बृहस्पति मीन राशि में मार्गी (24 नवंबर, 2022): शुभ और अशुभ कैसा होगा आपकी राशि पर प्रभाव, जानें।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति को सौरमंडल का दूसरा सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता है। सभी नौ ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह होने के नाते गुरु ग्रह का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। बृहस्पति को ज्ञान, प्रसिद्धि, ध्यान और धन-समृद्धि का कारक माना जाता है। किसी की कुंडली में इनकी शुभ स्थिति जातक को रातोंरात धन-धान्य से पूर्ण बना सकती है।  

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बृहस्पति ग्रह, राशिचक्र की 12 राशियों में से अंतिम राशि और जल तत्व की तीन राशियों में से एक मीन राशि के अधिपति देव है। हालांकि, नेपच्यून को भी मीन राशि का आधिपत्य प्राप्त है। इस तरह, गुरु ग्रह के अपनी ही राशि में मार्गी होने से लोगों को बेहतर परिणामों की प्राप्ति हो सकती है, और कार्य भी आसानी से पूरे होंगे। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में हम आपको बृहस्पति मीन राशि में मार्गी की तिथि, समय और सभी 12 राशियों पर इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।  

बृहस्पति मीन राशि में मार्गी: तिथि और समय 

बृहस्पति के मीन राशि में मार्गी होने से जातकों को मज़बूत आर्थिक स्थिति, करियर में सफलता, पदोन्नति की प्राप्ति और मांगलिक कार्यों जैसे शादी-विवाह आदि होने की संभावना है। यदि कोई व्यक्ति हाल ही में किये गये किसी काम के परिणाम का इंतज़ार कर रहा है तो उस कार्य का मनमुताबिक परिणाम आपको मिलेगा।  

इस साल, बृहस्पति 24 नवंबर 2022 की सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे। इस अवधि के दौरान बृहस्पति का लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा और उन्हें करियर, धन, रिलेशनशिप और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ प्रदान करेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बृहस्पति मीन राशि में मार्गी: किन राशियों को रहना होगा सावधान?

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए:

  • आर्थिक स्थिति: किसी धार्मिक तीर्थस्थल की यात्रा या काम से जुड़े मामलों की वजह से खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, आपको यात्रा के दौरान सावधान रहना होगा क्योंकि लापरवाही के कारण आपसे पैसा खो सकता है।   
  • पेशेवर जीवन: काम के सिलसिले में अचानक यात्रा पर जाने और कार्यस्थल पर नई चुनौतियों के पैदा होने के कारण आप ज्यादातर व्यस्त रहेंगे। आप काम का दबाव महसूस करेंगे। साथ ही आपको ट्रांसफर या नौकरी में बदलाव जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत के बारे में सोच रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल दें क्योंकि समय अनुकूल नहीं है। साथ ही, किसी नई पार्टनरशिप में आने से भी बचें। 
  • निजी जीवन: मेष राशि के जातकों की पार्टनर के साथ आपसी समझ की कमी के कारण बहस हो सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि मतभेदों से बचने के लिए आपको हर कदम बहुत सोच-समझकर उठाना होगा।   
  • स्वास्थ्य: आपको सर्दी-जुकाम या जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। साथ ही, परिवार के बड़ों को भी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती है। 

उपाय- मेष राशि के जातक बृहस्पति के लिए यज्ञ/हवन करें। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मिथुन

  • आर्थिक स्थिति: आपको अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती है और पारिवारिक खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इस गोचर के दौरान आप ज्यादा बचत करने में सक्षम नहीं होंगे।   
  • पेशेवर जीवन: कार्यस्थल से जुड़ी समस्याएं जैसे काम का बोझ आदि आपको परेशान कर सकती है। संभव है कि इस दौरान आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम न हो और ऐसे में आप नौकरी के बेहतर अवसरों की तलाश में कंपनी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। साथ ही, आशंका है कि आपको काम में किये गये प्रयासों के लिए सराहना न मिले जिस वजह से आप मौजूदा नौकरी से संतुष्ट न हो। इस अवधि के दौरान व्यापार में मुनाफा कम ही रहने की आशंका है इसलिए नई डील्स को करने से बचें।    
  • निजी जीवन: बृहस्पति मार्गी की अवधि के दौरान आप थोड़े घमंडी हो सकते हैं, इसके परिणामस्वरूप पार्टनर के साथ बहस में भी पड़ सकते हैं। मिथुन राशिवालों को बातचीत से समस्याओं का हल निकालने की सलाह दी जाती है।    
  • स्वास्थ्य: आपको तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित समस्याएं परेशान कर सकती है, साथ ही गले और कंधों में भी दर्द रहने की संभावना है।

