ग्रहों के राजकुमार “बुध” का गोचर, लाएगा इन राशिवालों के जीवन में बड़े बदलाव!

बुध का वृषभ राशि में गोचर (09 मई, 2020)

ग्रहों का राजकुमार कहे जाने वाला ग्रह बुध, 09 मई, शनिवार को प्रातः 9 बजकर 47 मिनट पर पृथ्वी तत्व की राशि वृषभ में प्रवेश करेगा और 24 मई, शुक्रवार को रात 11 बजकर 57 मिनट पर वृषभ से निकलकर अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर कर जाएगा। बुध ग्रह का वृषभ राशि में यह गोचर कुल 16 दिनों के लिए हो रहा हैकोरोना काल में बुध ग्रह की स्थिति में यह बदलाव क्या लोगों के लिए राहत लाएगी या समस्याएं अब और बढ़ने वाली हैं? यह सवाल सभी के मन में बेचैनी बढ़ा रही होगी, तो आपके ऐसे ही सवालों का जवाब हम आपको इस लेख के माध्यम से देंगे।    

ज़िंदगी में चल रही कशमकश का जवाब जानने के लिए प्रश्न पूछें

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध का शुभ प्रभाव व्यक्ति को सुंदर शरीर, तेज़ बुद्धि और दमदार तार्किक क्षमता प्रदान करता है, तो वहीँ दूसरी तरफ यदि बुध खराब हो जाए तो वाणी दोष उत्पन्न हो जाता है और साथ ही व्यक्ति की बुद्धि भी कमज़ोर हो जाती है। देश-दुनिया में फैली इस महामारी के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं। भविष्य की चिंता, स्वास्थ्य की चिंता, पैसों की चिंता आप सभी को हर दिन परेशान कर रही है, लेकिन आप चाहें तो अपनी बुद्धि का प्रयोग करके अपनी इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बुद्धि के देवता हैं “बुध देव”, ऐसे में यह जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है कि 9 मई को होने वाला बुध का गोचर कैसा प्रभाव डालेगा सभी 12 राशि के जातकों पर। किन राशिवालों पर बरसेगी बुध की कृपा और मिलेगी उन्हें इस मुश्किल परिस्थिति में राहत, तो किनकी वाणी नहीं देगी उनका साथ। चलिए राशिनुसार विस्तार से जानते हैं कि बुध का गोचर मेष से लेकर मीन तक क्या प्रभाव डालने वाला है।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर उनकी वाणी, संचित धन और बचत के द्वितीय भाव में होगा। इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को सबसे जरुरी काम यह करना है कि वो अपने धन की बचत करने के लिए…आगे पढ़ें

वृषभ राशि 

बुध ग्रह का गोचर आपके लग्न भाव में होगा और इस स्थिति में बुध दिगबली अवस्था में रहेगा। बुध की यह स्थिति आपको आकर्षक व्यक्तित्व वाला बनाएगी इसके साथ ही आपका वार्तालाप कौशल भी शानदार रहेगा। आप लोगों को आकर्षित…आगे पढ़ें

मिथुन राशि 

बुध ग्रह इस गोचर के दौरान आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इस भाव को व्यय, अनचाही परिस्थितियों का भाव कहा जाता है और इस भाव में बुध की स्थिति मिथुन राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं कही जा सकती। इस भाव से विदेशों के बारे में…आगे पढ़ें

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर उनकी सफलता और लाभ के एकादश भाव में होगा। कर्क राशि के जातकों की इच्छाओं के तृतीय भाव और विदेश, खर्चों के द्वादश भाव पर बुध ग्रह का स्वामित्व है, इससे पता चलता है कि कर्क राशि के…आगे पढ़ें

कुंडली में मौजूद शुभ योग का पता लगाने के लिए, अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के दशम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस भाव से आपके करियर और कर्म के बारे में विचार किया जाता है। बुध ग्रह आपके द्वितीय और एकादश भाव का स्वामी है। द्वितीय भाव से आपके संचित धन और एकादश भाव से…आगे पढ़ें

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के नवम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। इस भाव से आपके भाग्य, उच्च शिक्षा आदि के बारे में विचार किया जाता है। इसके साथ ही यात्रा और धार्मिक यात्राओं के बारे में भी इस भाव से ही विचार किया जाता है। कन्या राशि के…आगे पढ़ें

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस भाव से जीवन में होने वाले परिवर्तनों और अनचाही घटनाओं के बारे में विचार किया जाता है। इसके साथ ही अचानक मिलने वाले उपहार और स्वास्थ्य के बारे में…आगे पढ़ें

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर उनके सप्तम भाव में होगा। सप्तम भाव से आपके जीवनसाथी, साझेदारी आदि के बारे में विचार किया जाता है। बुध के इस गोचर से वृश्चिक राशि के लोगों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होने की…आगे पढ़ें

धनु राशि 

बुध ग्रह का गोचर धनु राशि के जातकों के षष्ठम भाव में होगा, वैदिक ज्यातिष में इस भाव से प्रतियोगिताओं, रुकावटों, शत्रु, रोग आदि के बारे में विचार किया जाता है। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा से जुड़े हैं या कोई प्रोफेशनल…आगे पढ़ें

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के पंचम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस भाव से आपकी बुद्धि, प्रेम, रोमांस और संतान के बारे में विचार किया जाता है। आपके निजी जीवन पर नजर डालें तो प्रेम और रोमांस के लिए बुध का यह गोचर अच्छा…आगे पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर चतुर्थ भाव में होगा, इस भाव से सुख-सुविधाओं, घर और माता के बारे में विचार किया जाता है। यह इंगित करता है कि माता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है जिससे आपको भी मानसिक चिंता…आगे पढ़ें

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर उनके तृतीय भाव में होगा, इस भाव से आपकी इच्छाओं, महत्वकांक्षाओं, प्रयासों और छोटे भाई-बहनों के बारे में विचार किया जाता है। यह इंगित करता है कि आप अपने लक्ष्य और महत्वकांक्षाओं के प्रति…आगे पढ़ें

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

 

जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।