बुध ग्रह को नव ग्रहों में से राजकुमार की संज्ञा प्राप्त होती है जिसे बुद्धि और तर्क क्षमता का कारकतत्व भी प्रदान होता है। वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध देव को मिथुन व कन्या राशि का स्वामी माना गया है और अश्लेषा, ज्येष्ठा व रेवती नक्षत्र बुध के अधिपत्य में आते हैं। किसी भी जातक की जन्म कुंडली में बुध की शुभ स्थिति जातक को कई अहम क्षेत्रों में उन्नति कराती है। यूँ तो बुध को सामान्यतः शुभ ग्रह माना गया है, लेकिन क्रूर ग्रहों के संपर्क में आकर ये जातकों को अशुभ परिणाम देता हैं। ऐसे में जब-जब बुध देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इसका सीधे तौर पर असर किसी न किसी तरीके से हर जातक पर निश्चित ही रूप से पड़ता है।
दैनिक पंचांग से जुड़ी हर खबर पाने के लिए- यहाँ क्लिक करें
ज्योतिष में चूँकि सभी नवग्रहों में से एक बुध को मुख्यतः भाषा-शैली और बुद्धि का कारक माना जाता है, इसलिए ही बुध ग्रह व्यापार, संचार, वाणिज्य और तर्क वितर्क में अपना अधिपत्य रखता है। माना जाता है कि जिस भी जातक की कुंडली पर बुध के गोचर से सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं उससे जातक बुद्धिमान और अपनी भाषा-शैली का सटीकता से प्रयोग करने वाला बनता है।
पढ़ें: कमज़ोर या पनिर्बल बुध को ऐसे बनाए अपनी राशि में मजबूत
बुध का सिंह राशि में होगा कल गोचर
ऐसे में अब यही बुद्धि और तर्क शक्ति का कारक ग्रह बुध एक बार पुनः सोमवार, यानी 26 अगस्त 2019 को अपना राशि परिवर्तन कर रहा है। जिस दौरान वो चंद्र की राशि कर्क से निकलकर सूर्य की राशि सिंह में दोपहर 13:56 बजे गोचर कर जाएगा। जिससे करीब-करीब हर राशि प्रभावित होंगी। ऐसे में आइये राशिनुसार जानते हैं कि इस गोचर का प्रभाव विभिन्न राशियों पर कैसा पड़ने वाला है:-
चलिए अब जानते हैं कैसा रहेगा 12 राशियों पर बुध के सिंह राशि में हो रहे गोचर का विशेष प्रभाव और उससे जुड़े महाउपाय:
मेष राशि
बुध का गोचर होने से आपको बौद्धिक लाभ की प्राप्ति होगी और इसके साथ ही आपकी बुद्धि और ज्ञान में भी इज़ाफा होगा। इस दौरान आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी और आप नए लोगों के संपर्क में आएँगे। आपका मेल-जोल समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों से भी हो सकता है। यदि आप सिंगल हैं तो इस गोचरकाल के दौरान आपकी मुलाकात किसी ख़ास व्यक्ति से हो सकती है। पारिवारिक जीवन में बच्चों को लाभ प्राप्त हो सकता है , इसके प्रभाव से उन्हें स्कूल में अच्छे अंक मिलेंगे। आर्थिक स्तर पर लाभ प्राप्त करने के लिए यदि आप शेयर मार्किट में निवेश करने की सोच रहें हैं, तो इससे आपको विशेष लाभ मिल सकता है।
उपायः बुध ग्रह के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का जाप करें।
वृषभ राशि
इस गोचर का प्रभाव विशेष रूप से आपके पारिवारिक जीवन के लिए खासतौर से सकारात्मक रहेगा। परिवार में शांति बनी रहेगी और घर के वातावरण में सकारात्मकता का भाव रहेगा। आप नया घर ख़रीद सकते हैं या फिर अपने पुराने घर का ही नए तरीके से निर्माण कर सकते हैं। ये समय क़रीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ भी एक बेहतरीन समय व्यतीत करने के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्षेत्र पर आपको कठिन परिश्रम करने से ही अनुकूल फल की प्राप्ति होगी। यदि आप नयी नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। प्रेम जीवन में कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है।
उपायः विशेष लाभ के लिए इस मंत्र का जाप करें – ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः!!
