बुध का तुला राशि में गोचर (19 अक्टूबर): इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव!

एस्ट्रोसेज अपने ब्लॉग के जरिए पाठकों के लिए ज्‍योतिष की दुनिया से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी लेकर आता है। 19 अक्‍टूबर, 2023 की रात 01 बजकर 06 मिनट पर बुध, तुला राशि में गोचर करने वाले हैं। बुध के तुला राशि में गोचर करने पर राशिचक्र की कुछ राशियों पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। इस ब्‍लॉग में आप जान सकते हैं कि किस राशि पर बुध के गोचर का अच्‍छा प्रभाव पड़ेगा एवं किस राशि के लोगों को और ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत होगी। इसके साथ ही इस ब्‍लॉग में बुध गोचर के दौरान अशुभ प्रभाव से बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को एक शक्‍तिशाली ग्रह बताया गया है, जो जीवन की सभी इच्‍छाओं और जरूरतों को पूरा करते हैं एवं उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य और तेज बुद्धि का आशीर्वाद देते हैं। बुध के मज़बूत होने पर व्‍यक्‍ति अत्‍यधिक ज्ञान प्राप्‍त करता है। अपने इस ज्ञान की मदद से व्‍यक्‍ति अपने व्‍यापार में सही निर्णय लेने में सक्षम हो पाता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मज़बूत होता है, वे व्‍यापार और शेयर मार्केट में बेहतरीन सफलता हासिल करते हैं। इन जातकों को रहस्य विज्ञान से जुड़े विषयों में अत्यधिक सफलता प्राप्त हो सकती है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

वहीं, अगर बुध किसी अशुभ ग्रह जैसे कि राहु, केतु और मंगल के साथ युति हो रही हो, तो व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में समस्‍याएं और अड़चनें देखने को मिल सकती है। बुध के मंगल के साथ होने पर व्‍यक्‍ति को अपने ज्ञान में कमी देखने को मिल सकती है और इसके चलते वे गलत निर्णय ले सकता है। इनके स्‍वभाव में आक्रामकता या दूसरों पर हक जमाने की प्रवृत्ति देखी जाती है। 

बुध ग्रह, बुद्धि, तार्किक क्षमता, शिक्षा और बातचीत करने की क्षमता को दर्शाते हैं। जब कुंडली में बुध कमज़ोर होते हैं, तब व्‍यक्‍ति भावनात्‍मक रूप से असुरक्षित, ध्‍यान में कमी, कुछ सीखने में दिक्‍कत आने और याद्दाश्‍त कमज़ोर होने जैसी समस्‍याओं से पीड़ित रहता है। वहीं बुध के मज़बूत होने की स्थिति में खासातौर पर मिथुन और कन्‍या रा‍शि के जातक शक्‍तिशाली बनते हैं और उन्‍हें शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है। इसके साथ ही इन लोगों की बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होती है और व्‍यापार में तरक्‍की मिलती है। ये लोग शेयर मार्केट और ट्रेड के क्षेत्र में काम करने पर विशेष रूप से सफल होते हैं।

बुध का तुला राशि में गाेचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्‍मक प्रभाव

मिथुन  राशि

बुध आपकी राशि के पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और वह पांचवे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के दौरान आपके कार्यक्षेत्र में अच्‍छी प्रगति करने की संभावना है। इस अवधि में आपके अंदर रचनात्‍मकता बढ़ेगी और आप इसे अपने करियर में उपयोग कर पाएंगे।

आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। इनकी मदद से आप अपनी प्रतिबद्धताओं को समझने में सक्षम होंगे। काम में अपनी मेहनत से आप कंपनी के लिए उच्‍च मानक स्‍थापित करेंगे और आपके खूब धन कमाने के भी संकेत हैं। आप अपने शत्रुओं और प्रतिद्वंदियों का सामना करने में सक्षम होंगे और आपकी आय में भी वृद्धि होगी। अपने विरोधियों को रोकने में आपके व्यावसायिक तरीके और दृष्टिकोण काम आएंगे। अगर आप स्‍टॉक मार्केट में हैं या सट्टे बाज़ार में व्‍यापार करते हैं, तो बुध के गोचर के दौरान आपको अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है। करियर के क्षेत्र में आपके लिए यह समय अत्यंत फलदायी साबित होगा। आपके जीवन में इस दौरान नए बदलाव आएंगे और इन बदलावों से आपके काम के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। इस समय आपको विदेश से भी कोई अवसर प्राप्‍त होने की संभावना है। इस तरह के अवसर पाकर आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त होगी। आपके नए क्‍लाइंट बनेंगे। आपको काम की वजह से यात्रा पर जाना पड़ सकता है और इन यात्राओं से आपको आर्थिक रूप से मज़बूती प्राप्त होगी। आपको बुध के गोचर के प्रभाव से अतिरिक्‍त धन लाभ हाेने की संभावना है। यह काम में आपकी मेहनत का फल भी हाे सकता है। इसके अलावा आपको इस समय असीम धन लाभ और इंसेंटिव मिलने के आसार  हैं जिससे आप ज्‍यादा पैसों की बचत भी कर पाएंगे। आप अपने भविष्‍य के लिए भी कुछ पैसा जोड़ कर रख सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह उनके पहले और दसवें भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध ग्रह कन्‍या राशि के दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। करियर के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है। आपको इस समय नौकरी में पदोन्‍नति, वेतन में वृद्धि और नौकरी के नए अवसर मिलने के संकेत हैं। इस गोचर के दौरान आप काफी जोशीला महसूस करेंगे और आपको लाभ भी होगा।

