29 जून को बुध करेंगे राशि परिवर्तन, मिथुन सहित 5 जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!

29 जून को बुध करेंगे राशि परिवर्तन, मिथुन सहित 5 जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!

सभी ग्रहों की तरह ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले ग्रह बुध भी एक निश्चित समयांतराल के बाद राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं और सभी राशियों पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं। तर्कशक्ति, मीडिया, लेखक, वकील, व्यापार और गणित के कारक ग्रह बुध 29 जून की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध का कर्क राशि में गोचर होने से राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर असर देखने को मिलेगा लेकिन इस बीच पांच राशियों को बहुत अधिक शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं, जिन्हें बुध के गोचर के दौरान लाभ होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

29 जून से इन जातकों के पास होगा पैसा ही पैसा

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल साबित होगी और आपको सौभाग्य व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। करियर के लिहाज़ से अगर आप नौकरीपेशा हैं तो, आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसे में, आप करियर के क्षेत्र में प्रगति हासिल करने में सक्षम होंगे।

व्यापार की बात करें, तो जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस अवधि में अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस अवधि धन की कमी नहीं होगी। आप लाभ कमाने के साथ-साथ धन की बचत भी कर सकेंगे। 

यदि आपने शेयर मार्केट या अन्य जगहों पर धन का निवेश किया है तो प्रबल संभावना है कि आपको उससे अच्छा रिटर्न प्राप्त हो, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी। प्रेम जीवन की दृष्टि से, इस समय आपका रिश्ता पार्टनर के साथ आगे बढ़ेगा और मज़बूत होगा। आप एक दूसरे के बेहद करीब आएंगे और मिलकर अच्छा समय व्यतीत करेंगे। इन जातकों का स्वास्थ्य बुध गोचर के दौरान काफ़ी अच्छा रहेगा और ऐसे में, आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, आपको सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए 29 जून को होने वाला बुध का गोचर कई अच्छे परिणाम लेकर आएगा। करियर को देखें, तो आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी और संभव है कि आपका ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा। आपको अपने वरिष्ठों का भी भरपूर साथ मिलेगा और इस वजह से आपका प्रमोशन या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के साथ-साथ बचत भी कर सकेंगे। आपको पैतृक संपत्ति से भी धन लाभ हो सकता है। इसके अवाला, गुप्त स्रोतों से भी आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन की बात करें, तो इस दौरान आप और आपके पार्टनर एक-दूसरे से अपनी बातों को शेयर करेंगे। हो सकता है कि आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर तीर्थ यात्रा में भी जा सकते हैं। मिथुन राशि वालों की सेहत उत्तम रहेगी और ऐसे में, आपके मन में सकारात्मक विचार आते रहेंगे। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस अवधि प्रत्येक क्षेत्र में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। करियर की दृष्टि से, अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस दौरान हर चुनौतियों से लड़ने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके लिए काम करना बहुत आसान होगा। आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में सफल होंगे। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना सौ प्रतिशत देंगे। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, उनकी सोच-विचार करने की क्षमता और अधिक मजबूत होगी और प्रभावी फैसले लेने में सक्षम होंगे, जिस वजह से आपको धन लाभ होगा। इस अवधि आप अपने व्यापार पर बहुत अधिक ध्यान देंगे। 

आर्थिक जीवन की बात करें, इस अवधि आपके खर्चे काबू में रहेंगे। आप अपनी सुख-सुविधाओं पर धन खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको भिन्न-भिन्न स्रोतों से धन लाभ होगा। प्रेम जीवन के लिए यह अवधि बहुत अधिक बेहतरीन रहेगी। आप एक-दूसरे के साथ अच्छे पलों का आनंद लेंगे। हो सकता है कि आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना लें, जिससे आपके रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, आप इस दौरान फीट महसूस करेंगे और आपको किसी प्रकार की बिमारी परेशान नीं कर पाएगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस दौरान जीवन के हर पहलुओं पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपके जीवन में सब कुछ बिना किसी समस्या या बाधा के आगे बढ़ेगा और आपकी सभी मनोकामनाएं इस अवधि पूरी होगी। कन्या राशि वालों के करियर के लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा। ऐसे में, आप अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे। आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में भी सक्षम होंगे। इस राशि के जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह काफ़ी लाभ कमाने में सक्षम होंगे और फलस्वरूप, आप प्रसन्न दिखाई देंगे। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, इस गोचर से आपको बाहरी स्रोतों के माध्यम से अप्रत्याशित धन की प्राप्ति होगी जिसके चलते आप बचत करने में भी सक्षम होंगे। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, आपके और पार्टनर के बीच आकर्षण बना रहेगा और इस वजह से आपके रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। साथ ही, आप प्रसन्न नज़र आएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। इसके फलस्वरूप, आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि

तुला राशि के जातकों की इस अवधि हर इच्छा पूरी होगी। आपने अपने लिए जो भी अच्छा सोच रखा था बिल्कुल वैसा ही होता नज़र आएगा। आपका इस दौरान ज्यादातर समय लंबी दूरी की यात्राओं में बीत सकता है जो कि धर्म-कर्म से जुड़ी हो सकती है। ऐसे में, यह आपके किसी धार्मिक उद्देश्य की पूर्ति कर सकती है। करियर की बात करें, तो तुला राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए बुध का यह गोचर बहुत अधिक अनुकूल साबित और आपको नौकरी के नए व शानदार अवसरों प्राप्त होंगे।

तुला राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए इस समय को अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि आप धन कमाने के साथ-साथ पैसों की बचत कर सकेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, यह गोचर आपके और पार्टनर के रिश्ते को आगे बढ़ाने का काम करेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से, तुला राशि के जातक इस अवधि में अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। हालांकि फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. बुध का कर्क राशि में गोचर कब हो रहा है?

उत्तर 1.  बुध की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

प्रश्न 2. बुध किस राशि के स्वामी हैं?

उत्तर 2. बुध मिथुन एवं कन्या राशियों का स्वामी है तथा कन्या राशि में उच्च भाव में स्थित रहता है तथा मीन राशि में नीच भाव में रहता है।

प्रश्न 3. बुध के कारक ग्रह क्या है?

उत्तर 3. तर्कशक्ति, मीडिया, लेखक, वकील, व्यापार और गणित के कारक हैं।

प्रश्न 4. बुध ग्रह खराब होने के क्या लक्षण है?

उत्तर 4. बुध कमज़ोर होने पर इसका सीधा प्रभाव वाणी पर पड़ता है और व्यक्ति बोलने में हकलाने का शिकार हो जाता है, बोली में तोतलापन आ जाता है और कई बार वह अपशब्द बोलने वाला भी हो जाता है।