एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का सिंह राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही जानेंगे तीन राशियों पर इसके शुभ प्रभाव के बारे में। इन सभी विषयों की जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तर जरूर पढ़ें।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
नवग्रहों में बुध को सबसे छोटा और तेज़ गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। यह सूर्य के बहुत ही नजदीक है। बुध लगभग 23-28 दिनों बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं यानी एक राशि में वह 23-28 दिनों तक विराजमान रहते हैं। इसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। बुध ग्रह को सूर्य के साथ ज्यादातर देखा गया है। यह सूर्य से या तो एक भाव आगे या एक भाव पीछे ही रहते हैं। सूर्य के करीब होने के कारण बुध तेज़ी से अस्त होते हैं लेकिन अस्त होने पर इनके प्रभाव में कोई ज्यादा विशेष अंतर नहीं होता है। इसी क्रम में बुध इस बार सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं बुध का सिंह राशि में गोचर की समय व तिथि।
बुध का सिंह राशि में गोचर: तिथि और समय
वैदिक ज्योतिष में बुध बुद्धि और तर्क के कारक ग्रह हैं जो प्रकृति में स्त्री है। कुंडली में बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। इस बार बुध का सिंह राशि में गोचर 25 जुलाई 2023 की सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर होगा। आइए अब जानते हैं देश-दुनिया में इसके क्या प्रभाव देखने को मिलेंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि में बुध का प्रभाव
सिंह राशि में बुध के प्रभाव से व्यक्ति रचनात्मक होता है क्योंकि सिंह रचनात्मकता और बुध कौशल का प्रतीक है इसलिए ये लोग श्रेष्ठ रचनात्मक कौशल वाले होते हैं। इनके अंदर भरपूर आत्मविश्वास होता है और बौद्धिक क्षमता काफ़ी मज़बूत होती है। इनका संचार कौशल अच्छा होता है और ये हाजिर जवाब होते हैं। इन्हें ऊंची-ऊंची बातें करना पसंद नहीं होता है।
ये व्यक्ति, अपने ज्ञान और बोलने के तरीके का प्रयोग करके, लोगों को आकर्षित करने और भीड़ से अलग दिखाने का प्रयास करते हैं तथा चीज़ों को स्पष्ट देखने के लिए, कई बार छोटी-छोटी बातों को नज़रअदांज़ कर देते हैं। सिंह राशि एक अग्नि तत्व की राशि है और इनके स्वामी सूर्य हैं। ऐसे में, जब बुध का सिंह राशि में गोचर होता है तो इन्हें सूर्य का पूरा सहयोग भी प्राप्त होता है क्योंकि बुध और सूर्य मित्र हैं। बुध वाणी के कारक हैं और जब सिंह राशि में बुध मौजूद होते हैं तो जातक मधुर वाणी वाले होते हैं और पराक्रमी व साहसी होते हैं। इनका व्यवहार सौम्य होता है और शांत व्यक्तित्व वाले होते हैं। साथ ही, बुद्धि और विश्लेषणात्मक दृष्टि से संपन्न होते हैं। इसके अलावा, ये मानसिक रूप से सबसे मजबूत और बेहद दृढ़ निश्चयी और मजबूत इरादों वाले होते हैं। ये लोग महान राजा या मंत्री भी हो सकते हैं।
बुध का सिंह राशि में गोचर: वैश्विक स्तर पर प्रभाव
- भारत सहित दुनिया भर में मीडिया, पत्रकारिता, शिक्षण, वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्रगति देखने को मिल सकती है।
- दुनिया भर में यात्रा और पर्यटन उद्योग तेज़ी से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। साथ ही, भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पर्यटकों और यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
- बुध व्यापार के कारक हैं और ऐसे में सूर्य खुद का व्यापार करने वाले लोगों का समर्थन करेंगे इसलिए सूर्य के गोचर के दौरान विश्व भर में व्यापार में वृद्धि का अनुभव होगा। इस दौरान कई कंपनियां और व्यवसाय मुनाफा कमाते हुए दिखाई देंगे।
- सूर्य के गोचर के दौरान कलात्मक और रचनात्मक क्षेत्रों में भी विश्व भर में सुधार देखने को मिल सकता है। लोग कला और संगीत के कई रूपों के बारे में जानने में सक्षम होंगे।
- भारत सरकार के प्रवक्ता और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अन्य राजनेता सोच-समझकर बातचीत करने में सक्षम होंगे।
- ज्योतिषियों जैसे रहस्य विज्ञान से जुड़े लोगों को इस गोचर से बहुत लाभ हो सकता है।
- इस गोचर से राजनेताओं और सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को अत्यधिक लाभ होने की संभावना है।
- राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कई लोग आगे आकर अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को संभालते हुए नज़र आ सकते हैं।
- व्यापार विशेषज्ञों को इस दौरान अपने काम के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है।
- बुध के गोचर के दौरान साहित्य या भाषा विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लेखकों को पहचान मिलने की संभावना है।
- पत्रकारिता, मीडिया, पीआर से जुड़े लोग इस समय अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे और लोगों का झुकाव इन क्षेत्रों में अधिक देखने को मिल सकता है।
- संचार से जुड़े क्षेत्र जैसे मार्केटिंग आदि में वृद्धि देखी जाएगी। ऐसे क्षेत्रों में नौकरी के अवसर अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक होंगे।
- बुध का सिंह राशि में गोचर के दौरान कई लोग अपनी नौकरी छोड़कर व्यवसाय के लिए आगे बढ़ते हुए नज़र आ सकते हैं।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
बुध का सिंह राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी
