बुध का सिंह राशि में गोचर (17 अगस्त, 2020)
17 अगस्त, सोमवार को ग्रहों के युवराज बुध 8 बजकर 18 मिनट पर कर्क से सिंह राशि में गोचर करेंगे और 2 सितंबर, बुधवार को 11 बजकर 52 मिनट तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध जो कि मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है, उसे ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यदि आप अपनी कुंडली में बुध देव के शुभ व अशुभ प्रभावों और उससे जुड़े उपायों के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी से बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!
बुध ग्रह की कृपा से ही व्यक्ति विद्वान होता है, तो वहीँ कमज़ोर बुध के चलते त्वचा संबंधी विकार हो सकते हैं। व्यवसाय, वाणी, शिक्षा बुद्धि आदि का कारक कहे जाने वाला बुध सौरमंडल के 9 ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य के करीब है। बुध ग्रह का स्थान परिवर्तन लोगों के जीवन में काफी मायने रखता है। तो चलिए जानते हैं कि न्याय के देवता बुध के गोचर का प्रभाव 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!
मेष राशि
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा। इस भाव से बुद्धि, संतान, ज्ञान, आदि के बारे में विचार किया जाता है। यह गोचर उन जातकों के लिए अति शुभ रहेगा जो अपनी रचनात्मक खूबियों को अपने व्यवसाय…आगे पढ़ें
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में बुद्धि के देवता बुध का गोचर होगा। इस गोचर के चलते आपको पारिवारिक जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस भाव से माता, आवास, सुख-सुविधाओं के बारे में भी विचार किया जाता है। यह गोचर आपकी माता के लिए…आगे पढ़ें
मिथुन राशि
बुध देव आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से आपके साहस, पराक्रम, छोटे भाई-बहनों से आपके संबंध, लघु यात्राएं आदि के बारे में विचार किया जाता है। बुध चूंकि संचार कारक ग्रह माना जाता है इसलिए इस गोचर के दौरान आप अपनी…आगे पढ़ें
कुंडली में मौजूद शुभ योग का पता लगाने के लिए, अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के द्वितीय भाव में बुध राशि का गोचर होगा। यह भाव आपकी संपत्ति, परिवार, वाणी, उद्देश्य आदि के बारे में जानकारी देता है। इस गोचर के दौरान आपको पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियों का…आगे पढ़ें
सिंह राशि
बुध ग्रह का गोचर आपके लग्न भाव में होगा। लग्न भाव से हम आपके व्यक्तित्व, आत्मा, शरीर, स्वास्थ्य, चरित्र, बुद्धि आदि के बारे में विचार करते हैं। इस भाव में बुध ग्रह के गोचर से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आपकी महत्वकांक्षाएं…आगे पढ़ें
कन्या राशि
पृथ्वी तत्व की राशि कन्या के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा। यह भाव हानि, अनावश्यक खर्चो आदि का होता है। बुध के इस गोचर के दौरान कन्या राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहने…आगे पढ़ें
ज़िंदगी में चल रही कशमकश का जवाब जानने के लिए प्रश्न पूछें
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के एकादश भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। इस भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है और इससे आपकी कामनाओं, मित्रों आदि के बारे में विचार किया जाता है। तुला राशि के लोगों के लिए बुध का यह गोचर कई सौगातें…आगे पढ़ें
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के दशम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। इस भाव से आपके कर्मों पर विचार किया जाता है और साथ ही इससे आपके कार्यक्षेत्र, नेतृत्व गुण, सम्मान, सफलता आदि के बारे में भी विचार किया जाता है। वृश्चिक राशि के उन लोगों के लिए…आगे पढ़ें
धनु राशि
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा। इस भाव को धर्म और भाग्य का भाव कहा जाता है। इस भाव में बुध के गोचर से धनु राशि के लोगों को जीवन के कई क्षत्रों में लाभ की प्राप्ति होगी। आपके अटके काम इस दौरान…आगे पढ़ें
मकर राशि
शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। इस भाव को आयुर भाव भी कहा जाता है और इससे जीवन में आने वाली बधाओं, शोध, दुर्घटना आदि के बारे में विचार किया जाता है। इस भाव में बुध का गोचर उन…आगे पढ़ें
कुंभ राशि
वायु तत्व की राशि कुंभ के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर सप्तम भाव में होगा। यह भाव विवाह और जीवन में होने वाली साझेदारियों का होता है। बुध के इस गोचर के दौरान आप कुछ नए लोगों से जुड़ सकते हैं और उनसे…आगे पढ़ें
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर उनके षष्ठम भाव में होगा। षष्ठम भाव को रिपु भाव भी कहा जाता है और इससे ऋण, विवाद, अभाव, चोट, बदनामी आदि के बारे में विचार किया जाता है। षष्ठम भाव में बुध ग्रह के गोचर के दौरान आपको…आगे पढ़ें
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !