वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, विद्या, व्यापार आदि का कारक ग्रह माना जाता है। कुंडली में अगर बुध की स्थिति मजबूत होती है तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में उच्च ज्ञान प्राप्त करते हैं, अपने जीवन में सफल होते हैं, सट्टेबाजी और व्यापार में सफलता पाते हैं।
वहीं इसके विपरीत अगर बुध अनुकूल नहीं होता है या अशुभ ग्रहों के साथ कुंडली में मौजूद होता है तो ऐसे जातकों को जीवन में तमाम संघर्षों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ऐसे जातकों को बुद्धि में कमी, आवेग और आक्रामकता में वृद्धि उठानी पड़ती है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
तमाम विशेषताओं वाला यह बुध ग्रह 14 जून को मिथुन राशि में गोचर करने के लिए तैयार है। आज अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे बुध का मिथुन राशि में गोचर किन राशियों के लिए अनुकूल रहेगा और किन राशियों को इसके प्रतिकूल परिणाम झेलने पड़ेंगे। साथ ही जानेंगे बुध के इस गोचर से मिलने वाले प्रतिकूल परिणाम को कम करने के उपायों की जानकारी।
बुध का मिथुन राशि में गोचर- क्या रहेगा समय?
सबसे पहले समय की बात करें तो बुध का मिथुन राशि में गोचर 14 जून 2024 को होने वाला है। इस दौरान बुद्धि और विद्या का कारक ग्रह 22:55 पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद बुध यहां 29 जून तक रहने वाले हैं और इसके बाद वह चंद्रमा द्वारा शासित कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
जून में मिथुन राशि में होगी ग्रहों की युति: गोचर के साथ-साथ युति पर नजर डालें तो जून के महीने में जहां एक तरफ बुध का मिथुन राशि में गोचर होने वाला है वहीं इसके कुछ ही देर बाद सूर्य भी मिथुन राशि में आ जाएंगे। ज्योतिष के अनुसार जब भी सूर्य और बुध ग्रह की युति होती है तो इससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होता है।
स्वाभाविक सी बात है दो महत्वपूर्ण ग्रहों की युति से बनने वाला यह राजयोग कुछ राशियों के लिए अनुकूल रहेगा तो कुछ राशियों को उसके प्रतिकूल परिणाम भी उठाने पड़ सकते हैं। बात करें कि मिथुन राशि में सूर्य बुध की युति किन राशियों को लाभ दिलाएगी तो वृषभ राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि और कुम्भ राशि के जातकों को बुध सूर्य की युति से विशेष लाभ मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि में बुध-सूर्य की युति से वृषभ राशि को लाभ
सबसे पहले जिस राशि को इन महत्वपूर्ण ग्रहों की युति से लाभ मिलने वाला है वह है वृषभ राशि। वृषभ राशि के जातकों को जीवन के कई क्षेत्रों में अनुकूल फल प्राप्त होंगे। आप अपने सुख संसाधनों पर खर्च करेंगे और धन संचित करने में भी कामयाब रहेंगे। आप अपने परिवार के लोगों और प्रियजनों के साथ कहीं दूर छुट्टियां मनाने में जा सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को और इस राशि के व्यापारी जातकों को अच्छा लाभ मिलेगा, करियर में तरक्की होगी और आपके सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी। साथ ही इस अवधि में अपने दोस्त बनाने में भी कामयाब रहेंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि में बुध-सूर्य की युति से मिथुन राशि को लाभ
दूसरी जिस राशि को सूर्य बुध की युति से लाभ होने वाला है वह है मिथुन राशि। जून का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए भी बेहद खास रहने वाला है। आपको हर काम में सफलता मिलेगी और भाग्य का साथ मिलेगा। कहीं धन अटका हुआ था तो वह वापस मिलने के आसार हैं। बुध ग्रह के प्रभाव से आपकी वाक्पटुता और संवाद शैली में सुधार देखने को मिलेगा और सूर्य आपके मान सम्मान को बढ़ाएगा। साथ ही इस दौरान आपकी नेतृत्व क्षमता भी शानदार रहने वाली है। पारिवारिक जीवन में चल रही अनबन दूर होगी और सेहत में भी सुधार आएगा।
मिथुन राशि में बुध-सूर्य की युति से सिंह राशि को लाभ
तीसरी जिस राशि को बुध सूर्य की युति का लाभ मिलने वाला है वह है सिंह राशि। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपने जीवन में सभी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे और अपने आसपास के लोगों को अपनी बातचीत से प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे। धन प्राप्ति के नए स्रोत आपके जीवन में आएंगे, आपकी लाइफ स्टाइल में बदलाव दिखेगा, जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे और आप एक दूसरे का सहारा बनते हुए सभी कार्य पूरा करेंगे। सिंह राशि के कुछ जातक नया वाहन या जमीन भी खरीद सकते हैं।
मिथुन राशि में बुध-सूर्य की युति से कुंभ राशि को लाभ
आखिरी जिस राशि को इस युति से अपार लाभ मिलेगा वह है कुंभ राशि। इस युति से आपके जीवन में नई ऊर्जा नजर आएगी, बुद्धि और बल का विकास होगा, आप कई प्रभावशाली लोगों के साथ रिश्ते बनाएँगे और आपकी मित्र मंडली में भी इजाफा होगा। करियर और व्यापार में अच्छी तरह के अवसर प्राप्त होंगे और आमदनी के नए स्रोत आपके जीवन में खुलेंगे। बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से आपके व्यापार में सफलता मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। इस राशि के जो ज्यादा नौकरीपेशा हैं उनके अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे और आपको प्रमोशन भी मिलने की उच्च संभावना बन रही है।
आइये अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध का मिथुन राशि में गोचर सभी बारह राशियों कों किस तरह से प्रभावित करने वाला है।
बुध का मिथुन राशि में गोचर: राशि अनुसार भविष्यवाणी और उपाय
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान…(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान …(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चतुर्थ भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान…(विस्तार से पढ़ें)
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें घर का स्वामी है और इस दौरान…(विस्तार से पढ़ें)
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और आपके…(विस्तार से पढ़ें)
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान…(विस्तार से पढ़ें)
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें घर का स्वामी है और …(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध अष्टम और एकादश भाव का स्वामी है और आपके…(विस्तार से पढ़ें)
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध सप्तम और दशम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान…(विस्तार से पढ़ें)
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान…(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है और आपके…(विस्तार से पढ़ें)
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी है और…(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर: बुध का मिथुन राशि में गोचर 14 जून को 22:55 पर हो जाएगा।
उत्तर: बुध के मिथुन राशि में गोचर से मिथुन राशि में बुध और सूर्य की युति होगी और इससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा।
उत्तर: मुख्यरूप से वृषभ राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि और कुम्भ राशि के जातकों को इस गोचर के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
उत्तर: बुध सूर्य की युति से बुधादित्य योग बनता है और ज्योतिष में इसे बेहद ही शुभ योग माना गया है।