व्यापारियों को इस समयावधि में अधिक कमाई और मुनाफा पाने के अवसर प्राप्‍त होंगे। आप कोई नया बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको बड़ी सफलता मिलने की उम्‍मीद है और आप इससे खूब धन कमाएंगे। इस समय आप आर्थिक रूप से स्थिर और संतुलित रहेंगे। अपनी मेहनत की वजह से आपकी सैलरी में वृद्धि होगी जिससे आप अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे। इससे आपके करियर में भी प्रगति आने की संभावना है।

तुला राशि

बुध, तुला राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और यह आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को इस समय नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। बुध के गोचर के दौरान आपको विदेश से भी नौकरी का अवसर प्राप्‍त हो सकता है। काम की वजह से आपके अधिक यात्रा करने के योग बन रहे हैं।

काम से जुड़ी यात्राएं करने से आपको अपने रोज़गार की संभावनाओं को सुधारने का मौका मिलेगा। व्‍यापारियों को अपने क्षेत्र में खूब लाभ और सफलता मिलने वाली है। अगर आप विदेशी मुद्रा व्‍यापार में काम करते हैं, तो इस समय आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा।

मकर राशि

बुध, मकर राशि के छठे और नौवें भाव के स्‍वामी हैं और यह आपके दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं।   इस गोचर के प्रभाव से आप अपनी नाैकरी या काम को पूरी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ करेंगे जिससे आपको समृद्धि और संपन्‍नता भी प्राप्‍त होगी। बुध के तुला राशि में गाेचर करने पर आप अपने सिद्धांतों पर चलना पसंद करेंगे। इस समय आपको पदोन्‍नति के अवसर मिलेंगे, जिससे आप बहुत खुशी महसूस करेंगे। आपको इस समयावधि में बहुत ज्‍यादा यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आपको इस यात्रा से लाभ मिलेगा। आपकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने की संभावना है।

नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी के नए अवसर ढूंढने का यह अच्‍छा समय है। इस समय आपकी चाहत पूरी होगी। आपको काम या नौकरी की वजह से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

व्‍यापार के क्षेत्र में आप अपनी कंपनी को सर्वश्रेष्‍ठ बनाने में जुटे रहेंगे और अपने शत्रुओं या प्रतिद्वंदियों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर आएंगे। अगर आप अपने बिजनेस में नई रणनीति अपनाते हैं, तो आपको बड़ा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपकी आय में वृद्धि होगी और आप इस समय काफी पैसों की बचत करने में सफल होंगे। इस समय आपको बोनस और इंसेंटिव के रूप में भी धन लाभ हो सकता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कुंभ राशि

बुध आपके पांचवें और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और यह आपके नौवें घर में गोचर कर रहे हैं। उच्‍च स्‍तर का जीवन जीने के लिए आपको अपनी जिंदगी को थोड़ा व्‍यवस्थित करने की जरूरत है। धार्मिक मामलों में ज्‍यादा शामिल होने की वजह से आपकी आध्‍यात्मिक या धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। बुध के तुला राशि में गोचर करने के दौरान काम के नए अवसर आपको चकित कर सकते हैं। इस समय आप ज्‍यादा जोश और समर्पण के साथ काम करेंगे।

व्‍यापारी अपने काम में सफल होने के लिए अपनी बुद्धिमानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप बड़े स्‍तर पर अपने शत्रुओं के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम होंगे। ऐसा आपकी दूरदर्शिता के कारण संभव हो पाएगा। इस समय कोई नई कंपनी आपको अपने साथ जुड़ने का ऑफर दे सकती हैं। इस कंपनी के साथ जुड़कर आपको खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। आर्थिक स्‍तर पर मौजूदा स्रोतों से आप अपनी आय में वृद्धि करेंगे। आप आगे चलकर अधिक पैसाें की बचत करने वाले हैं। बुध के तुला राशि में गोचर करने पर आप शेयर मार्केट और पैतृक संपत्ति से अधिक धन कमाएंगे।