उपाय- “ॐ गुरवे नमः” का जाप दिन में 21 बार करें और गुरुवार के दिन भगवान शिव के लिए तेल का दीपक जलाएं। 

धनु

  • आर्थिक स्थिति: परिवार पर ज्यादा धन खर्च होने की आशंका है। इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी जबकि आय में कमी देखन को मिल सकती है। ऐसे में, इन खर्चों को सही ढंग से न संभाल पाने की वजह से आप तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं। 
  • पेशेवर जीवन: आप मौजूदा नौकरी में अपने काम से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। आपको सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है जो आपके द्वारा की गई मेहनत और अच्छे काम को नज़रअंदाज़ करेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को बिज़नेस में नुकसान उठाना पड़ सकता है, साथ ही पार्टनर के साथ भी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। 
  • निजी जीवन: आपका निजी जीवन औसत से थोड़ा कम रहेगा। अगर आप किसी को प्रेम करते हैं तो आपका दिल टूट सकता है और आपसी तालमेल की कमी के कारण साथी के साथ बहस हो सकती है। परिवार में भी कुछ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। 
  • स्वास्थ्य: बृहस्पति के मीन राशि में मार्गी होने की अवधि के दौरान आपको खांसी-जुकाम और जोड़ों में दर्द की शिकायत रह सकती है। इसके अलावा, आपकी माता को सेहत से जुड़ी दिक्कतें हो सकती है। 

उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

बृहस्पति मीन राशि में मार्गी: किस राशि को मिलेंगे शुभ परिणाम?

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए, यह समय शानदार रहने वाला है। इस समय आपको कार्यों में सफलता, वेतन वृद्धि और ऑफिस में तरक्की मिलेगी। पार्टनर और परिवार के साथ आपका रिश्ते सामान्य और एकदम संतुलित रहेगा। ऐसे में, परिवारजनों और साथी के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाई देगा। आपको अचानक से धनलाभ होगा। सेहत भी अच्छी रहेगी लेकिन आपको जुकाम और जोड़ों में दर्द हो सकता है। 

उपाय-  दिन में 21 बार “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः बृहस्पतये नमः” का जाप करें।  

कर्क 

कर्क राशि वालों के लिए, बृहस्पति मीन राशि में मार्गी होकर आपको कार्यस्थल पर नए अवसर प्रदान करेंगे और इस दौरान आप सफलता, धन लाभ, व्यापार में वृद्धि और बचत करने में सक्षम होंगे। आपको निजी जीवन में परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही, आप पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस अवधि के दौरान कर्क राशि के लोग स्वस्थ और ऊर्जा से भरे रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृहस्पतये नमः: का जाप करें। 

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के लिए अच्छा समय आने वाला है। आपको नौकरी के नए अवसर और मौजूदा नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। इस दौरान बिज़नेस पार्टनर, सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे। व्यापार में आपको लाभ होगा और आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगा। बृहस्पति के मीन राशि में मार्गी होने की अवधि के दौरान इस राशि के कुंवारे जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं। 

उपाय- प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें। 

कुंडली में बृहस्पति को मज़बूत करने के उपाय

  • बृहस्पतिवार के दिन व्रत करें। 
  • सोने की अंगूठी में नीलम रत्न अनामिका उंगली में पहनें।   
  • गुरुवार के दिन चने या चने की दाल का दान जरूरतमंद को करें।  
  • बृहस्पतिवार के दिन पीले कपड़ें पहने और पीली रंग की चीज़ों का सेवन करें तथा पीपल के पेड़ की पूजा करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।