बुध 25 जुलाई, 2023 को सूर्य द्वारा शासित राशि सिंह में गोचर करेंगे। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि सिंह एक अग्नि तत्व की राशि है जो रचनात्मकता, नेतृत्व, आत्मविश्वास, अधिकार आदि का प्रतिनिधित्व करती है। बुध का सिंह राशि में गोचर का प्रभाव शेयर बाजार में देखने को मिलेगा क्योंकि शेयर मार्केट के लिए सूर्य और बुध दोनों की प्रमुख ग्रह माने जाते हैं और इनका प्रभाव विशेष रूप से पड़ता है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि बुध का सिंह राशि में गोचर के दौरान किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार,
- शेयर बाजार की भविष्यवाणियों के अनुसार, शेयर बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा था लेकिन बुध का सिंह राशि में गोचर के दौरान शेयर मार्केट में तेज़ी देखने को मिलेगी।
- ऑयल इंडस्ट्रीज़, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस इंडस्ट्रीज़ आदि इंडस्ट्रीज़ लंबे समय से मंदी का दौर झेल रही थी लेकिन जुलाई के महीने में इनमें तेज़ी दिखाई देने की संभावना नज़र आ रही है।
- केमिकल फर्टिलाइजर, चाय उद्योग, कॉफ़ी उद्योग, स्टील इंडस्ट्रीज़, हिंडाल्को, ऊनी मिल्स और एवीवी आदि में भी तेजी दिखाई देने की संभावना है।
- हालांकि बुध के गोचर के दौरान कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि में माह के आख़िरी तक मंदी दौर बना रह सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
बुध का सिंह राशि में गोचर: इन 3 राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले!
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे। बुध का गोचर आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। इस दौरान आप सभी सुख-सुविधाओं को महसूस करेंगे और घर का वातावरण भी अच्छा रहेगा। करियर की बात करें तो, नौकरी में आपको पूरी तरह से संतुष्टि प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे और आपके काम की सराहना भी करेंगे। इस दौरान आपको करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे और कार्यस्थल में होने वाला बदलाव आपके लिए बेहतर साबित होगा।
जो लोग ख़ुद का व्यापार कर रहे हैं उन्हें इस दौरान व्यापार में उच्च लाभ कमाने का मौका मिलेगा। बिज़नेस में लाभ प्राप्त करने के लिए आपको वर्तमान में चल रहे नए ट्रेंड को अपनाने की जरूरत होगी और इसके परिणामस्वरूप आप प्रतिद्वंदियों के साथ कड़ा मुकाबला करने में भी सक्षम होंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं और यह आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। बुध के गोचर के दौरान आप खुद के विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा, आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इस अवधि के दौरान आप संपत्ति खरीदने में निवेश कर सकते हैं। कुल मिलाकर बुध का सिंह राशि में गोचर आपके जीवन में कई अन्य बदलाव लेकर आएंगे।
करियर की दृष्टि से बुध का सिंह राशि में गोचर आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इस दौरान आपको विदेश में नौकरी के बेहतर मौके मिल सकते हैं जो आपके लिए बेहद फलदायी साबित होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति और विशेष प्रोत्साहन मिलने के योग बन रहे हैं। आप अपने कार्यस्थल पर आरामदायक स्थिति में होंगे और ख़ुशनुमा पलों का आनंद लेंगे।
जिन लोगों का खुद का व्यापार है वे इस दौरान उच्च धन लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे और अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देंगे। इस अवधि में आप अपने बिज़नेस में अधिक ध्यान देंगे और इसके विकास के लिए आगे बढ़ेंगे। साथ ही, आपको एक से अधिक व्यवसाय करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। बुध को यहां ‘दिग्बल’ प्राप्त होगा। इसके परिणामस्वरूप इस गोचर के दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और आप अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होंगे। यही नहीं आप पैसों के मामले में मालामाल हो सकते हैं और सभी भौतिक सुख-सुविधाएं आनंद लेने में सक्षम होंगे। इस अवधि में आपका पूरा ध्यान पैसा कमाने की ओर होगा।
आप अधिक धन कमाने का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं और इसके लिए योजना बन सकते हैं। बुध के गोचर के दौरान लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो आपके लिए फलदायी साबित होंगी।
करियर की बात करें तो, यह गोचर सिंह राशि वालों के लिए शानदार रहेगा और आपको करियर के क्षेत्र में अपार सफलता हासिल होगी। इस दौरान आप अपनी लीडरशिप क्वालिटी की बदौलत अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे। साथ ही, काम के सिलसिले से आपको अधिक यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं।
बुध के गोचर काल के दौरान खुद का बिज़नेस करने वाले लोगों को उच्च लाभ की प्राप्ति होगी। व्यापार के सिलसिले में कुछ नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे जो आपके लिए बहुत अधिक फलदायी साबित होंगे और यह आपके सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं, जिससे आपको संतुष्टि महसूस होगी।
बुध के गोचर के अशुभ प्रभाव से बचने के अचूक उपाय
- भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास और देसी घी के लड्डू चढ़ाएं।
- बुध ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
- अपने परिवार की महिलाओं को वस्त्र और हरी चूड़ियां दान करें।
- किन्नरों का आशीर्वाद लें।
- प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
- पक्षियों विशेषकर कबूतरों और तोते को भीगे हुए हरे चने खिलाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।