सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह बुध हैं और यह सौरमंडल का सबसे छोटा व चमकीला ग्रह भी है। बुध सूर्य से लगभग 57.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इन्हें प्रत्येक राशि में गोचर करने के लिए 23 से 30 दिन का समय लगता है और राशि चक्र का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 12 महीने का समय लगाते हैं। इसी क्रम में पहली नवरात्रि के दिन बुध ने अपनी राशि में परिवर्तन कर लिया है। दरअसल बुद्धि, विद्या और शिल्प कौशल का कारक ग्रह बुध 9 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 06 मिनट पर अपनी राशि में परिवर्तन कर चुके हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
बता दें इस राशि में पहले से शुक्र और सूर्य देव विराजमान हैं, जिसके चलते मीन राशि में तीन ग्रहों की युति हो रही है और इस युति से त्रिग्रही योग का निर्माण हुआ है। इस योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन चार राशि के जातकों को इस दौरान बहुत अधिक धन लाभ होने वाला है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन सी वह चार राशियां हैं, जिन्हें इस अवधि सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
कैसे बनता है त्रिग्रही योग
बता दें कि त्रिग्रही योग का निर्माण तब होता है जब तीन ग्रहों की युति हो रही हो। किसी राशि में तीन ग्रहों के एक साथ होने पर यह योग बनता है, जिसे एक दुर्लभ संयोग माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, जिस भी कुंडली में त्रिग्रही योग का निर्माण होता है उस जातक का भाग्योदय होता है और समाज में उनका मान सम्मान बढ़ता है। बुध का मीन राशि में प्रवेश के साथ ही इस दिन कई वर्षों बाद यह योग बन रहा है।
त्रिग्रही योग से इन जातकों को होगा धन लाभ
त्रिग्रही योग से चार राशि के जातकों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इन लोगों को आर्थिक जीवन व करियर में अपार सफलता मिलेगी। वहीं बिज़नेस में भी बड़ा मुनाफा होगा और नौकरी में पदोन्नति व वेतन वृद्धि की प्राप्ति होगी। तो आइए जानते हैं किन चार राशियों की किस्मत इस अवधि चमकने वाली है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग काफी फायदेमंद साबित होगा। इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य, नौकरी और अपने परिवार पर अधिक ध्यान और इन सभी पहलुओं में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। इस अवधि आप करियर के संबंध में बड़े निर्णय ले सकते हैं, जो आपके लिए फलदायी साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की हासिल होगी और आपके वेतन में वृद्धि भी होने की संभावना है। यदि आप नई नौकरी बदलना चाहते हैं या नया घर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए यह अवधि अनुकूल प्रतीत होती नज़र आ रही है।
करियर के मोर्चे पर, इस अवधि आपको अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप संतुष्टि प्राप्त होगी। साथ ही, आप इस दौरान अपनी नौकरी के संबंध में आवश्यक लाभ प्राप्त करने में आप सफल होंगे। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आपको अच्छा मुनाफा होगा और आप अच्छा मात्रा में धन लाभ प्राप्त करेंगे। त्रिग्रही योग के चलते आपको आर्थिक जीवन में स्थिरता प्राप्त होगी और आप अच्छा खासा धन अर्जित करने में सफल होंगे। यदि आपने पहले कोई ऋण या लोन लिया है तो इस अवधि उसे चुकाने में सफल होंगे। पारिवारिक जीवन भी आपका सुखमय होगा और पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं और एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पल बिता सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आपको इस अवधि कई बड़ी समस्या नहीं होगी और आप पूरी तरह फिट महसूस करेंगे।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग जीवन के सभी पहलुओं के लिए शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कई अच्छे मौके भी प्राप्त होंगे। इस अवधि आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का भी प्लान कर सकते हैं, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। करियर के मोर्चे पर, आशंका है कि आपको इस दौरान नौकरी के सिलसिले से मन पसंद जगह पर ट्रांसफर मिल जाए। इसके अलावा, इस दौरान आपको अपने वरिष्ठों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और वे आपके काम की सराहना करेंगे, जिसके चलते आपको कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा है, आपको मनचाही कंपनी से जॉब के ऑफर आ सकते हैं। जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं, उन्हें अच्छे और अधिक जानकार लोगों से पार्टनरशिप करने का मौका मिल सकता है और वे आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। इस अवधि आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे और अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे।
