाभ और हानि होने की संभावना बन रही है।
- नई ट्रांसपोर्ट मशीनरी के प्रोडक्शन में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
जातकों पर मार्गी बुध के प्रभाव
- जो जातक नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी। नए निवेश करने से भी लाभ होगा।
- जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे अपेक्षा से थोड़ा कम लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे। हालांकि आप कई बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में कामयाब होंगे।
- टूरिज़्म और होटल से जुड़े व्यवसायियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
- सेहत के लिहाज से आपको पैरों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ़ जैसी समस्याएं घेर सकती हैं।
- तंत्रिका तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं।
- जो लोग आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल हैं, उनके लिए यह अवधि शानदार रहेगी।
बुध धनु राशि में मार्गी के आर्थिक प्रभाव
इस महीने बुध धनु राशि में मार्गी होंगे, जिससे आर्थिक रूप से कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे क्योंकि बुध की यह अवस्था मज़बूत अर्थव्यवस्था का संकेत नहीं दे रही है। धन के प्रवाह में उतार-चढ़ाव संभव हो सकते हैं। हो सकता है कि नए निवेश करने के विकल्प चुनने में कठिनाई हो।
हालांकि मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर को अच्छा खासा मुनाफ़ा होने के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस दौरान आर्थिक रूप से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम प्राप्त होंगे।
धनु राशि में मार्गी बुध का स्वास्थ्य पर प्रभाव
धनु राशि में बुध के मार्गी होने से कर्क, सिंह, मेष और वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए आप लोगों को अपनी सेहत का ख़ास ख़्याल रखने की आवश्यकता होगी। आशंका है कि आप लोग हाई ब्लड प्रेशर, पीठ में दर्द और तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं।
कर्क राशि के जातकों को जांघों में दर्द की शिकायत हो सकती है। मंगल शासित राशि वृश्चिक राशि के जातकों को हाई ब्लड प्रेशर का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन्हें नींद न आने की समस्या भी हो सकती है।
भूख की कमी के कारण धनु राशि के जातक तंत्रिका तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि समय पर भोजन करें और संतुलित आहार का सेवन करें और नियमित रूप से योग, व्यायाम, मेडिटेशन आदि ज़रूर करें।
बुध धनु राशि में मार्गी: सामान्य भविष्यवाणियां
बुध धनु राशि में मार्गी होकर जातकों को व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करेंगे। आपकी रुचि बिज़नेस की ओर भी बढ़ेगी और हो सकता है कि आप इस दौरान किसी व्यवसाय की शुरुआत बहु भी करें। आपके मन में सेवा भाव भी जागृत होने के योग बन रहे हैं। जो जातक सेवा से जुड़े कार्यों में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ऑनसाइट मौके मिल सकते हैं और ऐसे मौके लाभकारी सिद्ध होंगे।
करियर के लिहाज से देखा जाए तो नौकरी और व्यवसाय में अच्छे मौके मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। आप कुछ नए निवेश कर सकते हैं और अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी प्रकार का लोन/ऋण ले सकते हैं। आप इस अवधि में पैसा कमाने में सक्षम होंगे लेकिन साथ ही पीठ दर्द, तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं और पेट से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर आपको धन ख़र्च करना पड़ सकता है, इसलिए ख़ुद का ख़्याल रखने की सलाह दी जाती है।
बुध धनु राशि में मार्गी: अचूक उपाय
- प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।
- प्रतिदिन 21 बार “ॐ बुधाय नम:” का जाप करें।
- बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।