बुध का मेष राशि में गोचर: मिथुन सहित ये राशियों होंगी मालामाल; अन्य को रहना होगा सावधान!

बुध का मेष राशि में गोचर: बुध सभी ग्रहों में सबसे छोटा और तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है और सौरमंडल में सूर्य के सबसे निकट स्थित है। बुध महाराज बुद्धि, बेहतर तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल का प्रतिनिधित्व करते हैं। यदि कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो तो व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता आम लोगों के मुकाबले कमजोर हो जाती है। इसके अलावा पीड़ित बुध के कारण जातक को तनावग्रस्त, हकलाना और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। जबकि जिन जातकों की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है वे तेजस्वी, ज्ञानी और बुद्धिमान होते हैं। प्रथम भाव में बुध स्थिति शुभ मानी गई है और यहां पर इन्हें दिग्बल बल प्राप्त हो जाता है। ये कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच के होते हैं।

बता दें बुध जल्द ही मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों के जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ राशियों के लिए बुध का गोचर होना शुभ साबित होगा तो कुछ राशियों के लिए यह अशुभ परिणाम भी लेकर आ सकता है। बुध का मेष राशि में गोचर आपके जीवन पर कैसे प्रभाव डालेगा, यह जानने के लिए अभी पढ़ें वैदिक ज्योतिष पर आधारित एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग।

बुध के गोचर से संबंधित अन्य चीजों को जानने के लिए, करें विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध का मेष राशि में गोचर: तिथि और समय

बुध अन्य ग्रहों की तरह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं। 31 मार्च 2023 की दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर बुध मेष राशि में गोचर करेंगे। मेष राशि के स्वामी मंगल हैं और ज्योतिष में बुध और मंगल को शत्रु ग्रह माना जाता है। ऐसे में बुध का यह गोचर 12 राशियों के आर्थिक जीवन पर कैसा प्रभाव डालेगा यह जानने के लिए विस्तार से पढ़ें। 

बुध का मेष राशि में गोचर: सभी राशियों पर प्रभाव

अब आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं कि बुध का मेष राशि में गोचर सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा साबित होगा।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और यह आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। बुध का यह गोचर आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिलेगी लेकिन आप अपने प्रयासों से धन कमाने में सफल होंगे। हालांकि बचत कर पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें और कोई बड़ा निवेश करने की योजना इस दौरान न बनाएं क्योंकि हानि होने की आशंका है। आपके लिए जरूरी होगा कि सावधानी बरतते हुए तथा योजना बनाकर चलें।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर करेंगे जिसके परिणामस्वरूप आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है इसलिए इस दौरान आपको अपने बजट का प्रबंधन करना चाहिए और सही तरीके से धन के सदुपयोग और आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी ध्यान देना चाहिए। आशंका है कि आप जितना कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च करेंगे। बुध आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं और यह भाव अस्पताल, विदेशी भूमि, पृथक्करण आदि का भाव है। इसके फलस्वरूप आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। साथ ही आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है, जिस पर काफ़ी पैसा खर्च होने के योग बन सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव यानी कि आर्थिक लाभ, बड़े भाई-बहन, सोशल नेटवर्क आदि के भाव में गोचर करेंगे। बुध का गोचर आपके लिए शानदार साबित होगा। आप आर्थिक लाभ का आनंद लेने में सक्षम होंगे। जिनका खुद का बिज़नेस है वे अधिकतम मुनाफा उठाने में सफल होंगे। आप प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएंगे और व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बड़े भाई-बहनों व दोस्तों का सहयोग प्राप्त करेंगे। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह अवधि बेहद अनुकूल है। आपके लिए पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे या बोनस के रूप में अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए बुध बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं और अपने इस गोचर के दौरान यह आपके दसवें भाव में विराजमान होंगे। इस दौरान आपको आर्थिक रूप से मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। दसवें भाव में बुध की स्थिति को अच्छा कहा जा सकता है लेकिन यह जिन भावों के स्वामी हैं वे आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहे हैं। आर्थिक मामले में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आप यात्रा के दौरान अधिक धन खर्च कर सकते हैं। मनोवांछित रूप से धन संचय करने के लिए आपको कठिन प्रयास करने की आवश्यकता होगी और योजना बनाकर चलना होगा। साथ ही अपने ख़र्चों में भी कटौती करनी होगी। इसके अलावा यह गोचर आपको उत्तम पराक्रम और साहस प्रदान करेगा ताकि आप स्थिति को नियंत्रण में कर सकें।

