बुध का धनु राशि में गोचर, जानें आपकी राशि पर इसका प्रभाव !

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध को सभी ग्रहों में से युवराज की संज्ञा दी गयी है। बुध ग्रह को एक बेहद शुभ ग्रह माना गया है, लेकिन कभी-कभी ये अशुभ ग्रहों के संपर्क में आने पर जातकों को अशुभ परिणाम भी देता है। अब इसी बुध देव का गोचर बुधवार यानि 25 दिसंबर को धनु राशि में हुआ जिसके कारण बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों से पड़ने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि बुध का यह गोचर सभी राशियों के जातकों को किस प्रकार से प्रभावित करेगा।

क्या आपकी कुंडली में है राजयोग?  जानने के लिए यहां क्लिक करें!

मेष राशि 

बुध का गोचर मेष राशि से नवम भाव में हुआ है। बुध का यह गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है, क्योंकि इस दौरान आपको कई प्रकार से अपने कार्यस्थल पर परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। इस समय आपको अपने भाग्य का साथ नहीं मिलेगा जिससे आप किसी भी कार्य को पूरा करने में खुद को असक्षम महसूस करेंगे। इसलिए ही आपको थोड़ा अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

वृषभ राशि 

बुध देव आपकी राशि से अष्टम भाव में विराजमान हुए है। वृषभ वालों के लिए यह गोचर कई प्रकार से शुभ संकेत दे रहा है। इस समय आपको अपने शादीशुदा जीवन में कोई शुभ समाचार जीवनसाथी से प्राप्त हो सकता है। संभावना भी अधिक है कि परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो, जिससे घर का वातावरण भी प्रसन्नता से खिल उठेगा। इस समय आपका मन और दिल दोनों अंदर से और बाहर से बेहद खुश दिखाई देंगे।

मिथुन राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में हुआ है, जिसके चलते आपको अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह के विवाद में फँसने से खुद को बचाने की ज़रूरत होगी। इसके लिए सबसे बेहतर होगा कि किसी तीसरे का हस्तशेप न करते हुए आपको खुद ही साथी के साथ बैठकर हर समस्या का हल निकलना होगा। व्यावसायिक जातकों को भी विशेष सावधानी रखने की ज़रूरत होगी। खासतौर से उन जातकों को जो पार्टनरशिप में बिज़नेस करते हैं।

कर्क राशि 

कर्क राशि के लिए बुध का गोचर शुभ फलदायी रहेगा। इस गोचर के चलते बुध आपके षष्ठम भाव में विराजमान हो चुके हैं, जिसकी मदद से अब आप अपने हर कार्य को समय से पहले ही पूरा करने में सफल होंगे। आप थोड़ी सी मेहनत से ही अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे। कहने का अर्थ ये हैं कि आप किसी कार्य के लिए अगर कम मेहनत भी करेंगे तो भी परिणाम आपके ही पक्ष में आते दिखाई देंगे।

इस मंदिर में साक्षात वास करते हैं भगवान शिव! पढ़ें

सिंह राशि 

बुध देव का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में हुआ है, जिसका सीधा असर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ने वाला है। इस समय आपकी अपने जीवनसाथी के साथ अपनी संतान को लेकर नोक-जोक हो सकती है। हालांकि आप अपनी बुद्धि से उस कहासुनी को समय से पहले ही ठीक करने में भी कामयाब रहेंगे।

कन्या राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में हुआ है, जो कि आपका सुख भाव है। ऐसे में ये गोचर हर मायनों में आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा। इस समय आपको अपने पारिवारिक जीवन में सुख की अनुभूति होगी और आप अपने माता-पिता के साथ एक सुखद समय बीताते नज़र आएँगे। मन प्रसन्न होने से आपको अपने कार्यक्षेत्र पर भी बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिसका अच्छा परिणाम आपको भविष्य में मिल सकता है।

तुला राशि 

बुद्धि के दाता बुध देव का गोचर आपकी राशि के तृतीय भाव में हुआ है, जिसके चलते आपके लिए कुछ दिक्कतें खड़ी होने वाली है। संभावना है कि आपका जीवनसाथी आपसे किसी ऐसी चीज की इच्छा जताए जिसे पूरा करने में आप सफल न हो। आपके मान-सम्मान में भी कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी, इसलिए जितना संभव हो खुद को व्यस्त रखने का प्रयास करें और इधर-उधर की बातों पर ध्यान न दें।

वृश्चिक राशि 

बुद्धि, वाणी के कारक ग्रह बुध आपकी राशि से द्वितीय भाव में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके चलते आपका शुभ समय भी शुरू हो चला है। बुध देव आपके ऊपर अपनी शुभ दृष्टि डालते हुए आपकी हर परेशानी को दूर तो करेंगे ही साथ ही आपको और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे। ये समय आपके लिए धन लाभ भी लेकर आया है। इसलिए इस शुभ समय का अच्छा लाभ उठाने का निरंतर प्रयास करते रहें।

धनु राशि 

बुध का गोचर आपकी ही राशि में यानी आपके लग्न भाव में हुआ है, ऐसे में आपको धन हानि होने की संभावना रहेगी। आपका मन उदास रहेगा और अधिक तनाव के चलते आपकी सेहत में भी निरंतर गिरावट दर्ज की जाएगी। आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार के निवेश को करते हुए पहले सही से जांच और विचार कर लें अन्यथा हानि संभव है।

मकर राशि 

बुध देव का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में हुआ है, जिससे आपको सावधानी पूर्वक चलने की सलाह दी जाती है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आप किसी भी कार्य को अधूरा न छोड़े अन्यथा आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको लेकर गलत धारणा बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर अपनी महिला सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करें अन्यथा आपकी छवि पर इसका बुरा असर पड़ेगा।

इन जगहों पर अपने चमत्कारों से भगवान हनुमान लोगों को करते हैं हैरान !

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों के एकादश भाव में बुध ग्रह का गोचर हुआ है, जिससे आपका लाभ भाव सक्रिय हुआ है। ऐसे में आपको इस गोचर का सबसे अधिक सकारात्मक फल मिलेगा। अगर आपको आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ रहा था तो इस समय धन लाभ होने से इस परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। आप खुद को किसी भी कार्य को करने और हर समस्या का समाधान करने में सक्षम महसूस करेंगे।

मीन राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में हुआ है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकेगी। आप किसी भी निर्णय को लेने में अब पूरी तरह सक्षम होंगे। व्यावसायिक जातकों को अपनी रणनीति पर काम करने का अवसर मिलेगा। आप स्वंय किसी ऐसे कार्य को पूरा कर सकेंगे जो पिछले कई समय से बीच में ही अटका हुआ था।