ज्योतिष में बुध ग्रह को नेटवर्किंग, कम्युनिकेशन, विद्या, बुद्धि और धन से जोड़कर देखा जाता है। इसके अलावा बुध ग्रह अन्य सभी ग्रहों के मुकाबले सबसे तेज गति में चलने वाला ग्रह भी माना जाता है और यही वजह है कि, यह एक राशि में तकरीबन 14 दिनों तक ही स्थित रहता है और फिर राशि परिवर्तन कर लेता है। अप्रैल महीने में बुध ग्रह का दो गोचर होना था। पहला 1 अप्रैल को और दूसरा गोचर 16 अप्रैल को होने वाला है।
बुध ग्रह गोचर से संबंधित इस विशेष आर्टिकल में जानते हैं बुध ग्रह का यह गोचर कब होगा? बुध ग्रह के देवता कौन हैं? बुध ग्रह की शांति के लिए क्या उपाय करने चाहिए और बुध ग्रह के क्या मंत्र हैं। जिन्हें अपनाकर आप बुध ग्रह की प्रसन्नता हासिल कर सकते हैं।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
बुध ग्रह
जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध ग्रह शुभ स्थिति में मौजूद होता है ऐसे व्यक्तियों की संवाद शैली बेहद ही कुशल होती है। वहीं जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध किसी क्रूर या पापी ग्रह से पीड़ित होता है तो ऐसे जातकों को अपने जीवन में ढेरों शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
बुध ग्रह गोचर
बात करें अगर बुध ग्रह के अप्रैल में दूसरे गोचर की तो इस दौरान बुध देव ग्रह 16 अप्रैल 2021, शुक्रवार के दिन रात्रि 09 बजकर 05 मिनट पर मीन से मेष राशि में अपना गोचर कर जायेंगे। (इस गोचर का अपने जीवन पर प्रभाव जानने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं)
बुध ग्रह के देवता कौन हैं
भगवान विष्णु बुध ग्रह के देवता माने जाते हैं। इसके अलावा बुध ग्रह उत्तर दिशा का भी स्वामी गाया जाता है।
बुध महादशा उपाय
- यदि आपके जीवन में बुध ग्रह की महादशा चल रही हो तो गाय की सेवा करें और विशेष तौर पर बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं। ऐसा करने से बुध ग्रह के शुभ प्रभाव हासिल किए जा सकते हैं।
- इसके अलावा जिन व्यक्तियों के जीवन में बुध ग्रह की महादशा चल रही है उन्हें विशेष तौर पर भगवान गणेश और मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। इस समय नवरात्रि भी चल रहे हैं। ऐसे में आप मां दुर्गा की पूजा करके बुध ग्रह के अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने घर में बुध यंत्र की स्थापना करें और सही विधि विधान से पन्ना रत्न धारण करें।
बुध ग्रह शांति के उपाय
- अपने घर में कभी भी कटी फटी पुस्तक, विशेष तौर पर धार्मिक पुस्तकें ना रखें।
- इसके अलावा देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां भी घर में नहीं रखनी चाहिए। इन्हें आप किसी पवित्र जगह या फिर जल में विसर्जित कर दें।
- बुध की महादशा से बचने के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाएं और नियमित रूप से उसकी पूजा और देखभाल करें। तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और सुबह और शाम को दीपक अवश्य जलाएं।
- बुध की महादशा होने की स्थिति में व्यक्ति को क़र्ज़ आदि की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आप बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ रुपए दान में दे दें और फिर उसमें से कुछ पैसे उनसे वापस मांग ले।
बुध मंत्र
बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए निम्न मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जाप कर सकते हैं।
‘ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।