बुध का तुला राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं। बुध आपके सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को करियर के साथ-साथ आर्थिक स्‍तर पर भी मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं। करियर में आपको ठीक तरह से काम करने पर ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि इस समय आपके द्वारा काम में कुछ गलतियां होने की आशंका है। काम को समय पर पूरा करने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता हो सकती है। इस दौरान आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके रास्‍ते में अड़चनें और रुकावटें पैदा कर सकते हैं। 

इस गोचर के दौरान आप पर काम का बोझ बहुत ज्‍यादा बढ़ने की संभावना है जिसकी वजह से आप परेशान रह सकते हैं। काम के बोझ को संभालने में आपको दिक्‍कत आ सकती है और इस वजह से आप बेहतर अवसर की तलाश में नौकरी या व्‍यवसाय बदलने के बारे में सोच सकते हैं। नौकरी बदलने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। व्‍यापारियों को भी बुध के गोचर के दौरान मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके शत्रु और प्रतिद्वंदी आपके रास्‍ते में रुकावटें पैदा करने का प्रयास करेंगे। अगर आप ज्‍यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो अपनी व्यापारिक रणनीतियों के साथ सामंजस्य बैठाने और व्‍यापार के नए मानकों को अपनाने की कोशिश करें। ऐसा कर के आप व्‍यापार के क्षेत्र में इस समय अपने सामने आए चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍यों को पूरा करने में सफल हो पाएंगे। इस बात की भी संभावना है कि कम मुनाफा होने की वजह से आपको अपने बिज़नेस के लिए कर्ज लेना पड़े।

वृषभ राशि

बुध आपके दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गाेचर कर रहे हैं। वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपको जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में नुकसान उठाना पड़ सकता है। हो सकता है कि कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त न हो। इस समय आप अपनी नौकरी में पदोन्‍नति या इंसेंटिव का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इस दिशा में आपको थोड़ी दिक्‍कतें आने की आशंका है। बुध के तुला राशि में गोचर के दौरान समय पर पदोन्‍नति या इंसेंटिव न मिलने की वजह से आप निराशा से घिर सकते हैं।

व्‍यापारियों को पर्याप्‍त धन कमाने में अड़चनें आने की आशंका है। आपको अपने बिजनेस को चलाने में अधिक सावधानी बरतनी होगी। आपको इस समय अपने बिजनेस को चलाने के लिए अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने की जरूरत है। व्‍यापारियों को इस समय कड़ी प्रतिस्‍पर्धा मिलने के संकेत हैं, जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थि‍ति भी प्रभावित होने की संभावना है और इसके चलते आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है।

मीन राशि

बुध ग्रह, मीन राशि के चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी हैं जो कि अब आपके आठवें भाव में गोचर  कर रहे हैं। इस समय नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्‍यों को पाने में दिक्‍कत आ सकती है। करियर के मामले में मीन राशि के लोगाें को अच्‍छी योजनाएं बनाने की जरूरत है। काम में दबाव की वजह से आपसे ज्‍यादा गलतियां हो सकती हैं।

व्‍यापारियों के लिए नुकसान और धन हानि के योग बने हुए हैं। इस समय आपके प्रतिद्वंदियों के आपसे आगे निकलने की आशंका है। हो सकता है कि आप अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने में असफल रहें। इस स्थिति से बचने के लिए आपको अपने बिजनेस की रणनीति को बदलने की सलाह दी जाती है। आपके लिए मुनाफे से ज्‍यादा धन हानि की स्थिति बनी हुई है। बढ़ती हुई जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के लिए आपको लोन तक लेना पड़ सकता है। इस परिस्थिति से बचने के लिए आपको सोच-समझकर चलना होगा।

बुध का तुला राशि में गोचर : ज्‍योतिषीय उपाय

इस गोचर में बुध के अशुभ प्रभावों से बचने और उनकी कृपा पाने के लिए आप गोचर के दौरान निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें दूर्वा घास एवं देसी घी से बने लड्डू अर्पित करें।
  • बुध के लिए यज्ञ-हवन करें।
  • अपने परिवार की स्त्रियों को कपड़े और हरे रंग की चूड़ियां दें।
  • किन्नरों (ट्रांसजेंडर) का आशीर्वाद लें।
  • गाय को रोज़ चारा खिलाएं।
  • पक्षियों, खासतौर पर कबूतरों और तोते को भीगी हुई मूंग की दाल खिलाएं।
  • अपने घर और ऑफिस में बुध यंत्र की स्‍थापना करें और पूजन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।