मिथुन राशि
कार्यक्षेत्र में आपको काफी लाभ प्राप्त हो सकता है। आपके काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी और कार्यस्थल पर आप काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। आपकी भाषा-शैली में काफी निखार आएगी जिसका लाभ आपको जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगा। ये गोचर पारिवारिक जीवन के लिए नकारात्मक प्रभाव ला सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी की सामाजिक रूप से तरक्की होगी और समाज में उनके मान सम्मान में वृद्धि होने से इसका लाभ आपको भी प्राप्त होगा। प्रेम जीवन में आप पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
उपायः बुध के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
कर्क राशि
इस गोचर के दौरान व्यापार में आपको किसी विदेशी श्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है। आपको अपने भाई बहनों से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। किसी अनजान श्रोत से भी आपको धन प्राप्ति होगा। सामाजिक स्तर पर आप अपनी भाषा-शैली के माध्यम से लोगों पर ख़ासा प्रभाव छोड़ने में सफल रहेंगे। आपको कार्यस्थल पर सफलता मिलेगी और अपने उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा और सहकर्मी आपकी हर बात कोतवज्जो देंगें। यदि आप विवाहित हैं तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे या फिर उनके साथ किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उपायः बुध के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए बुधवार को साबूत मूँग की दाल दान करें।
सिंह राशि
इस गोचर के दौरान आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। आपकी भाषा-शैली में रचनात्मकता आएगी और आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। ये अवधि खासतौर से उनके व्यक्तित्व में चार चाँद लगाएगी। आप विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं। आपको परिवार के सदस्यों का हर काम में सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो, अपने जीवनसाथी के साथ किसी पसंदीदा जगह पर छुट्टियाँ मनाने जा सकते हैं। वहीं प्रेमी माता पिता से अपने पार्टनर को मिलवा सकते हैं।
उपायः विशेष लाभ के लिए बुधवार के दिन ब्राह्मणों को चीनी दान करें।
कन्या राशि
इस गोचर के दौरान आपको विदेश यात्रा से लाभ प्राप्त हो सकता है। हालांकि आपके ख़र्चों में वृद्धि भी हो सकती है। ऐसे में पैसे को बचाने की दिशा में प्रयास करें। इस गोचर का हानिकारक प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है। इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और बाहर का खाना या अशुद्ध भोजन ना ग्रहण करें। विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर भी ख़ासा परेशानी आएगी। कार्यक्षेत्र में होने वाली किसी घटना से आपको मानसिक तनाव हो सकता है। प्रेमी जातकों को प्रेम की अनुभूति होगी।
उपायः विशेष लाभ के लिए श्री राम रक्षा स्तोत्र का जाप करें।
तुला राशि
इस गोचर का प्रभाव आपके आर्थिक जीवन पर देखने को मिल सकता है। जिससे आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और किसी गुप्त स्रोत से भी आपको धन की प्राप्ति होगी। आपको कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना ज़रूर करना पड़ेगा लेकिन अपनी लगन के बल पर आप इस स्थिति से निकल पाने में सफल रहेंगे। व्यापारी जातकों के लिए ये अवधि विशेष रूप से फलदायी साबित हो सकती है। यदि आप ऑटोमोबाइल या कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं तो आपके लिए ये गोचरकाल फलदायी साबित हो सकता है। आप सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे और नए दोस्त बनाने में भी सफल होंगें।
उपायः बुध के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए बुधवार के दिन बुध यंत्र धारण करें।
वृश्चिक राशि
इस गोचर के दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में सुधार करने का प्रयास कर सकते हैं। संभव है कि इस दौरान आप पूर्व में मिले किसी काम को पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे। आपको ऑफ़िस में बॉस से तारीफ मिल सकती है। हालांकि किसी सहकर्मी के साथ मतभेद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। निजी जीवन में भी किसी तरह के वाद विवाद में पड़ना आपके लिए नुक़सानदेह साबित होगा। लिहाजा इस समय आपको विशेष हिदायत दी जाती है कि अपने काम से ही काम रखें। पारिवारिक जीवन में ये अवधि आपके लिए सकारात्मक परिणाम ला सकती है। आपकी धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि बढ़ेगी। प्रेमी जातक साथी संग किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
उपायः विशेष लाभ के लिए बुधवार को हरी इलायची दान में दें।
धनु राशि
बुध का गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी लंबी यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा। आप सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे। आपकी मुलाकात समाज के कुछ ऐसे गणमान्य लोगों से होगी, जिनका साथ भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगा। जिससे सामाजिक रूप से आपके मान मर्यादा में भी ख़ासा वृद्धि होगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी पहचान बना पाने में सफल रहेंगे। जो जातक काफी समय से बेरोज़गार हैं उन्हें इस समय विशेष रूप से नयी नौकरी मिल सकती है। वहीँ व्यापार में साझेदारी करने से आपको अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा मिल सकता है।
उपायः बुध के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए बुधवार के दिन चीनी दान में दें।
मकर राशि
इस गोचर के दौरान आपको जीवन में विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पिता की सेहत बिगड़ने से आपको मानसिक तनाव होगा। इसलिए अधिक चिंतित होने से अच्छा है कि आप उनकी सेहत का ख़ास ख्याल रखें। इस समय आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आपको धन का निवेश सोच समझकर करना होगा वर्ना आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है। विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी से बिना मतलब की बहसबाजी या मतभेद से बचना चाहिए। क्योंकि अनायास मतभेद आपके मानसिक तनाव का कारण बनेगा। अपनी भाषा पर संयम बरतें और आक्रमक बर्ताव से बचें।
उपायः बुध के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए गणेश जी की पूजा करें और उन्हें ध्रुव (घास) चढ़ाएँ।
कुंभ राशि
इस गोचर के प्रभावों से आपको विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि कोई ऐसी घटना घट सकती है जो आपके लिए बेहद नुक़सानदेह साबित हो। जीवनसाथी के साथ इस दौरान आपका किसी बात को लेकर वाद विवाद भी संभव है। वहीं प्रेम संबंध के मामलों में ये गोचर आपके लिए विशेष फलदायी साबित हो सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों को इस गोचर अवधि के दौरान अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा मिल सकता है। यदि पार्टनर-शिप के बिज़नेस में हैं तो विशेष सावधान रहें, पार्टनर से धोखा मिल सकता है।
उपायः विशेष लाभ के लिए स्नान से पहले अपामार्ग की जड़ को पानी में घोलें और उसके बाद उस पानी से स्नान करें।
मीन राशि
ये गोचर आपको किसी वाद विवाद की स्थिति में डाल सकता है। ऐसे में आपको विशेष रूप से ये सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी स्थिति के उत्पन्न होने पर उसका हिस्सा कदापि ना बनें। विवाहित लोगों को आपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा। आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे, जिससे पदोन्नति की भी संभावना नजर आ रही है। हालांकि पारिवारिक जीवन कुछ तनावपूर्ण हो सकता है, क्योंकि पैतृक संपत्ति या किसी प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न होगी। ट्रैफिक के नियमों का सही पालन करना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।
उपायः विशेष लाभ के लिए रोज़ाना बुध बीज मंत्र का जाप करें।