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उससे शादी करने व घर वालों से मिलने का विचार बना रहे हैं तो आपको आगे कदम बढ़ाना चाहिए क्योंकि प्रबल संभावना है कि आपको इस काम में सफलता हासिल हो। इसके अलावा, पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे और माता-पिता के साथ समय बीताएं और कहीं एक साथ बाहर घूमने लेकर जा सकते हैं। आर्थिक जीवन के लिहाज से देखा जाए तो, आपको धन लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे, जिससे आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती है। आपके रिश्ते मजबूत होंगे और आप अपने पार्टनर के और भी अधिक करीब आएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज़ से देखा जाए तो इस दौरान आप फिट महसूस करेंगे। हालांकि आपको पाचन संबंधी समस्या परेशान कर सकती है। लेकिन आपकी इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहेगा। फिर भी आपको अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करते हुए समय पर भोजन करना होगा और मसालेदार, तला-भुना खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध के मीन राशि में गोचर से बन रहे त्रिग्रही योग से बहुत अधिक लाभ होगा। इसके परिणामस्वरूप आपका अपने भाई-बहनों से रिश्ता बहुत अधिक मजबूत होगा। आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा, जिसके चलते आपको हर क्षेत्र में तरक्की हासिल होगी। करियर के लिहाज़ से आपको नौकरी के संबंध में ऐसी जगह ट्रांसफर मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत पहले से कोशिश कर रहे थे और इससे आपको संतुष्टि भी प्राप्त होगी। इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में अपने काम पर अधिक से अधिक ध्यान देंगे और कड़ी मेहनत करेंगे, जिसका परिणाम भी आपको प्राप्त होगा। हो सकता है कि आपके वरिष्ठ आपकी मेहनत देखकर आपको उच्च पद प्रदान करें और आपके वेतन में भी वृद्धि हो।
इस अवधि कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता हासिल होगी। जिन जातकों का खुद का व्यवसाय हैं, उन्हें इन दौरान आगे बढ़ने के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और वे अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवधि आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम होंगे। पारिवारिक संबंधों में मिठास आएगी। बड़े व छोटे भाई-बहनों का आपको सहयोग प्राप्त होगा और आप उनकी सहायता से आगे बढ़ेंगे। जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है उनके लिए रिश्ता आ सकता है और आपकी शादी की बात भी चल सकती है। हो सकता है रिश्ता आप सबको पसंद आ जाए। विवाहित लोगों के जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी। स्वास्थ्य और आर्थिक जीवन शानदार रहेगा।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग बहुत अधिक शुभ साबित होगा। इस दौरान आपके सारे काम बनने लगेंगे और जिस चीज़ को लेकर आप तनाव में थे उससे निजात मिलेगा। आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचेंगे और हो सकता है उन्हें पढ़ने के लिए बाहर भेज दें। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। आप इस अवधि अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। करियर में भी आप आगे बढ़ेंगे और आपको नौकरी के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठों व सहकर्मियों का साथ मिलेगा। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आपका खुद का व्यापार है या आप सट्टा व्यवसाय में लगे हुए हैं तो इस अवधि आपको अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है और आपको अच्छा धन लाभ भी होगा। प्रेम जीवन के लिहाज से देखा जाए तो इस अवधि आपके रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी और आप एक दूसरे के बहुत अधिक करीब आएंगे। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप रोजाना योग व व्यायाम कर के खुद को फिट रखने का प्रयास करेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!