सिंह राशि

बुध सिंह राशि के जातकों के लिए दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं और अब अपने इस गोचर के दौरान यह आपकी राशि से नवम भाव में प्रवेश करेंगे। यह गोचर जीवन के सभी पहलुओं के लिए अनुकूल साबित होगा। हर कदम पर भाग्य आपका साथ देगा जिसके परिणामस्वरूप आप अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है वे अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं। साथ ही आप समाज में मान-सम्मान और नाम कमाने में सफल होंगे। वहीं फैमिली बिज़नेस से जुड़े लोग अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे और परिवार का नाम रौशन करेंगे। संभव है कि किसी काम के सिलसिले से जुड़ी यात्राएं फलदायी साबित होंगी। इसके अलावा आप किसी तीर्थ स्थान पर जाकर दान-पुण्य भी कर सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले भाव (लग्न) तथा दसवें भाव के स्वामी हैं और इस गोचर काल के दौरान यह आपके आठवें भाव में प्रवेश करेंगे। आठवें भाव से बुध आपकी कुंडली के दूसरे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। इसके कारण आपकी बचत में वृद्धि होगी लेकिन अप्रत्याशित खर्च भी बढ़ सकते हैं। बुध लग्न भाव के स्वामी हैं और ऐसे में आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है जिसके कारण आपको धन खर्च करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष के लिहाज से इस दौरान आपके लिए समझदारी से योजना बनाना और धन का सही तरह से प्रबंधन करना बेहद आवश्यक है। साथ ही कोई भी बड़ा निवेश करने से भी बचें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

तुला राशि

तुला राशि के लिए बुध बारहवें और नौवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के दौरान जो जातक व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें उच्च लाभ प्राप्त होने की संभावना है। आप महत्वपूर्ण बिज़नेस डील करने में सक्षम होंगे और लोगों से नए संपर्क बनाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को काम के सिलसिले से लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए फलदायी साबित होगी। यदि कुंडली में बुध और अन्य ग्रहों की स्थिति अनुकूल हो तो आप विदेश में बसने में भी सफल हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि

बुध आपकी राशि के ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। बुध गोचर के दौरान आर्थिक रूप से कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें और न ही किसी को उधार पैसा दें क्योंकि संभव है कि पैसा वापस न मिले। इस अवधि में आपके साथ धोखाधड़ी भी होने की आशंका है। आपके विरोधी या शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें।

धनु राशि

धनु राशि के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। ग्यारहवें भाव पर बुध की दृष्टि के परिणामस्वरूप आप अपने सहयोगियों या नेटवर्क सर्कल की मदद से बिज़नेस या कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे जिसके फलस्वरूप आपको किसी तरह का प्रोत्साहन, बोनस और अन्य लाभ आदि हासिल करने के भी ढेरों मौके प्राप्त होंगे। इसके अलावा जिस प्रमोशन का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं वह आपको प्राप्त हो सकता है या फिर आपको कोई बहुत अच्छा प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिसमें आपकी योग्यता और क्षमता भी साफ-साफ दिखेगी।

मकर राशि

मकर राशि के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह चौथे भाव में गोचर करेंगे। यह अवधि रियल एस्टेट डेवलपर और एजेंटों के लिए बेहद अनुकूल रहने वाली है। आपको अपने पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। अगर आप फैमिली बिज़नेस से जुड़े हैं तो इस दौरान यह अच्छा चलेगा और आप अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे। आर्थिक रूप से यह समय शानदार रहने वाला है। अपनी माता जी की ओर से भी आपको आर्थिक सहयोग मिल सकता है।

कुंभ राशि

बुध कुंभ राशि के लोगों के लिए पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अपने इस गोचर के दौरान यह आपकी राशि से तीसरे भाव में विराजमान होंगे। इस दौरान आप मुनाफा कमाने में सफल होंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर करने का प्रयास करते नज़र आएंगे। हालांकि आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है और ऐसे में बचत कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस दौरान तार्किक होकर फैसले लेने व एक बजट बनाकर चलने की आवश्यकता है ताकि आप फिजूलखर्ची से बच सकें।  

मीन राशि

आपकी राशि के लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं तथा इस गोचर काल में यह आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। यह पारिवारिक व्यापार से जुड़े लोगों के लिए बेहद अनुकूल समय है। आप अपने बातचीत करने के तरीके से लोगों को प्रभावित करने में और नए संपर्क बनाने में सक्षम होंगे। साथ ही लाभ कमाने में भी सफल होंगे। इस गोचर के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती नज़र आएगी और समाज में आपके सम्मान में वृद्धि होगी।

इन उपायों से बुध को करें मज़बूत

  • अपनी छोटी बहनों व घर की अन्य महिलाओं को उपहार भेंट करें।
  • भगवान गणेश की पूजा में उन्हें दूर्वा (दूब घास) अर्पित करें।
  • जरूरतमंद और गरीब बच्चों व छात्रों को कंबल, किताबें और कपड़े आदि का दान करें।
  • गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं।
  • बुध देव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ/हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।